TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ayodhya Crime News: सपा नेता जगजीवन प्रसाद के भतीजे जमीन कब्जाने में फंसे, दर्ज हुई एफआईआर

Ayodhya Crime News: अयोध्या में सरकारी जमीन कब्जा करने के आरोप में सपा नेता के भतीजे पर एफआईआर दर्ज

NathBux Singh
Published on: 12 Nov 2021 9:32 PM IST
jameen kabja karne ka aarop
X

क्राइम से संबंधित डिजाइन तस्वीर (फोटो-न्यूजट्रैक)

Ayodhya Crime News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमएलसी व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पीआरओ रहे जगजीवन प्रसाद (Jagjivan Prasad) के भतीजे और उनके परिजनों पर बंजर व तालाब की जमीन का बैनामा करवाने के मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है। लेखपाल की शिकायत पर पांच लोगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

मामला मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत सराय धनेठी के अंतर्गत का है। मामला प्रकाश में आने के बाद जिलाधिकारी ने मिल्कीपुर एसडीएम (Milkipur SDM) को जांच सौंपी थी। जांच में मामला सही पाया गया और क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर कुमारगंज पुलिस (Kumarganj Police) ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन एक पखवारा बीतने के बाद भी अब तक मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कुमारगंज पुलिस (Kumarganj Police) को दी गई तहरीर में मिल्कीपुर तहसील (Milkipur SDM) के सराय धनेठी गांव के राजस्व लेखपाल सुमित ठाकुर ने बताया है कि पवन कुमार पांडे पुत्र स्वर्गीय रामपाल पांडे के दिये गए शिकायती पत्र के क्रम में जिलाधिकारी अयोध्या व उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के निर्देशानुसार जांच के बाद एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि सराय धनेठी की ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 255 मिनजुमला 255 (क) 0.673 हेक्टेयर बंजर व 255 (ख) 0.288 हेक्टेयर भूमि वर्तमान अभिलेखों में तालाब खाते में दर्ज है, जिसमें विमला देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम सरायधनेठी पूरे शिव बक्श पांडे ने षड़यंत्र पूर्वक गायत्री देवी पत्नी फूलचंद ने श्याम मुरारी पुत्र राजेंद्र प्रसाद से 29 अप्रैल, 2016 में बंजर और तालाब की सरकारी जमीन गाटा संख्या 255 को आबादी की भूमि बताते हुए 5150 वर्ग फीट बैनामा कर दिया, जिसमें राजेंद्र प्रसाद पुत्र झगरू निवासी उपरोक्त व शिवरात्रि त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय पारसनाथ त्रिपाठी ग्राम उछहापाली पूरे शेरपुर थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या गवाह के रूप में शामिल हुए।

मामले में सपा एमएलसी जगजीवन प्रसाद (Jagjivan Prasad) के भतीजे श्याम मुरारी उनके भाई राजेंद्र प्रसाद व उनकी पत्नी विमला देवी, बिक्रेता गायत्री देवी के साथ गवाह शिवराज त्रिपाठी को आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष कुमारगंज संतोष कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story