×

Amethi News Today : यूपी के अमेठी में कुदरत का कहर, कच्ची दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत

Amethi News Today : यूपी के अमेठी में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब यहां तिलोई थाना क्षेत्र के एक गांव में कुदरत का कहर बरपा हुआ। बारिश के चलते यहां जर्जर कच्ची दीवार ढह गई। जिसमें पांच मासूम बच्चे दब गए।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 6 Sep 2021 4:02 PM GMT (Updated on: 7 Sep 2021 2:21 AM GMT)
wall collapsed
X

बारिश में जर्जर कच्ची दीवार ढही (फोटो- सोशल मीडिया)

Amethi News Today : उत्तर प्रदेश के अमेठी में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब यहां तिलोई थाना क्षेत्र के एक गांव में कुदरत का कहर बरपा हुआ। बारिश के चलते यहां जर्जर कच्ची दीवार ढह गई। जिसमें पांच मासूम बच्चे दब गए। ग्रामीणों ने तत्काल मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला और आनन-फानन में सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है़।

जर्जर कच्ची दीवार ढही

मिली जानकारी के अनुसार दर्दनाक घटना तिलोई थाना क्षेत्र के टोडरपुर मजरे जमुरवां गांव की है। सोमवार शाम यहां बारिश शुरु हुई थी इसी समय कुछ बच्चे कच्चे मकान के पास खेल रहे थे कि एकाएक जर्जर कच्ची दीवार ढह गई। जिसमें वंश (8) पुत्र श्यामलाल, दिव्यांशु (6) पुत्री राजेश, सत्यम (10) पुत्र शिवराज, आशीष (10) पुत्र श्यामलाल, शिवा (10) पुत्र राम बाबू मलबे में दब गए।


ग्रामीणों ने इन्हें फौरन मलबे से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने वंश पुत्र श्यामलाल, दिव्यांशु पुत्री राजेश और सत्यम पुत्र शिवराज को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो घायल का सीएचसी में इलाज चल रहा था इसमें से गंभीर अवस्था में घायल एक को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर किया गया है़।

आपको बता दें कि जिला अधिकारी अरुण कुमार वा पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा घायलों को तत्काल जिला अस्पताल रायबरेली व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में भर्ती कराया। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ हैं।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story