TRENDING TAGS :
Amethi News: जगदीशपुर की एक बेटी ने राज्यमंत्री पर लगाया हत्या का आरोप, BJP की बढ़ी मुसीबत
Amethi News: राज्यमंत्री सुरेश पासी पर गंभीर आरोप लगे हैं। अमेठी के जगदीशपुर की एक बेटी ने राज्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि उसके पिता की मौत के जिम्मेदार सुरेश पासी हैं।
Amethi News: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में जहां बीजेपी पुनः सत्ता पर काबिज होने के लिए एक-एक सीट जीतने के लिए मंथन कर रही है। वहीं, राज्यमंत्री सुरेश पासी (Minister of State Suresh Passi) पर गंभीर आरोप लगे हैं।
अमेठी के जगदीशपुर (Jagdishpur of Amethi) की एक बेटी ने राज्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि उसके पिता की मौत के जिम्मेदार सुरेश पासी हैं। राज्यमंत्री सुरेश पासी (Minister of State Suresh Passi) जगदीशपुर सीट (Jagdishpur Seat of Amethi) से भाजपा (BJP) के टिकट पर मैदान में हैं। ऐसे समय में यह आरोप उनके चुनाव को प्रभावित कर सकता है।
विधानसभा क्षेत्र की एक बेटी ने मंत्री के ऊपर लगाया हत्या का लगाया
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) के संसदीय क्षेत्र अमेठी (Parliamentary Constituency Amethi) में उनकी पार्टी के विधायक प्रत्याशी ही मुसीबत का सबब बन गए है। योगी सरकार (Yogi Government) में मंत्री रहे सुरेश पासी (Minister of State Suresh Passi) पर उनके ही विधानसभा क्षेत्र की एक बेटी ने मंत्री के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है।
इसके पूर्व भी राज्य मंत्री के ऊपर तमाम आरोप लग चुके है। टिकट मिलने पर भी लोगों ने इनका विरोध सोशल मीडिया से लेकर गांव के गलियारों तक हुआ था। लोगों का आरोप है कि राज्य मंत्री ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में दलित उत्पीड़न के केश सामान्य वर्ग के लोगों के ऊपर मुकदमे दर्ज कराने के आरोप है।
वहीं, मृतक की बेटी वंदना तिवारी ने मीडिया को बताया कि मेरे पिता पर जो ब्लेम लगा था उसकी जानकारी लेने आए सुरेश पासी (Minister of State Suresh Passi) जोकि नेता हैं उसने मेरे पिता पर महिला उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। जो पूर्णतः गलत था। बदले की भावना से सुरेश पासी (Minister of State Suresh Passi) ने मेरे पिता पर यह ब्लेम लगाया जिससे आहत होकर मेरे पिता की मृत्यु भी हो गई।
जगदीशपुर विधानसभा में पांच साल पहले सुरेश पासी को चुना जनप्रतिनिधि
पूरे मामले में समाजसेवी धनंजय सिंह (Social worker Dhananjay Singh) ने बताया कि जगदीशपुर विधानसभा (jagdishpur assembly) में पांच साल पहले सुरेश पासी (Minister of State Suresh Passi) को अपना जनप्रतिनिधि चुना था, मंत्री भी बन गये। लेकिन मंत्री द्वारा सम्मानित लोगों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया गया।
कल ही मुझे पता चला कि राम अवध तिवारी जो की यहां के माने-जाने और सम्मानित शख्सियत थे। मंत्री अपने विशेष रिश्तेदारों के लिए एक खड़ंजा बनवा रहे थे जिसके बीच में पंडित राम अवध तिवारी का बाग आ रहा था। जब उन्होंने मना किया की यह हमारी खाते-खतौनी की जमीन है। जिस पर मंत्री ने उनके ऊपर 376 का मुकदमा पंजीकृत करा दिया। जिसके फल स्वरुप एक सम्मानित व्यक्ति की मौत हो गई।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।