×

Manish Gupta Hatyakand: सामने आया अमेठी कनेक्शन, एसओजी टीम दबिश की तैयारी में

Manish Gupta Hatyakand: गोरखपुर के एक होटल में हुई कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता की हत्या के मुख्य आरोपी दरोगा जेएन सिंह की तलाश में गोरखपुर की एसओजी टीम अमेठी पहुंची है।

Surya Bhan Dwivedi
Report Surya Bhan DwivediPublished By Monika
Published on: 3 Oct 2021 4:54 PM IST
Manish Gupta Murder Case
X

मनीष गुप्ता मर्डर केस (फोटो :सोशल मीडिया ) 

Manish Gupta Hatyakand: कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता मर्डर केस (Manish Gupta Murder Case) का अमेठी कनेक्शन सामने आया है। गोरखपुर की एसओजी टीम के अमेठी पहुंचने की खबर है। एसओजी टीम (SOG Team) आरोपी के ठिकाने पर दबिश दे सकती है। फिलहाल अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

गोरखपुर के एक होटल में हुई कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता की हत्या के मुख्य आरोपी दरोगा जेएन सिंह की तलाश में गोरखपुर की एसओजी टीम अमेठी पहुंची (Gorakhpur SOG team pahunchi Amethi) है। अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली प्रभारी से मिलकर पुलिस टीम ने जानकारी हासिल करने का प्रयास किया है।

गोरखपुर की इस घटना में रामगढ़ ताल थाने के इंस्पेक्टर जेएन सिंह पर मुख्य आरोपी होने का आरोप है। आरोपी दरोगा अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के अढनपुर के नारा गांव का निवासी बताया जा रहा है। जहां उसका भव्य मकान गांव में बना हुआ है।

रविवार की सुबह मुसाफिरखाना कोतवाली पहुंची एसओजी गोरखपुर टीम ने प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा से आरोपी दरोगा के संबंध में जानकारी हासिल की। इस संबंध में अमेठी पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है। लेकिन सूत्रों की मानें तो पुलिस टीमें आरोपी दरोगा की तलाश में उसके आवास के साथ ही अन्य स्थानों पर दबिश दे सकती है।

अब तक छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया

आपको बता दें कि गोरखपुर जिले के एक होटल में मनीष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसका अंतिम संस्कार गुरुवार 30 सितंबर की सुबह कर दिया गया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक छह पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है और पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से 10 लाख रुपए अनुग्रह राशि भी दी गई। हालांकि, मनीष कुमार गुप्ता के परिजनों ने गोरखपुर पुलिस पर बड़े ही गंभीर आरोप लगाए है। आरोप है कि गोरखपुर पुलिस ने होटल में छापेमारी के दौरान पीट-पीटकर मनीष गुप्ता की हत्या कर दी। फिलहाल एसआईटी मामले की जांच कर रही है हालांकि सीबीआई जांच की संस्तुति सरकार कर चुकी है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story