×

UP Election 2022: अमेठी में स्मृति ईरानी का सपा पर हमला, बोली- गुंडे पनपेंगे तो किसकी बेटी का आंचल खींचेंगे

Amethi News: अमेठी में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि राजा साहब कह रहे है कि कुछ सपाई यहां गुंडा गर्दी करना चाहते है। आप मुझे बताओ अगर गुंडे यहां पनपेगें तो किसकी बेटी का आंचल खींचेंगे, किसकी बहू को परेशान करेंगे, किसके घर की मां का अपमान करेंगे बताओ।

Surya Bhan Dwivedi
Report Surya Bhan DwivediPublished By Deepak Kumar
Published on: 25 Feb 2022 10:08 PM IST
UP Election 2022 Union Minister Smriti Irani Attacks on Samajwadi Party in Amethi
X

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल तस्वीर)

Amethi News: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) लगा तार कैंपेन में जुटी हुई है। कल पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जनसभा में जहां उन्होंने मंच साझा किया तो वहीं, आज तिलोई गौरीगंज (Tiloi Gauriganj) और जगदीशपुर (jagdishpur) में उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों के लिए जनसभा की। उन्होंने तिलोई की जनसभा में कहा कि सात वर्षों में इतना काम किया है जिसको यहां की जनता स्वयं मानती है। स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने आगे कहा कि राजा साहब कह रहे है कि कुछ सपाई यहां गुंडा गर्दी करना चाहते है। आप मुझे बताओ अगर गुंडे यहां पनपेगें तो किसकी बेटी का आंचल खींचेंगे, किसकी बहू को परेशान करेंगे, किसके घर की मां का अपमान करेंगे बताओ।

स्मृति ईरानी ने सपा प्रमुख पर बोला हमला

स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने सपा प्रमुख पर हमला करते कहा कि अखिलेश (SP Chief Akhilesh Yadav) आए क्या, आया कौन मैं। जब मौत मंडरा रही थी तब कौन आया मैं और राजा मयंकेश्वेर। तो वोट किसी और को क्यों। मुफ्त का अनाज किसको मिला, मुफ्त का टीका किसको मिला, मोदी ने दिया। मेडिकल कॉलेज मोदी ने दिया। राशन मोदी नें दिया, कोरोना टीका मोदी ने दिया। कायाकल्प मोदी ने दिया। बस अड्डा यह सब मोदी ने दिया तो बटन किसका दबाओगे। गुंडों का बोरिया-बिस्तर बांध किसने भगाया। तो 27 तारीख को बटन कौन सा दबेगा।

बीजेपी सरकार बनी तो हर मेधावी छात्राओं को देंगे फ्री स्कूटी

केंद्रीय मंत्री (Union Minister Smriti Irani) ने दावा किया कि प्रदेश में बीजेपी (BJP) की एक बार फिर से सरकार बनने जा रही है। यही नहीं उन्होंने मेधावी छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने बात कही। स्मृति (Union Minister Smriti Irani) ने कहा कि मैं आप सब लोगों को भरोसा दिलाना चाहती हूं कि बीजेपी सरकार (BJP Government) बनाने जा रही हैं और एक बार हमारी सरकार बन गई तो हम सभी मेधावी छात्राओं को फ्री में स्कूटी देंगे। इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने गौरीगंज में स्कूटी चला कर भाजपा प्रत्याशी चंद प्रकाश मिश्र मटियारी (BJP candidate Chand Prakash Mishra Matiyari) के लिए वोट मांगा।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story