×

Ayodhya News: योगी जी ध्यान दें! इन अफसर के पास गौशाला की फाइल पास करने को नहीं है फुर्सत

Ayodhya News :श्रीराम गौशाला के वार्षिक अनुदान की फाइल पर एसडीएम साइन नहीं कर रहे हैं। फुर्सत न होने की बात कहकर उन्होंने फाइल लौटा दी।

NathBux Singh
Published on: 20 Nov 2021 7:16 PM IST
श्रीराम गौशाला समिति
X

श्रीराम गौशाला समिति

Ayodhya News : जिले के कारसेवक पुरम में स्थित विहिप की श्रीराम गौशाला समिति (Shri Ram Gaushala Committee) के सह प्रबंधक शरद शर्मा (Co-Manager Sharad Sharma) ने एसडीएम सदर (SDM Sadar) पर संगीन आरोप लगाते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा किया है। दरअसल कारसेवक पुरम स्थित श्रीराम गौशाला के वार्षिक अनुदान की फाइल पर एसडीएम साइन नहीं कर रहे हैं। फुर्सत न होने की बात कहकर उन्होंने फाइल लौटा दी। इसके बाद विहिप के मीडिया प्रभारी व समिति के सह प्रबंधक ने सीएम, डिप्टी सीएम व जिलाधिकारी को ट्वीट कर मामले से अवगत कराया है।

उन्होंने कहा श्रीराम गोशाला में विगत 30 वर्षों से निरीह और असहाय, जिसमें अधिकतर गौ तस्करों से छुड़ाए गए गोवंश हैं, उनकी रक्षा व संवर्धन करती रही है। जिसके पूर्व में अध्यक्ष स्व. अशोक सिंघल व वर्तमान में श्री राम जन्म तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सचिव चंपत राय (Ram Janma Teerth Kshetra Trust Secretary Champat Rai)और उपाध्यक्ष अयोध्या सांसद लल्लू सिंह (Vice President Ayodhya MP Lallu Singh) , विहिप संरक्षक प्रबंधक पुरूषोत्तम नारायण सिंह हैं।

उन्होंने बताया कि मेरी स्वयं एसडीएम सदर प्रशांत कुमार से फोन पर बात हुई थी। उसके बाद श्रीराम गौशाला के सेवकों को वार्षिक अनुदान राशि प्राप्त करने हेतु गौ सेवा आयोग को भेजी जाने वाली फाइल पर हस्ताक्षर करने के लिए भेजा गया, लेकिन एसडीएम सदर ने गो सेवकों को यह कहकर लौटा दिया कि मेरे पास फुर्सत नहीं है।

उन्होंने कहा कि एक सक्रिय गौशाला के साथ जब एक प्रशासनिक अधिकारी का ऐसा बर्ताव है, तो अन्य गोशालाओं के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा यह प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर ट्वीट करके प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व जिला अधिकारी अयोध्या को भी अवगत करा दिया गया है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shraddha

Shraddha

Next Story