TRENDING TAGS :
Ayodhya News: नीलू हत्याकांड पर पुलिस ने किया खुलासा, गला घोटकर की थी युवती की हत्या
Ayodhya News: अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र के गेरौंढ़ा गांव की चर्चित नीलू हत्याकांड में मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नीलू की हत्या गला घोटकर होने की पुष्टि हुई है।
Design Photo - Newstrack
Ayodhya News: पटरंगा थाना क्षेत्र (Patranga Police Station Area) के गेरौंढ़ा गांव की चर्चित नीलू हत्याकांड (Neelu murder case) में मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नीलू की हत्या गला घोटकर होने की पुष्टि हुई है।
पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कार्बन कॉपी में गला घोट कर हत्या किए जाने की तो पुष्टि हो गई है। लेकिन अन्य चीजें अभी स्पष्ट नहीं है क्योंकि पोस्टमार्टम की कार्बन कॉपी अपठनीय है। एसओ विवेक सिंह (SO Vivek Singh) ने बताया कि घटना से जुड़े हर पहलू को ध्यान में रखकर हमारी तफ्तीश जारी हैं। उन्होंने बताया कि नामजद आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन घटना के तीसरे दिन तक पुलिस के हाथ ऐसा कोई सुराग नहीं लगा जिसके बलबूते वह नामजद हत्यारोपी तक पहुंच सके।
बड़े भाई ने छोटे भाई पर फावड़े से किया हमला।
वहीं, अयोध्या (Ayodhya) जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया फावड़े से हमला छोटा भाई फावड़े के हमले से गंभीर रूप से हुआ घायल। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस (PRB Police) ने आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी खंडासा (CHC Khandasa) में ले जाकर घायल को भर्ती कराया। घटना खंडासा थाना क्षेत्र (Khandasa Police Station) के सरौली गांव का है।
पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ युवक को किया गिरफ्तार
Ayodhya: अयोध्या में पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली रुदौली (Kotwali Rudauli) के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव (Incharge Inspector Shashikant Yadav) ने बताया कि थाना क्षेत्र में शातिर अपराधी को गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक अविनाश चंद्र (Sub Inspector Avinash Chandra) चौकी प्रभारी नयागंज, कांस्टेबल संतोष यादव, पिंटू यादव, निर्देश कुमार, विशाल यादव के द्वारा की चेकिंग में संदिग्ध वांछित आरोपी को आजाद नगर (Azad Nagar) चौराहे से पेट्रोल पंप के पास से एक अवैध देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ जितेंद्र सिंह पुत्र उदय राज सिंह निवासी ग्राम लोहाटी सरैया थाना मवई जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मिलावटी यूरिया बरामद, केस दर्ज
Ayodhya: पटरंगा थाना क्षेत्र (Patranga Police Station Area) के धमौरा तिराहे पर कृषि उपनिदेशक ने मिलावटी यूरिया पकड़ी गई हैं। मिलावटी यूरिया के दोनों तस्कर बाराबंकी जनपद के निवासी हैं।जिनके विरुद्ध पटरंगा थाना (Patranga Police Station) में कृषि विभाग (Agriculture Department) द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र (Patranga Police Station Area) के धमौरा तिराहे पर बाराबंकी जनपद (Barabanki District) के कोटवा सड़क निवासी विकास गुप्ता व दिव्यांशु गुप्ता अपनी खाद की दुकान चला रहे थे, लेकिन क्षेत्र के किसानों को यह नहीं मालूम था कि यह खाद जो हम सभी अपने खेतों में डाल रहे है यह मिलावटी हैं।
मुखबिर की सूचना पर कृषि विभाग (Agriculture Department) के उपनिदेशक संजय पांडेय (Deputy Director Sanjay Pandey) ने अपनी टीम के साथ जब अचानक छापा मारा तो वहां पर हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने गोदाम की तलाशी ली तो उसमें से 268 बोरी खाद सिली बरामद हुई व 364 बोरी खाद खुली बोरियों में मिली है। साथ ही खुशबू दार सल्फर व जिंक कैल्शियम मिला है, जिसकी जांच की गई तो पूरी खाद में मिलावट थी। उपनिदेशक संजय पांडेय (Deputy Director Sanjay Pandey) की तहरीर पर पटरंगा थाना (Patranga Police Station Area) में डीलर विकास गुप्ता व दिवियांशु गुप्ता निवासी कोटवा सड़क जनपद बाराबंकी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।