TRENDING TAGS :
Amethi News: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन सड़क की बदहाली देख भड़के लोग, आनन फानन में शुरू हुआ काम
Amethi News: अमेठी में मूर्ति विसर्जन को लेकर लोग घाट पर पहुंचे। जहां सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क, यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल था।
Amethi News: अमेठी में योगी सरकार आने के बाद से विकास के बड़े-बड़े दावे हुए हैं। लोगों को मंचों से बताया गया कि 70 वर्षों में अमेठी में जो नही हुआ उसे 7 सालों में किया गया। लेकिन इन दावों की हकीकत आज यहां के लोगों ने अपनी आंखों से तब देखी जब मूर्ति विसर्जन को लेकर लोग घाट पर पहुंचे। जहां सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क, यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल था। इन अव्यवस्थाओं को देखकर दुर्गापूजा समिति के लोग नाराज हुए तो प्रशासनिक अधिकारी उसे व्यवस्थित करने पहुंचे।
आपको बता दें कि अमेठी में दुर्गापूजा के त्योहार के बाद अब मूर्तियों को घाटों पर विसर्जित किया जाना है़। इस बीच मुसाफिरखाना-इसौली रोड पर स्थित गोमती घाट पर मूर्ति विसर्जित होनी है़। जहां की सड़कें खस्ताहाल और बारिश के पानी में डूबी हैं।
सड़कों की मरम्मत
जिसे अब एडीएम सुशील प्रताप सिंह व एएसपी विनोद कुमार पांडेय और एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी व सीओ मनोज कुमार यादव ठीक कराने पहुंचे हैं। जेसीबी से सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है़।
वहीं केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि प्रशासन से हम लोगों ने कई बार आग्रह किया लेकिन प्रशासन ने न तो सड़क पर ध्यान दिया, न घाट पर और न ही बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था की। विसर्जन घाट पर साफ-सफाई भी ठीक से नहीं की गई है न ही समुचित प्रकाश व्यवस्था ही है।
अलबत्ता पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल किसी अप्रिय स्थिति को टालने के लिए जरूर तैनात है। अधिकारी कह रहे हैं हम व्यवस्थित करा लेंगे। उन्होंने कहा हमारा मानना है़ कि अगर पहले से व्यवस्थित रहता तो मूर्ति विसर्जन का जो कार्य है़, वो समय से चलता रहता।
वहीं एडीएम ने बताया कि सड़क से संबंधित कुछ इशू थे उसका निदान कराया जा रहा है़। केंद्रीय दुर्गापूजा के अध्यक्ष आदि से बात की गई है़ सबके सहयोग से दुर्गा प्रतिमाओं का सकुशल विसर्जन कराया जाएगा।