TRENDING TAGS :
Ayodhya: आज के दिन क्यों शुरू हुआ राम मंदिर गर्भ गृह का निर्माण, जानें क्यों खास है 1 जून का दिन
Ayodhya CM Yogi Adityanath: कई साधु संतों का कहना है कि आज का दिन तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तो खास है ही, लेकिन जिस दिन राम लला के भव्य गर्भ गृह की निर्माण का कार्य शुरू हुआ है..
Ayodhya CM Yogi Adityanath : अयोध्या स्थित राम मंदिर (Ram temple in Ayodhya) के लिए आज का दिन बेहद खास है। बुधवार, 1 जून 2022 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राम मंदिर गर्भ गृह निर्माण का शिलान्यास कर दिया है। योगी आदित्यनाथ ने इस खास अवसर पर गर्भगृह का पहला पत्थर स्थापित किया।
इस दौरान सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यास महंत नृत्य गोपाल दास, महामंत्री चंपत राय सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। राम मंदिर निर्माण कार्य को पूरी तरह से सम्पन्न कर इसे भक्तों के लिए ज़ल्द ही खोलने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी के मद्देनज़र 1 जून के दिन विशेष अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा राम मंदिर गर्भ गृह की आधारशिला रख निर्माण कार्य को पूरी गति के साथ प्रारम्भ कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार की नज़रें राम मंदिर निर्माण कार्य को 2023 तक पूर्ण करने पर टिकी हुई हैं, जो कि एक बेहद ही मुश्किल भरा काम है लेकिन राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट द्वारा बेहद ही योजनाबद्ध तरीके से इस ओर काम किया जा रहा है। आज का दिन किसी नए कार्य की शुरुआत के लिए बेहद ही विशेष माना गया है और साथ ही कई साधु संतों का कहना है कि आज का दिन तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तो खास है ही लेकिन जिस दिन राम लला के भव्य गर्भ गृह की निर्माण का कार्य शुरू हुआ है वह दिन अपने आप एक अदभुत सकारात्मकता लेकर आता है। आज के दिन को एक नव ऊर्जा और शक्ति के रूप में देखा जा रहा है।
आपको बता दें कि आधारशिला रखने के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े इंजीनियर, कारीगर, मजदूर, आदि लोगों को सम्मानित किया। आज का दिन निर्माण की शुरुआत के लिए एक और कारण से बेहद खास है, जिसके मद्देनज़र यदि हम राम मंदिर निर्माण में लगने वाले समय की बात करें तो अनुमानित तौर पर इसमें करीब डेढ़ साल का समय लग सकता है, जिसको ध्यान में रखते हुए आज के दिन निर्माण की आधारशिला रख दी गई है और दिसंबर 2023 तक राम मन्दिर निर्माण कार्य को पूरा करने पर ध्यान दिया जा रहा है तथा यदि सबकुछ योजनाबद्ध तरीके से रहा तो 2024 मकर संक्रांति के अवसर पर नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला को विराजमान कर दिया जाएगा।