×

Amethi News: तेरह रुपए किलो चीनी कब मिलेगी, स्मृति के खिलाफ अमेठी में पोस्टर वार

Amethi News :दीपावली पर बधाई संदेश देने वाली होर्डिंग पर चस्पा पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

Surya Bhan Dwivedi
Report Surya Bhan DwivediPublished By Shraddha
Published on: 6 Nov 2021 3:53 PM IST (Updated on: 6 Nov 2021 4:11 PM IST)
स्मृति के खिलाफ अमेठी में पोस्टर वार
X

स्मृति के खिलाफ अमेठी में पोस्टर वार

Amethi News : केंद्रीय मंत्री के खिलाफ उनके ही संसदीय क्षेत्र अमेठी (Amethi) में पोस्टर वार शुरू हो गया है। दीपावली पर बधाई संदेश देने वाली होर्डिंग (hording) पर चस्पा पोस्टर सोशल मीडिया (social media) पर भी वायरल हो रहा है। पोस्टर में सवाल किया गया है कि तेरह रुपए किलो चीनी कब मिलेगी। इसके साथ महंगे खाद्य तेल और पेट्रो पदार्थों को लेकर व्यंग कसा गया है। पोस्टर वार राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) का चुनाव में किया गया वायदा उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। आए दिन लोग उन्हें चुनावी वायदा याद दिलाते रहते हैं। इन दिनों मुसाफिर खाना कस्बे में स्मृति ईरानी द्वारा लगवाई गई होर्डिंग में चिपकाया गया पोस्टर इलाके सहित सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि मुसाफिर खाना क्षेत्रवासियों को तेरह रुपए किलो वाली चीनी कब मिलेगी। इसके साथ डीजल पेट्रोल सरसों के तेल पर धरना प्रदर्शन करने वाली स्मृति ईरानी कहां हो अब। उपरोक्त होर्डिंग पर लगा पोस्टर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। इलाके में इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है।

दीपावली पर बधाई संदेश देने वाली होर्डिंग पर वार

दरअसल विगत लोक सभा चुनाव में खुले मंच से स्मृति ईरानी ने कहा था कि मोदी का संदेश है कि कमल का बटन दबाओ और तेरह रुपए किलो चीनी पाओ। उन्होंने बाकायदा अमेठी वासियों को विश्वास भी दिलाया था कि मोदी जो कहते हैं उसे करते हैं। आप लोग कमल का बटन दबाएंगे तो तेरह रुपए किलो चीनी पाएंगे। अमेठी की जनता ने कमल का बटन दबा कर उन्हें लोक सभा पहुचा दिया। बावजूद इसके अभी तक तेरह रुपए किलो चीनी नही मिली।

गौरतलब हो कि स्मृति के पिछले दौरे में भी कुछ कांग्रेसी नेताओं ने रामगंज कहार के पास तेरह रुपए किलो चीनी का स्टाल लगाकर उन्हें उनका चुनावी वादा याद दिलाया था। आए दिन तेरह रुपए किलो की चीनी चर्चा का विषय अमेठी में बनी रहती है। इन दिनों पोस्टर को लेकर तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shraddha

Shraddha

Next Story