×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ayodhya News: कुमारगंज कृषि विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण पदों को रेवड़ियों की तरह बांटा गया

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में अनियमितताओं का जमकर बोलबाला है।

NathBux Singh
Published on: 19 July 2021 11:24 PM IST
Acharya Narendra Dev Agricultural and Technological University
X

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में अनियमितताओं का जमकर बोलबाला है। यहां कुलाधिपति के आदेश निर्देश को भी हवा में उड़ाते हुए विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण पदों को रेवड़ियों की तरह चहेतों को बांट दिए गए हैं। हालांकि मामले को लेकर विश्वविद्यालय में चर्चाओं के साथ-साथ शिकायतों का दौर भी शुरू हो गया है। बताते चलें कि कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन महाविद्यालय सहित अन्य महाविद्यालय के अधिष्ठाता का प्रभार वरिष्ठता क्रम में संबंधित प्राध्यापकों को प्रदान किया जाता था। लेकिन पशु चिकित्सा और पशु पालन महाविद्यालय में अधिष्ठाता पद को लेकर विवाद छिड़ गया था।

महाविद्यालय के अधिष्ठाता रहे डॉ. हरनाम सिंह के सेवानिवृत्ति होने के पूर्व 13 फरवरी, 2020 को राजभवन से जारी आदेश के क्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. पीके सिंह ने बीते 24 जून, 2020 को एक आदेश पारित किया कि डॉ. हरनाम सिंह अधिष्ठाता पद का प्रभार विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन एवं परिवीक्षण को हस्तांतरित कर दें। इस बीच अधिष्ठाता पद दिए जाने में वरिष्ठता को नजरअंदाज कर मनमाने ढंग से प्रभार दिए जाने की शिकायत पशुपालन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. वीके सिंह ने कुलाधिपति तक से कर डाली थी।

मामले में पेंच फंसता देख मात्र 1 माह बाद विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर एके सिंह द्वारा दूसरा महिमामंडित आदेश जारी किया गया। जिसमें डॉ. आरके जोशी प्राध्यापक एवं अध्यक्ष वेटरनरी माइक्रोबायोलॉजी पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय स्वच्छ एवं कुशल प्रशासन की प्रतिभा के दृष्टिगत विश्वविद्यालय हित में अधिष्ठाता पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय (वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सहित) नामित कर दिया गया। इसके बाद अधिष्ठाता सहित विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन एवं परिवीक्षण का प्रभाव डॉ. आरके जोशी के पास रहा।

मामले में सबसे महत्वपूर्ण तथ्य तो यह है कि विश्वविद्यालय के कुलपति रहे प्रो. अख्तर हसीब ने पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय ने डॉक्टर आरके जोशी के कार्यों से नाराज होकर उनकी सेवा पुस्तिका को लाल करते हुए उन्हें कई दंड भी दे दिए थे। जिसका परिणाम रहा कि बीते 7 अगस्त को उन्हें पशुपालन महाविद्यालय के अधिष्ठाता का प्रभार दिए जाने संबंधी आदेश में खूब महिमामंडित करते हुए स्वच्छ छवि एवं कुशल प्रशासक की प्रतिभा से अलंकृत किया गया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह के आदेशों निर्देशों की अवहेलना करने के चलते अभी बीते 29 जून, 2021 को कुलपति के निजी सचिव डॉ. जसवंत द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देश के क्रम में चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर आरके जोशी से विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन एवं परिवीक्षण का प्रभार छीने जाने संबंधी आदेश जारी किया गया था। उनसे विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण पद छीने जाने के बाद विश्वविद्यालय कर्मियों में खुशी की लहर भी दौड़ गई थी। यही नहीं इसके अलावा विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय में भी अधिष्ठाता के महत्वपूर्ण पद पर अनियमितताओं की कृपा बरकरार है। जिसके चलते विश्वविद्यालय के कुलपति की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं।



\
Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story