×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ayodhya News: बीज वितरण केंद्र पर बड़ी धांधली, निजी दुकानों को दिया गया बीज, मोटी रकम का बन्दरबांट

Ayodhya News: केंद्र प्रभारी ने विभाग से मिलीभगत कर वितरण की जो सूची बनाई, उसमें सत्तारूढ़ दल से जुड़े कुछ नेताओं के चहेतों के नाम थे। इन्हें बीज वितरित कर अधिकांश भाग निजी दुकानों के हवाले कर मोटी रकम का बन्दरबांट कर लिया गया।

NathBux Singh
Published on: 31 Jan 2022 8:28 PM IST
Ayodhya News: Big rigging at Maksoomganj seed distribution center, seeds given to private shops, huge amount wasted
X

अयोध्या: मकसूमगंज बीज वितरण केंद्र बड़ी धांधली: Photo - Social Media

Ayodhya News: अयोध्या जिले (Ayodhya District) की मकसूमगंज बीज वितरण केंद्र (Maksoomganj Seed Distribution Center) से अनुदानित बीज वितरण में किये गए घोटाले पर शिकायत के बावजूद विभाग ने पर्दा डालने की कोशिश की, लेकिन जन सूचना के तहत मिली रिपोर्ट ने सारी पोल खोलते हुए विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

दलहनी और तिलहन फसलों में शामिल सरसों, अलसी और मसूड़ के वितरित किये गये बीजों से 221 हेक्टेयर फसल की खेती कराई गई, लेकिन धरातल पर फसल कहीं नजर नही आ रही है। किसानों के नाम पर बीज निकाल कर निजी दुकानों के हवाले कर बोवाई कराई गई।

धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रही बीज द्वारा तैयार फसल, मोटी रकम का बन्दरबांट

वर्ष 2021-22 रबी फसल में दलहन और तिलहन को बढ़ावा देने के लिए अनुदानित बीज किसानों में वितरण के लिए शासन से मकसूमगंज बीज वितरण केंद्र पर भेजा गया। केंद्र प्रभारी ने विभाग से मिलीभगत कर वितरण की जो सूची बनाई, उसमें सत्तारूढ़ दल से जुड़े कुछ नेताओं के चहेतों के नाम थे। इन्हें बीज वितरित कर अधिकांश भाग निजी दुकानों के हवाले कर मोटी रकम का बन्दरबांट कर लिया गया।

किसान सुरेश सिंह ने जनसूचना डालकर जानकारी मांगी

इसकी शिकायत पर जिला कृषि अधिकारी (District Agriculture Officer) ने चुप्पी साध ली और लीपापोती कर पर्दा डालना चाहा तो अर्थर निवासी किसान सुरेश सिंह ने जनसूचना डालकर जानकारी मांग ली। सूचना देने में विभाग ने आनाकानी की। जांच का शिकंजा कसता देख बीज वितरण केंद्र ने सूचना उपलब्ध कराई, जिससे घोटाले की पोल खुल गई। बोवाई सत्र में वितरण केंद्र से किसानों के नाम पर 4.80 कुन्तल सरसों, आठ कुन्तल मसूड़ व 24 किलो ग्राम अलसी का बीज किसानों में वितरित किया।

बता दें कि मानक है एक किलो प्रति एकड़ सरसों व अलसी और 16 किलो प्रति एकड़ मसूड़ की बोवाई होती है। हिसाब से 221 हेक्टेयर में फसल लहलहानी चाहिए जो धरातल पर कहीं नजर नही आ रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर बीज वितरण केंद्र प्रभारी अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वितरण सूची भाजपा नेताओं के द्वारा दी गयी थी। जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने कहा कि शिकायत मिलेगी तो जांच और कार्रवाई अवश्य की जायेगी।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story