×

Ayodhya Deepotsav 2021: अयोध्या में जलेंगे साढ़े सात लाख दीपक, योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर होगा भव्य आयोजन

Ayodhya Deepotsav 2021 : यूपी में योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने आगामी 03 नवम्बर को होने वाले अयोध्या के पंचम दीपोत्सव में साढ़े सात लाख दीपक जलाने की तैयारी करने हेतु सभी को अह्वान किया।

NathBux Singh
Report NathBux SinghPublished By Vidushi Mishra
Published on: 19 Sept 2021 8:06 PM IST
UP CM Yogi Adityanath Ayodhya
X

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या राम मंदिर में रामलला के दर्शन-अर्चना करते हुए

Ayodhya : वर्तमान सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वार द्वारा पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन के अवसर पर अपने 1 घण्टे के भाषण में व्यापक जिक्र करते हुए कहा आगामी 03 नवम्बर को होने वाले अयोध्या के पंचम दीपोत्सव में साढ़े सात लाख दीपक जलाने की तैयारी करने हेतु सभी को अह्वान किया तथा कहा इससे कुम्हार भाईयो को और रोजगार मिलेगा एवं आर्थिक विकास होगा।

मुख्यमंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ, प्रयागराज में दिव्य एवं भव्य कुंभ का आयोजन तीन विश्व कीर्तिमान स्थापित, काशी विश्वनाथ धाम का विकास, अविरल और निर्मल गंगा के प्रति जन जागरूकता के लिए देश में पहली बार गंगा यात्रा का आयोजन, वाराणसी में भव्य देव दीपावली का आयोजन, मथुरा में भव्य कृष्णोत्सव एवं बरसाना में भव्य रंगोत्सव का आयोजन, ब्रज तीर्थ विकास परिषद, विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद, श्री चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद एवं नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की स्थापना, वाराणसी में क्रूज सेवा का संचालन, बौद्ध सर्किट, रामायण सर्किट, महाभारत सर्किट, शक्तिपीठ सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, जैन एवं सूफी सर्किट में पर्यटन सुविधाओं का विकास, कैलाश मानसरोवर यात्रा हेतु अनुदान राशि में वृद्धि, उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन, चैरी चैरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन, अयोध्या के भव्य दीपोत्सव ने बनाया विश्व कीर्तिमान।

8 एयरपोर्ट संचालित, 13 अन्य एयरपोर्ट एवं 7 हवाईपट्टी का विकास, 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण, 297 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य प्रगति पर, 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण, 91 किमी लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का कार्य प्रगति पर, बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे को मंजूरी, 14,471 किमी सड़कों का चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण, 3,49,274 किमी सड़कों का गड्ढामुक्तिकरण तथा 15,246 किमी नई सड़कों व 925 छोटे-बड़े पुलों का निर्माण, 124 दीर्घ सेतु, 54 रेल उपरिगामी सेतओु का अप्रोच मार्ग पूर्ण एवं 355 लघु सेतओु का निर्माण प्रगति पर, तहसील मुख्यालय एवं विकास खण्ड मुख्यालयों को 2 लेन सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य प्रगति पर, प्रदेश से जुड़ने वाले अन्य प्रदेशों/देशों की सीमाओं तक जाने वाली 82 सड़कों हेतु रू0 1759 करोड़ की लागत से 929 किमी लम्बाई में कार्य प्रगति पर, 10 शहरों नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज एवं झांसी में मेट्रो रेल परियोजना, नोएडा में एशिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी, इंवेस्टर्स समिट में रू0 4.98 लाख करोड़ के डव्न् हस्ताक्षरित रू0 3 लाख करोड़ की परियोजना प्रारंभ, कोरोना कालखण्ड में रू 56 हजार करोड़ के विदेशी निवेश प्राप्त, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 7007 किमी सड़क का निर्माण।


हर गाॅव, हर मजरे, हर घर तक बिजली पहुंची, जिला मुख्यालयो को 24 घण्टे तहसील मुख्यालयो को 22 घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्रो में 18-20 घ्ण्टे बिजली आपूर्ति, सौभाग्य योजना के अन्तर्गत 1 करोड़ 41 लाख घरो को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, विद्युत उत्पादन क्षमता 28422 मेगावाट हुई जो पूर्व से 6 हजार मेगावाट से अधिक है, 8262 मेगावाट उतपादन क्षमता की विभिन्न परियोजनाएं अन्तिम चरण में, उजाला योजना में 2 करोड़ 60 लाख 81 हजार एलईडी का वितरण, किसानो और गरीबो को सस्ती बिजली देने के लिए 12,500 करोड़ रू0 की सलाना सब्सिडी, ट्रांसफाॅर्मर खराब होने पर ग्रामीण क्षेत्र में 48 घण्टे तथा शहरी क्षेत्र में 24 घण्टे में मरम्मत/नये ट्रांसफाॅर्मर की स्थापना, बुंदेलखण्ड में किसानो को बिजली बिल के फिक्स चार्ज में 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत की छूट, नई सौर ऊर्जा नीति के अन्तर्गत 1535 मेगावाट के 7500 करोड़ रू0 के प्रस्ताव स्वीकृत सौर ऊर्जा उत्पादन अब बढ़कर 1350 मेगावाॅट हुआ।

2.61 करोड़ शौचालयो का निर्माण 10 करोड़ लोग लाभान्वित, 58,758 सामुदायिक शौचालयो का निर्माण, महिलाओ एवं बालिकाओं के लिए 4,500 पिंक टाॅयलेट निर्मित।

टोक्यो आॅलम्पिक में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियो का सम्मान कुल 42 करोड़ रू0 सम्मान राशि के रूप में दिये गये, खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुश्ती एवं बैडमिंटन को गोद लेकर आगे बढ़ाया जायेगा, खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो को लक्ष्मण पुरस्कार एवं रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार, मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स एवं आई0सी0सी0 महिला क्रिकेट वल्र्डकफ में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियो को नगद पुरस्कार, खेल किट हेतु धनराशि 1000 रू0 से बढ़ाकर 2500 रू0 की गई, खेलो इण्डिया योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में खेल अवस्थपना का विकास।

इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड 2020 में यूपी को प्रथम पुरस्कार, प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम स्थान, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना में अग्रणी, स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय निर्माण में प्रथम, ''पीएम किसान सम्मान निधि'' योजना लागू करने में प्रथम, पीएम स्वनिधि योजना में 8 लाख 80 हजार स्ट्रीट वेन्डर्स लाभान्वित, 39.42 करोड़ पौधारोपण, सौभाग्य योजना में विद्युत कनेक्शन देने में प्रथम, गन्ना, चीनी, गेहूं, आलू, हरी मटर, आम, आंवला और दुग्ध उत्पादन में प्रथम, उत्तर प्रदेश बना देश में दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था प्रति व्यक्ति आय हुई दोगुनी, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैकिंग में देश में दूसरा स्थान, नौकरी एवं रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता, बेरोजगारी की दर जो वर्ष 2017 में 17.5 प्रतिशत थी वह मार्च 2021 में घटकर 4.1 प्रतिशत रह गई के बारे में विस्तार से बताया।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story