×

Ayodhya News: महिला ने नहर में लगाई छलांग, लापता

अयोध्या (Ayodhya) जिले आज एक महिला ने नहर में छलांग लगा दी। सूचना पर गोताखोरों ने काफी तलाश की लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चला।

NathBux Singh
Published on: 6 Aug 2021 11:23 PM IST
Ayodhya News:
X

घटना स्थल पर पहुंचे बचावकर्मी 

Ayodhya News: यूपी में अयोध्या (Ayodhya) जिले आज एक महिला ने नहर में छलांग लगा दी। सूचना पर गोताखोरों ने काफी तलाश की लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चला। दरअसल, कुमारगंज थाना क्षेत्र के पाराधमथुआ पूरे ज्वाला सूबेदार गांव निवासी राकेश कुमार कोरी अपनी भाभी सरोज (25) पत्नी दीलिप कोरी को दवा कराने के लिए थाना क्षेत्र के गोकुला ग्राम पंचायत के ब्राहिनपुर ले गए थे। दवा कराने के बाद वापस घर लौट रहे थे। जैसे ब्राहिनपुर पुल के पास पहुंचे ही थे कि सरोज ने अपने देवर राकेश कुमार से शौच जाने की बात कही जिस पर राकेश कुमार ने उनको नहर की पटरी पर मोटर साइकिल से उतार कर थोड़ी दूर पर जाकर खड़े थे कुछ ही देर में नहर में कुछ गिरने की आवाज आई राकेश दौड़ कर देखे तो सरोज नहर में डूब रही थी।

पहले तो राकेश नहर में कूदकर निकालने का प्रयास किया, लेकिन जब नहीं निकाल पाया तो गुहार लगाते हुए गांव की ओर दौड़ा गुहार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन कहीं पर कुछ पता नहीं लग सका। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कुमारगंज पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद कुमारगंज थाने के उप निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा पुलिस चौकी प्रभारी चिलबिली अभिषेक सिंह, उप निरीक्षक भिषेक सिंह, हेड कांस्टेबल उदय राज यादव, अमन सचान, अमन यादव, महिला कांस्टेबल नेहा यादव की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए इलाकाई गोताखोर कलीम से काफी देर तक खोजबीन करवाया, लेकिन नहर के पानी का बहाव तेज होने के चलते कोई पता नहीं लग सका।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतका सरोज के दो बच्चे हैं। एक बेटा दिव्यांश उम्र लगभग 4 वर्ष का व एक बेटी रोली उम्र लगभग 6 वर्ष की है। घटना की जानकारी होने के बाद से बच्चों अपनी मां के लिए बिलख रहे हैं। थानाध्यक्ष कुमारगंज संतोष कुमार सिंह ने जिला मुख्यालय से गोताखोरों को भी बुलाया लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी। फिलहाल नहर में महिला के गिरने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं लोग कर रहे हैं।

Ashiki

Ashiki

Next Story