×

UP Politics: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला, कहा- अमेठी वासियों को कुछ हुआ तो ईंट से ईंट बजा दूंगी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को नवोदय विद्यालय परिसर में राहुल गांधी पर जम कर हमला बोला। आगे उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि जितना काम मैंने 7 साल में किया है यदि राहुल गांधी ने अमेठी में कुछ विकास किया हो तो आ कर जवाब दें

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 25 Dec 2021 10:23 PM IST
UP Politics: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला, कहा- अमेठी वासियों को कुछ हुआ तो ईंट से ईंट बजा दूंगी
X
राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

UP Politics: केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने आज अमेठी में कांग्रेस (Congress) को भरे मंच से खुली चुनौती दी। आज स्मृति ईरानी ने बहुत ही आक्रमक रूप से राहुल गांधी पर हमला किया। उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व भाई बहन की जोड़ी आई थी, वह जोड़ी है कि नहीं, मैं नहीं जानती। लेकिन इतना कहूंगी कि जोड़ने का काम किसी ने किया है तो भारतीय जनता पार्टी ने किया है। उन्होंने राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा कि अमेठी वासियों का बाल भी बांका हुआ तो ईंट से ईंट बजा दूंगी।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को नवोदय विद्यालय परिसर में राहुल गांधी पर जम कर हमला बोला। आगे उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि जितना काम मैंने 7 साल में किया है यदि राहुल गांधी ने अमेठी में कुछ विकास किया हो तो आ कर जवाब दें। स्मृति ने वहां मौजूद भीड़ से पूछा कि जो लोग कहते हैं कि मैं हिंदुस्तान के लिए प्राण दे दूंगा आज उनसे मैं पूछना चाहती हूं कि जिस के खानदान ने 50 साल तक राज किया वह अमेठी को एक खाद की रैक तक नहीं दिला पाया। उन्होंने कहा कि यदि मेरी आवाज उन तक जाए तो वह जान लें कि भारतीय जनता पार्टी ने अमेठी में खाद की रैक और कृषि विज्ञान केंद्र सहित तमाम काम किए हैं।

स्मृति ईरानी (फोटो:सोशल मीडिया)

स्मृति ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ दिन पहले आए उन्होंने कहा था कि 2 दिन के लिए आ रहे हैं। वह ढाई घंटा में ही चले गए और आए भी तो अमेठी में लोग इकट्ठा नहीं कर पाए, किसी को छत्तीसगढ़ से लाए किसी को अन्य जगह से लाए। उन्होंने कहा कि जो लोग 50 साल तक राज किए वह 50 लोग नहीं एकत्र कर पाए। जो लोग आए भी बाहर से आए, वह अमेठी वालों के साथ धक्का-मुक्की कर रहे थे। राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा कि कि वह अपनी राजनीति करें लेकिन किसी भी अमेठी वासी का बाल भी बांका हुआ तो मैं ईट का जवाब पत्थर से दूंगी।

उन्होंने राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा कि कोई हिंदू गंगा में स्नान करने वाले व्यक्ति के ऊपर कटाक्ष नहीं करता है। स्मृति ईरानी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है तब से अमेठी में विकास ही विकास हो रहा है जो विकास गांधी परिवार ने विगत 70 सालों में नहीं किया वह 7 सालों में हो गया है।


Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story