×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ayodhya News : 10 जुलाई को होगा ब्लाक प्रमुख का चुनाव, सरगर्मी बढ़ी, आरक्षण सूची जारी

Ayodhya News :चुनाव आयोग ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव तिथि घोषित कर दी है। 10 जुलाई को सरकार ब्लॉक प्रमुख का चुनाव करा देगी।

NathBux Singh
Report NathBux SinghPublished By Shraddha
Published on: 7 July 2021 9:49 AM IST (Updated on: 7 July 2021 10:03 AM IST)
10 जुलाई को होगा ब्लाक प्रमुख का चुनाव
X

10 जुलाई को होगा ब्लाक प्रमुख का चुनाव (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Ayodhya News : चुनाव आयोग (Election commission) ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block Head Election) की तिथि घोषित कर दिया है। 10 जुलाई को सरकार ब्लॉक प्रमुख का चुनाव करा देगी। अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। जिले में 11 क्षेत्र पंचायतों का बढ़ा कार्यकाल 17 सितम्बर को खत्म हो रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बड़ी सफलता मिलने के बाद ब्लाक प्रमुख चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ब्लाक प्रमुख चुनाव की तैयारियां की समीक्षा बैठक आज हुई। सपा, बसपा, रालोद और कांग्रेस में इस पद को लेकर अब तक प्रत्याशी तक ढूंढे नहीं मिले हैं। ऐसे में ब्लाक प्रमुख पदों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

अब प्रदेश नेतृत्व इनमें से एक-एक नाम घोषित कर देगा। उन्हीं चुनिंदा प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाया जाएगा। इसी के साथ अयोध्या जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के एक दिन पहले सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आये थे और पार्टी पदाधिकारियों से चुनावों के बाबत फीडबैक लिया था। उन्होंने कहा था कि पार्टी सभी जिला पंचायत अध्यक्षों और सभी ब्लाक प्रमुखों का चुनाव जीतेगी।

अधिसूचना में बताया गया है कि 8 जुलाई को नामांकन तथा जाँच होगी, 9 जुलाई को नामांकन वापसी तथा दस जुलाई को 11 बजे से तीन बजे तक मतदान होगा। उसके बाद मतगणना होगी। चुनाव आयोग के अधिसूचना जारी करते ही चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में गर्मी आ गई है। आज भी उन्होंने ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों के चयन के बारे में जिले के वरिष्ठ सांसद विधायक पार्टी के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया।

भाजपा ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों के नामों की करेगी घोषणा

10 जुलाई को ब्लाक प्रमुख का चुनाव होना है। जिसका नामांकन 8 जुलाई को ही होगा। अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है। खबर आ रही है कि आज शाम तक बीजेपी ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर आज अहम बैठक होने वाली है। शाम तक सभी जिलों को प्रत्याशियों के नाम भेज दिए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी की जिला कमेटी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेंगी। संभावित प्रत्याशियों ने टिकट के लिए गणेश परिक्रमा महीनों से शुरू कर दी है।

इसके पहले जिला कमेटियों द्वारा दो-तीन प्रत्याशियों के पैनल बनाकर प्रदेश कार्यालय को भेजे गए थे। जिसमें से प्रदेश कार्यालय को एक नाम चयनित करना था। यह भी बताया गया कि अधिकांश जिलों में मात्र एक या दो प्रत्याशियों के नाम प्रदेश कार्यालय को गए हैं। बताया गया कि मंगलवार की शाम तक प्रदेश कार्यालय की तरफ से भाजपा ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी की सूची जिला पार्टी कार्यालयों को भेज देगी। जहां पर जिला कमेटी पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।

सपा ने घोषित किए ब्लाक प्रमुख प्रत्यासी

अयोध्या के माया बाजार ब्लाक प्रमुख के लिए धर्मवीर वर्मा, तारुन ब्लाक के लिए श्रीमती राजकुमारी वर्मा, बीकापुर ब्लाक के लिए अशोक कुमार यादव हटिंगटनगंज के लिए पूर्व राज्यमंत्री आनंदसेन यादव के पुत्र अंकुर सेन यादव को चुना गया है।

ब्लॉक प्रमुख पद की आरक्षण सूची

अयोध्या के जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज झा ने जारी की ब्लॉक प्रमुख पद के लिए आरक्षण की सूची :-

  • मसौधा - अनारक्षित
  • पूरा बाजार -महिला
  • सोहावल -अनुसूचित जाति
  • मया बाजार - अनारक्षित
  • बीकापुर- पिछड़ा वर्ग
  • तारुन - पिछड़ा वर्ग महिला
  • हैरिंगटनगंज - अनारक्षित
  • अमानीगंज - अनुसूचित महिला
  • मिल्कीपुर - महिला
  • रुदौली - अनारक्षित
  • मवई - अनारक्षित


\
Shraddha

Shraddha

Next Story