×

Shri Ramayana Yatra Train: अयोध्या पहुंची पहली रामायण एक्सप्रेस ट्रेन, श्रद्धालुओं ने लगाए जय श्री राम के नारे

Shri Ramayana Yatra Train: दिल्ली के सफदरगंज से चली रामायण सर्किट एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को अयोध्या पहुंच गई। अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए और पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का भी गुणगान किया।

NathBux Singh
Published on: 8 Nov 2021 7:59 PM IST
Ayodhya News: The first Ramayana Express train reached Ayodhya, devotees raised slogans of Jayshree Ram
X

अयोध्या कैंट पहुंची रामायण सर्किट एक्सप्रेस ट्रेन

Shri Ramayana Yatra Train: अयोध्या कैंट (Ayodhya Cant Railway Station) पहुंची ट्रेन से 132 श्रद्धालुओं को बस के द्वारा अयोध्या धाम ले जाया गया, जहां उन्होंने रामलला हनुमानगढ़ी व अन्य मंदिरों का दर्शन पूजन किया। अयोध्या समेत कई स्थाधनों का श्रद्धालुओं को दर्शन करवाया जाएगा। यह ट्रेन 17 दिनों की यात्रा में 7500 किमी की दूरी तय करेगी। 17 दिनों की यात्रा में अयोध्या, सीतामढ़ी और चित्रकूट सहित कई प्रमुख स्थाोनों पर जाएगी। यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या है, जहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, श्रीहनुमान मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। दिल्ली के सफदरगंज से चली रामायण सर्किट एक्सप्रेस ट्रेन (Ramayana Circuit Express Train) सोमवार को अयोध्या पहुंच गई। अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी( PM Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) का भी गुणगान किया।

श्रद्धालुओं ने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थलों का दर्शन पूजन करवा रही है, यह बहुत ही सुखद बात है। श्रीराम (Shri Ram) के हर नगर के दर्शन करने के लिए दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से पहली 'रामायण सर्किट ट्रेन' अयोध्या पहुंची, जहां पर रेलवे व आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने फूलों से भव्य स्वागत किया। हालांकि इस मौके पर बीजेपी के जनप्रतिनिधि नदारद रहे।

पहली 'रामायण सर्किट ट्रेन' अयोध्या पहुंची (Ramayana Circuit Train In Ayodhya)

श्री राम के दर्शन करने के लिए दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन (Safdarjung Station) से पहली 'रामायण सर्किट ट्रेन' अयोध्या पहुंची, जहां पर रेलवे व आईआरसीटीसी (IRCTC) के अधिकारियों ने फूलों से भव्य स्वागत किया। हालांकि इस मौके पर बीजेपी (BJP) के जनप्रतिनिधि नदारद रहे। अयोध्या कैंट पहुंची ट्रेन से 132 श्रद्धालुओं को बस के द्वारा अयोध्या धाम ले जाया गया, जहां उन्होंने रामलला हनुमानगढ़ी व अन्य मंदिरों के दर्शन पूजन किये।

यह ट्रेन 17 दिनों की यात्रा में 7500 किमी की दूरी तय करेगी। 17 दिनों की यात्रा में अयोध्या, सीतामढ़ी और चित्रकूट सहित कई प्रमुख स्था नों पर जाएगी। यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या है, जहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, श्रीहनुमान मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।

ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी (Kashi) होगा। फिर चित्रकूट और वहां से नासिक पहुंचेगी। नासिक के बाद प्राचीन किष्किन्धा नगरी हम्पी अगला पड़ाव होगा, जहां अंजनी पर्वत स्थित हनुमान जन्मस्थल के दर्शन कराए जाएंगे। इस ट्रेन का आखिरी पड़ाव रामेश्वरम होगा. रामेश्वरम से चलकर ये ट्रेन 17वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी।

इस यात्रा के लिए एसी फर्स्ट क्लास की बुकिंग 1,02,095 रुपये (Ramayana Circuit Express Train Booking)

आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन के अलावा 4 और रामायण सर्किट ट्रेन (Ramayana Circuit Express Train) चलाने का ऐलान किया है। अब 16 नवंबर को दूसरी ट्रेन, 25 नवंबर को तीसरी ट्रेन, 27 नवंबर चौथी और 20 जनवरी से पांचवीं ट्रेन चलाई जाएगी। इस यात्रा के लिए एसी फर्स्ट क्लास की बुकिंग 1,02,095 रुपये और सेकंड क्लास में 82,950 रुपये में हुई है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस एसी पर्यटक ट्रेन में यात्री कोच के अतिरिक्त दो रेल डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन कार और यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध है।

साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर और सीसीटीवी कैमरे भी हर कोच में उपलब्ध रहेंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस एसी पर्यटक ट्रेन में यात्री कोच के अतिरिक्त दो रेल डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन कार और यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर और सीसीटीवी कैमरे भी हर कोच में उपलब्ध रहेंगे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story