×

Ayodhya News: 5वें दीपोत्सव की तैयारियां, सभी के सहयोग से पूरी अयोध्या दीपों से जगमगाएगी

Ayodhya News: अयोध्या में पांचवें दीपोत्सव कार्यक्रम तैयारियां (Preparations fifth Deepotsav 2021) जोरों पर

NathBux Singh
Published on: 20 Oct 2021 7:59 PM IST
deepotsav ki taiyari
X

दीपोत्सव तैयारी को लेकर बैठक करते अधिकारी (फोटो-न्यूजट्रैक)

Ayodhya News: राम की नगरी (ram ki nagari) अयोध्या में पांचवें दीपोत्सव कार्यक्रम (Ayodhya Deepotsav Program) में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय विधायक-वेद प्रकाश गुप्ता एवं, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने विभिन्न सामाजिक संगठनों व व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों/सदस्यों के साथ अयोध्या नगर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों, पार्कों व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर दीपों को जलाकर, भव्य एवं आकर्षक सजावट/लाइटिंग किये जाने के सम्बंध में बैठक तैयारी तेज कर दी है।

दीपोत्सव (Deepotsav 2021) के अवसर पर शहर के विभिन्न चौराहों, पार्कों व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों व भवनों पर की गयी आकर्षक सजावटों, लाइटिंग और भी दीपों को जलाकर, लाइटिंग करके, रंगोली आदि बनाकर भव्य एवं आकर्षक सजावट हेतु समस्त सामाजिक संगठनों एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों सदस्यों से बातचीत की गयी।

सभी सामाजिक संगठनों, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों, सदस्यों द्वारा 5वें दीपोत्सव में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के साथ धूमधाम व हर्षोल्लास से भव्य रूप से दीपोत्सव (Deepotsav 2021) मनाया जाएगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर मेलाधिकारी सलिल पटेल ने बताया कि विगत दीपोत्सव (Deepotsav 2021) की भांति इस बार भी नगर के विभिन्न चौराहों, भवनों, स्थलों जैसे सहादतगंज हनुमानगढ़ी, गांधी पार्क, डाकघर चौराहा, पुष्पराज चौराहा, जेसी पार्क, सिविल लाइन, रिकाबगंज चौराहा, नियावां चौराहा, अग्रसेन चौराहा, गुदड़ी बाजार, साकेत प्रेस तिराहा, नाका मकबरा, अग्रसेन चैक नाका, दैनिक जागरण तिराहा आदि पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की सहभागिता से दीपों को जलाकर रंगोली बनाकर तथा भव्य एवं आकर्षक सजावट लाइटिंग की जायेगी।

सभी सामाजिक संगठनों एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से अपने संबंधित स्थलों पर दीपों, सजावट व लाइटिंग से संबंधित सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने की अपील की।

Deepotsav 2021 - इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी नगर मेलाधिकारी सलिल पटेल, उपायुक्त उद्योग, उपनिदेशक संस्कृति, मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव व अरूण अग्रवाल महामंत्री उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, श्रीनिवास अग्रवाल मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट, सजन अग्रवाल रोटरी क्लब फैजाबाद, सुरेन्द्र प्रताप सिंह इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, चन्द्रप्रकाश गुप्ता व्यापार मण्डल आदि लोग उपस्थित रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021 , Preparations fifth Deepotsav 2021 , ayodhya deepotsav 2021 , ayodhya deepotsav 2021 , up ki taza khabar , up ki taza khabar hindi me

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story