×

UP Election 2022: अयोध्या में CM योगी का रोड शो, बोले- अब किसी की हिम्मत नहीं आस्था को रोक सके, बेटियों को देंगे फ्री स्कूटी

Ayodhya: पांचवें चरण के मतदान से पहले सभी सियासी पार्टियां वोटरों को लुभाने में जुटी हुई हैं, आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या जिले के दौरे पर पहुंचे।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 24 Feb 2022 7:36 PM IST (Updated on: 24 Feb 2022 7:43 PM IST)
Yogi Adityanath in Ayodhya
X

अयोध्या में योगी आदित्यनाथ (फोटो-ट्विटर)

Ayodhya: उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का चुनाव प्रचार अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है। पांचवें चरण के मतदान से पहले सभी सियासी पार्टियां वोटरों को लुभाने में जुटी हुई हैं, आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath in Ayodhya) अयोध्या जिले के दौरे पर पहुंचे। जनसभा करने के बाद धर्म नगरी में रोड शो किया जिसमें भारी जनसमर्थन भी देखने को मिला। योगी के रोड शो में एक तरफ जहां भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उनके स्वागत के लिए उमड़े वही साधु-संत भी मुख्यमंत्री(Yogi Adityanath in Ayodhya) के साथ दिखाई दिए।

अयोध्या के सभी बड़े संत योगी के स्वागत में नजर आए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि अयोध्या का विकास किया है एक बार फिर से आप लोग बीजेपी की सरकार बनाइये अयोध्या को देश दुनिया में एक नई पहचान दिलानी है यहां का विकास बाधित नहीं होगा।

61 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान

उन्होंने कहा पहले आस्था पर रोक लगाई जाती थी लेकिन अब किसी की हिम्मत नहीं है कि वह रोक सके अयोध्या, काशी, चित्रकूट के साथ मथुरा का विकास हो रहा है। बता दे पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना है। 2017 में पांचवें चरण की 60 सीटों में से बीजेपी ने 51 पर जीत हासिल की थी।

बता दें सीएम योगी दोपहर में अयोध्या पहुंचे यहाँ श्री कृष्णा आरटीएस इण्टर कालेज, नरौली जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद मायाबाजार दूसरी जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहाँ 10 मार्च को सरकार बनने दीजिए हर कॉलेज जाने वाली मेधावी बेटी को फ्री में स्कूटी उपलब्ध कराएंगे।

सामूहिक विवाह योजना में गरीब कन्या की बेटी को मुख्यमंत्री के तरफ से कन्यादान के रूप में एक लाख रुपया दिया जाएगा। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री ने टेढी़ बाजार चौराहे से सरयू घाट तक रोड शो किया और बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

बता दें कि पांचवें चरण में योगी सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों की किस्मत दांव पर है। इसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह, सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल नंदी, रमापति शास्त्री, चन्द्रिका प्रसाद समेत कई बड़े नाम हैं। इसके साथ ही कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप समेत तमाम नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद होगी।

27 फरवरी को इन सीटों पर होगा मतदान

बाराबंकी, जैदपुर (सु), दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़ (सु) मिल्कीपुर (सु) बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा (सु)., नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच,पयागपुर, कैसरगंज, भिंगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (सु) और गौरा, तिलोई, सलोन (सु) जगदीशपुर (सु) गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (सु), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (सु), कुण्डा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (सु), चायल, फाफामऊ, सोरांव (सु) फूलपुर, प्रतापपुर, हण्डिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (सु) कोरांव (सु) कुर्सी, रामनगर सीट शामिल है।

Ayodhya, UP Election 2022, election campaign , election campaign bjp, fifth phase polling , CM Yogi Adityanath, CM Yogi Adityanath road show , Yogi Adityanath , Yogi Adityanath news, Yogi Adityanath Ayodhya , Ayodhya bjp rally today, Yogi Adityanath Ayodhya rally, Ayodhya mein Yogi Adityanath ki rally Barabanki, Zaidpur (Su), Dariyabad, Rudauli, Haidergarh (Su) Milkipur (Su) Bikapur, Ayodhya, Gosaiganj, Balha (Su), Nanpara, Matera, Mahsi, Bahraich, Payagpur, Kaiserganj, Bhinga, Shravasti, Mehnaun, Gonda . (Su), Kunda, Vishwanathganj, Pratapgarh, Patti, Raniganj, Sirathu, Manjhanpur (Su), Chail, Phaphamau,Soraon (Su) Phulpur, Pratappur, Handia, Meja, Karchana, Allahabad West, Allahabad North, Allahabad South, Bara (Su) Koraon (Su) Kursi, Ramnagar seat



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story