×

Ayodhya Accident News: भैयादूज के दिन दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Ayodhya Accident News: रेलवे क्रासिंग पार करते समय इंजन की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

NathBux Singh
Published on: 6 Nov 2021 7:13 PM IST
rail haadsa
X

हादसे के बाद लोगों की भीड़ (फोटो-न्यूजट्रैक)

Ayodhya Accident News: आज शनिवार को रेलवे क्रासिंग (railway crossing) पार करते समय इंजन की चपेट में आकर रिश्तेदारी में जा रहे एक ही परिवार के चार लोगों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत (ek hi parivaar ke char logon ki maut) हो गईl जबकि इस दुर्घटना में घायल सात साल के बालक की घटना की दो घंटे बाद इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गईl

अलनाभारी व विल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन (Vilwarighat Railway Station) के बीच मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर यह दुर्घटना हुई। जिले के थाना महाराजगंज के गांव रामपुर पुआरी के रामचंद्र निषाद 42, उनकी पत्नी विमला 40, पुत्र गणेश 03 व बालकृष्ण 07 बाइक से रिश्तेदारी के लिए निकले थेl यह परिवार अलनाभारी व विल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन (Vilwarighat Railway Station) के बीच मानव रहित रेलवे क्रासिंग (railway crossing) पर जैसे ही पहुंचा उसी समय गुजर रही इंजन की चपेट में बाइक आ गईl घटना में तीन लोगों की मौके पर तथा एक बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई। दुर्घटना का शिकार निषाद परिवार बहुत ही गरीब हैंl पीड़ित परिवार को सहायता देने के लिए अधिकारियों को इस प्रकरण की जानकारी दी गई हैl इस घटना को सुनकर पूरे गांव सहित आसपास के लोगों में गहरा दुख बना हुआ हैl

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के खेमा सराय निवासी 27 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि बीती शुक्रवार की रात गांव निवासी युवक एक व्यक्ति की बाइक लेकर घर से निकला था। शनिवार को गांव के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव तथा पास में ही मोटरसाइकिल पड़ी मिली। सुबह सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने पंचनामा करवा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अभी प्रथम दृष्टया युवक की बाईक से गिरकर हुई मौत का मामला मान रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। सीओ सत्येन्द्र त्रिपाठी व कोतवाल श्याम सुंदर पांडेय ने यह जानकारी दी।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story