×

Ayodhya News: प्रशासन के आश्वासन पर व्यापारियों ने खत्म किया आंदोलन

Ayodhya News in Hindi: अयोध्या में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर चौड़ीकरण के प्रति अपना जबरदस्त विरोध प्रकट किया।

NathBux Singh
Report NathBux SinghPublished By Divyanshu Rao
Published on: 29 Nov 2021 7:43 PM IST
Ayodhya News
X

प्रदर्शन करते व्यापारियों की तस्वीर 

Ayodhya News in Hindi: प्रशासन के आश्वासन पर व्यापारियों ने खत्म किया आंदोलन। रेजिडेंट मजिस्ट्रेट ने व्यापारियों को दिया आश्वासन। एक हफ्ते के अंदर सार्थक प्रयास कर व्यापारियों को दी जाएगी राहत। व्यापारियों के मांग को पूरा किए जाने के लिए एक हफ्ते का लिया समय। रेजीडेंट मजिस्ट्रेट के आश्वासन पर व्यापारियों ने खत्म किया आंदोलन खोली दुकानें। आज सुबह से ही मार्ग चौड़ीकरण की जद में आ रहे दुकानदारों ने दुकानें बंद कर जताया था विरोध।

अयोध्या में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर चौड़ीकरण के प्रति अपना जबरदस्त विरोध प्रकट किया। गौरतलब है कि टेढ़ीबाजार, हरद्वारी बाजार चौराहे से राम जन्मभूमि सहित अन्य मार्गों पर चौड़ीकरण के नाम पर सैकड़ों दुकानों को ध्वस्त करके फोरलेन का निर्माण करने की घोषणा राज्य सरकार ने कर रखी है। इससे प्रभावित हो रहे छोटे बड़े हजारों दुकानदारों ने आज से अनिश्चितकालीन बाजार बंदी शुरू कर दी थी। कनक भवन, बड़ा स्थान, रामजन्मभूमि मार्ग हनुमानगढ़ी, न्यू मार्केट, कपिल बाजार न्यू मार्केट हरद्वारी बाजार, नयाघाट, शास्त्री नगर की लगभग 99% दुकानें पूर्णतया बंद रहीं। सभी व्यापारियों ने यह बंदी करके प्रदेश सरकार को एक बार पुनः चेतावनी देने का काम किया कि यदि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर दुकानों, भवनों व मंदिरों को ध्वस्त करना न रोका गया तो अयोध्या नगरी में व्यापारी वर्ग और उग्र आंदोलन शुरू करेगा।

बंद दुकानों की तस्वीर

व्यापारियों ने लगभग 1 साल से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने का कार्य किया लेकिन शासन- प्रशासन और उत्तर प्रदेश की सरकार उनसे कोई वार्ता करने और उनकी फरियाद सुनने को तैयार नहीं है। योगी सरकार की तानाशाही से पीड़ित होकर दुकानदारों ने एकजुटता का परिचय देते हुए आज से अनिश्चितकालीन बंद शुरू कर दिया। जो कि प्रशासन के आश्वासन पर फिलहाल तो स्थगित हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि अगर एक हफ्ते में समस्या न हल हुई तो जोरदार आंदोलन होगा।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story