×

UP Election: अयोध्या में बांटे जा रहे पर्चे, 'दुकान, मकान बचाना है तो साइकिल का बटन दबाना है'

Ayodhya News: अयोध्या सदर सीट पर दुकान और मकान के मुद्दे को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेजनारायण पांडेय ने जोरदार तरीके से उठाया है। क्योंकि अयोध्या में ऐसे तमाम लोग हैं जिनका मकान-दुकान उजड़ रहा है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 25 Feb 2022 3:07 PM IST
Samajwadi Party candidate Tejnarayan Pandey raised the issue of shop and house in Ayodhya Sadar seat
X

अयोध्या में मकान-दुकान के मुद्दे को लेकर आवाज उठाते सपा कार्यकर्ता। 

Ayodhya News: अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच सीधी लड़ाई नजर आ रही है। बीजेपी जहां राम मंदिर निर्माण और अयोध्या के विकास को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही है तो वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) और उनके प्रत्याशी भी उनके द्वारा घोषणा पत्र में किए गए वादों के जरिए जनसमर्थन हासिल करने में लगे हैं। लेकिन अयोध्या सदर सीट (Ayodhya Sadar Seat) पर एक बड़ा मुद्दा दुकान और मकान का है, जिसे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी तेजनारायण पांडेय (Candidate Tejnarayan Pandey) उर्फ पवन पांडेय ने जोरदार तरीके से उठाया है। क्योंकि अयोध्या में ऐसे तमाम लोग हैं जिनका मकान-दुकान उजड़ रहा है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें जब से सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया है, योगी सरकार (Yogi Government) अयोध्या का तेजी विकास करा रही है। यहां की सड़कें चौड़ी हो रही हैं, अवैध कब्जे हटाए गए हैं। इसी को लेकर लोगों नाराजगी दिखाई दे रही है। हमुमान गढ़ी के रास्ते पर बने पवन पांडेय के कार्यालय पर जब न्यूजट्रैक की टीम पहुंची तो वहां ऐसे तमाम पोस्टर, बैनर मिले जो लोगों को बांटे जा रहे थे। जिसमें लिखा गया था 'दुकान मकान बचाना है भाजपा की दुकान उजाड़ महायोजना को हटाना है तो 27 फरवरी को साइकिल का बटन दबाना है'।


इस पंपलेट को पवन पांडेय (Pawan Pandey) की ओर छपवाया गया है, जो अयोध्या के मतदाताओं को बांटा जा रहा है। उनके कार्यालय पर ऐसे तमाम लोग बैठे मिले जो पीड़ित थे। इनमें व्यापारी और स्थानीय निवासी शामिल थे। उन्होंने बताया कि सरकार ने उनके दुकान-मकान उजाड़ दिए हैं, वह कहां जाएं क्या रोजगार करें। जिनके घर गिराए गए हैं उनका भी दर्द था कि सरकार ने उन्हें मुआवजा और घर देने की बात कही थी लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। ऐसे तमाम पीड़ित लोग सपा के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं और अखिलेश यादव की सरकार (Akhilesh Yadav Government) बनने की बाट जोह रहे हैं। उनका कहना है कि पवन पांडेय (Pawan Pandey) ने वादा कि है कि सपा (SP) की सरकार बनने पर उन्हें न्याय मिलेगा।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story