×

UP Election 2022: अयोध्या में पांचों विधानसभा क्षेत्रों में आज कुल 53 नामांकन पत्र हुए दाखिल, भाजपा प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ ने किया नामांकन

UP Election 2022: अयोध्या विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत नाम निर्देशन के अंतिम दिन जनपद अयोध्या के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज कुल 53 नामांकन पत्र प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये।

NathBux Singh
Published on: 8 Feb 2022 5:47 PM GMT (Updated on: 9 Feb 2022 6:10 AM GMT)
UP Election 2022: अयोध्या में पांचों विधानसभा क्षेत्रों में आज कुल 53 नामांकन पत्र हुए दाखिल, भाजपा प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ ने किया नामांकन
X

Ayodhya News: अयोध्या विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 (Ayodhya Assembly General Election 2022) के तहत नाम निर्देशन के अंतिम दिन जनपद अयोध्या के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज कुल 53 नामांकन पत्र प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये। 271 रूदौली में 13, 273 मिल्कीपुर में 09, 274 बीकापुर में 20, 275 अयोध्या में 05 तथा 276 गोशाईगंज में 06 (कुल 49) नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा जमा कराये गये।

271-रूदौली विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव, बहुजन समाज पार्टी से अहसान मोहम्मद अली, लोक शक्ति पार्टी प्रत्याशी महेश कुमार, निर्दल प्रत्याशी कुसुम कुमार, पीस पार्टी प्रत्याशी मो0 मुनसफ, राष्ट्रवादी पार्टी आफ इंडिया श्रीमती कुमुद कुमारी, नवनिर्माण पार्टी दलपत, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अब्बास अली जैदी द्वारा प्रथम नामांकन पत्र तथा भाजपा से रामचन्द्र यादव, मो0 शेख अफगन एआईएमआईएम, सबका दल यूनाईटेड पार्टी से राजकरन, आम आदमी पार्टी से मनोज कुमार मिश्रा व श्रीमती अनामिका द्वारा द्वितीय नामांकन पत्र जमा किये गये।


कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश कुमार, भाजपा प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ ने किया नामांकन

273-मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से मौलिक अधिकार पार्टी प्रत्याशी राधेश्याम, इंडिया कुरोशियल पार्टी प्रत्याशी मनीराम, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश कुमार व माधव प्रसाद, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी हर्ष बंधन तथा निर्दलीय प्रत्याशी सत्येन्द्र कुमार, करण रावत व शिवमूर्ति द्वारा प्रथम नामांकन एवं भाजपा प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ द्वारा द्वितीय नामांकन पत्र जमा किये गये।

274-बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी अरविंद मिश्रा, लोकदल पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार, अखिल भारतीय अल्पसंख्यक मोर्चा प्रत्याशी ईतायत हुसैन, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी बलराम मौर्य द्वारा नामांकन पत्र (2 सेट) में, जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी राज कुमार, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी फिरोज खान (गब्बर) 2 सेट में नामांकन पत्र, मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी जंग बहादुर, पीस पार्टी के प्रत्याशी डॉ रूपेंद्र कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी शिव बहादुर, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी देवेश कुमार, कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश यादव द्वारा दूसरा नामांकन पत्र, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ अमित सिंह द्वारा दूसरा नामांकन पत्र, राष्ट्रीय हिस्सेदार पार्टी सुनील कुमार द्वारा दूसरा सेट नामांकन पत्र, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार द्वारा दूसरा नामांकन पत्र, कम्युनिस्ट पार्टी श्रीमती मधु द्विवेदी द्वारा द्वितीय नामांकन पत्र एवं निर्दलीय प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह (2 सेट), बृजभूषण द्विवेदी, भूपेंद्र सिंह, तीरथ राम निषाद, राम प्रहलाद द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया।


आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शुभम श्रीवास्तव ने नामांकन पत्र जमा किया

275-अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से लोग पार्टी प्रत्याशी अमरनाथ जायसवाल, शिवसेना प्रत्याशी तेजपाल दास, निर्दलीय प्रत्याशी ओम प्रकाश द्वारा प्रथम नामांकन तथा बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी रवि प्रकाश एवं आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शुभम श्रीवास्तव द्वारा दूसरा नामांकन पत्र जमा किया गया।

276-गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से विकासशील इंसान पार्टी प्रत्याशी वेद प्रकाश निषाद, कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शारदा देवी, निर्दलीय प्रत्याशी सर्वेश कुमार, प्रेम शंकर, अखिलेश पांडे द्वारा प्रथम नामांकन पत्र तथा बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी राम सागर द्वारा द्वितीय नामांकन पत्र जमा किया गया।


कार्यवाही का जायजा लिया गया

नाम निर्देशन के अंतिम दिन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद अयोध्या के लिए नियुक्त किये गये प्रेक्षकगणों द्वारा अपने-अपने नामांकन विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण करते हुये नामांकन के लिए की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया गया। 271 रूदौली विधानसभा नामांकन कक्ष का निरीक्षण प्रेक्षक राजेन्द्र विजय द्वारा, 273 मिल्कीपुर नामांकन कक्ष का निरीक्षण प्रेक्षक चैथी राम मीना, 274 बीकापुर नामांकन कक्ष का निरीक्षण प्रेक्षक मृत्युंजय कुमार बरनवाल, 275 अयोध्या विधानसभा नामांकन कक्ष का निरीक्षण प्रेक्षक डा0 जगदीश जी एवं 276 गोशाईगंज नामांकन कक्ष का निरीक्षण प्रेक्षक प्रवीन कुण्डलिक पुरी द्वारा किया गया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story