×

UP Election 2022: अयोध्या में राजनीतिक गतिविधियां तेज, पांचों विधानसभा क्षेत्रों से आज 22 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

Ayodhya News: अयोध्या विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत नाम निर्देशन के छठे दिन पूरे जिले में राजनीतिक गतिविधियां तेज रही जिले के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज कुल 22 नामांकन पत्र प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये।

NathBux Singh
Report NathBux SinghPublished By Deepak Kumar
Published on: 7 Feb 2022 8:02 PM IST
Ayodhya News
X

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश (photo : social media )

Ayodhya News: अयोध्या विधानसभा (Ayodhya Assembly) सामान्य निर्वाचन-2022 (UP ELection 2022) के तहत नाम निर्देशन के छठे दिन पूरे जिले में राजनीतिक गतिविधियां तेज रही जिले के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज कुल 22 नामांकन पत्र प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये। वहीं, रुदौली विधानसभा (Rudauli Assembly) , वबीकापुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के चयन को लेकर अभी रस्साकशी तेज अंतिम निर्णय पर समाचार लिखने तक पार्टी पहुंच नहीं सकी है कायस के बाजार गर्म है।

  • 271-रूदौली विधानसभा क्षेत्र (Rudauli Assembly) से भाजपा से रामचन्द्र यादव, मो0 शेख अफगन एआईएमआईएम, सबका दल यूनाईटेड पार्टी से राजकरन ने नामांकन जमा किया।
  • 273-मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र (Milkipur Assembly Constituency) से भाजपा से बाबा गोरखनाथ ने एक सेट में, बसपा से मीरा देवी ने 2 सेट में नामांकन, सपा से अवधेश प्रसाद ने 2 सेट में नामांकन जमा किया।
  • 274-बीकापुर विधानसभा क्षेत्र (Bikapur Assembly Constituency) से भाजपा से अमित सिंह चैहान, कांगे्रस पार्टी से अखिलेश यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से मधु द्विवेदी, अपना दल बलिहारी पार्टी दिशा पटेल, आम आदमी पार्टी से सुनील कुमार, निर्दल कृष्ण कुमार दूबे ने नामांकन जमा किया।
  • 275-अयोध्या विधानसभा क्षेत्र (Ayodhya Assembly Constituency) से बसपा से रवि प्रकाश, कांग्रेस से श्रीमती रीता, पीस पार्टी से मो. इस्लाम, लोक जन शक्ति पार्टी से अरूण कुमार, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से रमेश कुमार चैबे, जन अधिकार पार्टी से राजेश कुमार, मौलिक अधिकार पार्टी से संजय कुमार व भाजपा से वेद प्रकाश गुप्ता ने नामांकन जमा किया।
  • 276-गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र (Gosaiganj Assembly Constituency) से लोकतांत्रिक किसान मोर्चा से सविता पटेल, आम आदमी पार्टी आलोक द्विवेदी ने नामांकन जमा किया।

नामांकन 8 फरवरी को प्रातः 11 बजे से सभी नामांकन केन्द्रों में प्रारम्भ की जाएगी। पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन कक्षों में रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा पूर्वान्हन 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन सम्बंधी कार्यवाही कड़ी पुलिस सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जा रही है। नामांकन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर और अपर जिलाधिकारी नगर व नगर मजिस्ट्रेट एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नामांकन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

प्रशासन ने कचहरी परिसर के बाहर बैरिकेडिंग कर घेराबंदी कर रखी है लोगों के आवागमन पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा हुआ है केवल प्रत्याशियों के आने जाने के लिए पुलिस काम कर रही है कहीं किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो उसके लिए सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story