×

Amethi News: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर दंगल लड़ने अमेठी आएंगी फोगाट बहनें, स्मृति ईरानी की ओर से भेजे गए निमंत्रण पत्र

Amethi News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पहल पर देश के प्रधान मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर अमेठी के कौहार स्थित सैनिक स्कूल परिसर में तीन दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया है।

Surya Bhan Dwivedi
Report Surya Bhan DwivediPublished By Monika
Published on: 15 Sept 2021 12:18 PM IST
PM Modi ka janmdin
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो : सोशल मीडिया ) 

Amethi News: देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन (PM Modi ka janmdin) पर अमेठी (Amethi ) में राष्ट्रीय कुश्ती दंगल (National Wrestling Riot) का आयोजन किया गया है। दंगल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अठारह से तेईस वर्ष के लगभग पांच सौ पहलवान प्रतिभाग करेंगे। जिसमे फोगाट बहनें (phogat sisters) सहित रवि दहिया (Ravi dahiya) ,बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) जैसे पहलवान शामिल होंगे। वही सत्रह से उन्नीस सितंबर तक चलने वाले दंगल में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ (CM Yogi Adityanath) सहित भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के कई मंत्रियों के मौजूद रहने की संभावना है।

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की पहल पर देश के प्रधान मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के अमेठी के कौहार स्थित सैनिक स्कूल परिसर में तीन दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन (kushti dangal) किया गया है। उपरोक्त ऐतिहासिक दंगल सत्रह अक्टूबर से उन्नीस अक्टूबर तक चलेगा। यह दंगल अमेठी के इतिहास में खेल के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा दंगल होगा। इस दंगल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के नामी गिरामी लगभग 500 पहलवान भाग लेंगे। राष्ट्रीय कुश्ती दंगल में अठारह से तेईस वर्ष के पहलवान भाग लेंगे। आपको बता दें अंडर -23 फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल, एवं महिला कुश्ती चैंपियनशिप तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती दंगल आयोजन केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति जूबिन इरानी की पहल पर उत्थान सेवा संस्थान कैंप कार्यालय अमेठी एवं भारतीय कुश्ती संघ नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया है। इस दंगल में जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, गोंडा के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह अध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार के कई मन्त्री एवं उपमुख्यमंत्री सहित राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहेंगी। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लगातार एक दिन पूर्व ही अमेठी पहुंच जाएंगी।

भाजपा कार्यकर्ता बांट रहे आमंत्रण पत्र

आपको बता दें कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष दुर्गेश तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी आमंत्रण पत्र (Invitation Letter) देकर लोगो को कार्यक्रम में आने का बुलावा दे रहे है। वही भारतीय जनता युवा मोर्चा (bhartiya janta yuva morcha) के जिला अध्यक्ष विषुव मिश्रा ने अमेठी, भेटुआ, भादर विकास खंडों में भाजपा कार्यकर्ताओं के यहां प्रवास करते हुए कहा कि जिले के सैनिक विद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कर स्मृति ईरानी अमेठी वासियों को स्वस्थ, संपन्न और खुशहाल बनाना चाहती हैं। प्रतियोगिता में ओलंपिक विजेता बजरंग पुनिया, रवी दहिया, गीता फोगाट जैसी खेल जगत की बड़ी हस्तियों को बुलाया गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह प्रतियोगिता देखने के लिए ग्रामीणों को घर-घर जाकर आमंत्रित करें।

जिला अधिकारी एवं एस पी ने लिया जायजा

जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने मंगलवार को रामगंज कौहार स्थित सैनिक स्कूल में प्रारंभ होने वाली तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टेंट, बैरिकेडिंग, सीटिंग प्लान, बैठने की व्यवस्था, पानी, शौचालय सहित अतिथियों व जन सामान्य को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने का मार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों के संभावित आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल के समीप हेलीपैड बनाने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोनिवि को दिए। डीएम व एसपी ने निरीक्षण के दौरान कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर समस्त तैयारियां पूर्व में ही सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुधीर रुंगटा, उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज गुरमीत सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

सीएम योगी सहित राजनीतिक हस्तियां बनेगी साक्षी

प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह के भी मौजूद रहने की संभावना है। पूरे कार्यक्रम के आयोजन पर खुद सांसद स्मृति ईरानी तीन दिनों तक अमेठी में ही रहेंगी। जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने बताया कि उक्तआयोजन के मद्देनजर सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता एवं भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं उत्थान सेवा संस्थान के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं के साथ जिला कार्यालय गौरीगंज पर भी बैठक की। बैठक के दौरान महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा बाजपेई, उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला, उपाध्यक्ष उपमा सरोज,महामंत्री सुधांशु शुक्ला,रामप्रसाद मिश्र सहित कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य आयोजन को सफल बनाना तथा ऐतिहासिक बनाना रहा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story