TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Anna Mahotsav: ट्विटर पर दिन भर छाया रहा अन्न महोत्सव, #धन्यवाद_मोदीजी टॉप ट्रेंड में

Anna Mahotsav: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने भी #धन्यवादमोदीजी के साथ पीएम के मार्गदर्शन के लिए आभार जताया।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Dharmendra Singh
Published on: 6 Aug 2021 12:15 AM IST
Narendra Modi
X

एक कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

Anna Mahotsav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने भी #धन्यवादमोदीजी के साथ पीएम के मार्गदर्शन के लिए आभार जताया। @myogioffice ने ट्विटर पर लिखा " पीएमजीकेवाई विश्व का सबसे बड़ा अन्न वितरण अभियान है।

अयोध्या में राशन वितरण के मुख्य कार्यक्रम के प्रारंभ के साथ ही ट्विटर पर सहज भाव के लोगों ने अपनी बात कहनी शुरू की। देखते ही देखते #धन्यवाद_मोदीजी टॉप ट्रेंड में आ गया। खबर लिखे जाने तक 45 हजार से अधिक लोगों ने इस हैशटैग के साथ मोदी-योगी की लोककल्याकारी नीतियों की सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी के विजन का प्रतिफल है कि सदी की सबसे बड़ी महामारी की प्रथम लहर में अप्रैल, 2020 से नवंबर, 2020 तक व दूसरी लहर में मई, 2021 से नवंबर, 2021 तक इस योजना के तहत निःशुल्क अन्न वितरण हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश में आदरणीय प्रधानमंत्री का विजन 'सबको राशन, सबको पोषण' साकार हो रहा है। जनकल्याण के लिए प्रारंभ की गई 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के लिए #धन्यवादमोदीजी।

गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत यूपी में चार करोड़ लोगों को राशन वितरित हुआ तो ट्विटर पर #धन्यवाद_मोदीजी गूंजता रहा। करीब 5 घंटे तक यह हैशटैग ट्विटर इंडिया की टॉप ट्रेंडिंग में रहा। लोगों ने ट्वीट कर योगी सरकार के कोविड प्रबंधन की तारीफ की तो पीएम मोदी के नेतृत्व में जारी विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए सराहना भी की।
एक अन्य ट्वीट में योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने लिखा "कोरोना के विरुद्ध आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन तथा सीएम योगी महाराज के नेतृत्व में समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद हर तबके तक शासन की प्रत्येक सुविधा पहुंचाने तथा जीवन व जीविका दोनों की सुरक्षा हेतु संतुलित व्यवस्था बनाई गई। पीएम मोदी तथा सीएम योगी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में यूपी सरकार जनकल्याण के लिए कृतसंकल्पित है। बिना भेदभाव के 'पीएमजीकेवाई' के तहत हर जाति, धर्म, पंथ व मजहब के राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन प्रदान किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दीपावली तक 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के तहत निःशुल्क राशन प्रदान किया जाता रहेगा। उत्तर प्रदेश द्वारा सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान को और तेज गति से आगे बढ़ाने के प्रति विश्वास जताते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश लगभग सवा पांच करोड़ टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बन गया है। उन्होंने यह भरोसा भी जताया कि प्रदेश में मास्क, दो गज की दूरी के नियम में ढील नहीं दी जाएगी।
उन्होंने इस योजना के पांच लाभार्थियों, वाराणसी की बदामी, जनपद कुशीनगर की अमलावती, जनपद झांसी के पंकज सहगल, सुल्तानपुर की बबिता यादव तथा जनपद सहारनपुर की कमलेश से संवाद भी किया।




\
Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story