×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Election 2022: बीकापुर से निर्दलीय प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप ने अपना पर्चा लिया वापस

UP Election 2022: बीकापुर विधानसभा क्षेत्र (Bikapur Assembly Seat) से निर्दलीय प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप द्वारा अपना पर्चा वापस लिया गया।

NathBux Singh
Report NathBux SinghNewstrack Shreya
Published on: 11 Feb 2022 9:45 PM IST
UP Election 2022
X

 यूपी चुनाव 2022 (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

UP Election 2022: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के अंतिम दिन पर्चे वापस ले लिए गए, जिसमें बीकापुर विधानसभा क्षेत्र (Bikapur Assembly Seat) से निर्दलीय प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप द्वारा अपना पर्चा वापस लिया गया। अनूप सिंह के अलावा अन्य किसी विधानसभा क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। नाम वापसी के साथ ही सभी विधानसभाओं में रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा वैध प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

271 रूदौली विधानसभा में प्रेक्षक राजेन्द्र विजय, 273 मिल्कीपुर विधानसभा में प्रेक्षक चैथी राम मीना, 274 बीकापुर विधानसभा प्रेक्षक मृत्युंजन कुमार बरनवाल, 275 अयोध्या विधानसभा में प्रेक्षक डॉ0 जगदीश व 276 गोसाईगंज विधानसभा में प्रेक्षक प्रवीण कुंडलिक पुरी ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ बैठक करते हुये आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी और बताया गया कि बिना अनुमति के कोई कार्य नही करें। सुविधा ऐप पर आवेदन कर अनुमति प्राप्त करें।

नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

इसके साथ ही बताया गया कि शराब, नगदी आदि अवैध सामाग्री का प्रयोग न करें। रोड शो, बाईक रैली पूर्ण प्रतिबंधित सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी देते हुये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि नियमों के उल्लंघन किये जाने पर दोषियों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।

271-रूदौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रिटर्निंग आफिसर्स स्वप्निल कुमार यादव द्वारा भाजपा , रामचंद्र यादव को कमल, सपा आनन्द सेन को साइकिल, बसपा अब्बास अली जैदी को हाथी, आम आदमी पार्टी मनोज कुमार को झाडू, कांग्रेस दया नन्द शुक्ला को पंजा, एआईएमआईएम मो0 शेर अफगान को पतंग, सबका दल युनाइटेड पार्टी राजकरन को बल्ला, पीस पार्टी मो0 मुनसफ को कांच का गिलास, राष्ट्रवादी पार्टी आफ इंडिया कुमुद कुमारी को हेलीकाप्टर, निर्दल कुसुम कुमार को आलमारी चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये।

273-मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रिटर्निंग आफिसर्स दिग्विजय प्रताप सिंह द्वारा सपा अवधेश प्रसाद को साइकिल, बसपा मीरा देवी को हाथी, भाजपा बाबा गोरखनाथ को कमल, मौलिक अधिकार पार्टी राधेश्याम को आटो रिक्शा, इंडियन नेशनल कांग्रेस बृजेश कुमार को पंजा, आम आदमी पार्टी हषवर्धन को झाडू, निर्दल शिव मूर्ति को एयर कंडीशनर चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये।

274-बीकापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रिटर्निंग आफिसर्स अनुराग प्रसाद द्वारा बसपा सुनील को हाथी, राष्ट्रीय भागीदार पार्टी हजारी लाल को टाईप मशीन, भाजपा अमित सिंह चैहान को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस अखिलेश यादव को पंजा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधु द्विवेदी को बाल और हँसिया, अपना दल बलिहारी पार्टी दिशा पटेल को अंगूठी, आम आदमी पार्टी सुनील कुमार को झाडू, सपा फिरोज खाॅ उर्फ गब्बर को साइकिल, मौलिक अधिकार पार्टी जंग बहादुर को आटो रिक्शा, निर्दल भूपेन्द्र प्रताप को अलमारी, जन अधिकार पार्टी राजकुमार को गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये है।

275-अयोध्या विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रिटर्निंग आफिसर्स राजकुमार शुक्ला द्वारा भाजपा वेद प्रकाश गुप्ता को कमल, सपा तेज नारायण पांडेय को साइकिल, बसपा रवि प्रकाश को हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस रीता को पंजा, आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी को बल्लेबाज, कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया सूर्यकांत पांडेय को बाल और हँसिया, आम आदमी पार्टी शुभम श्रीवास्तव को झाडू, मौलिक अधिकार पार्टी संजय कुमार को आटो रिक्शा, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी रमेश कुमार चौबे को बांसुरी, जन अधिकार पार्टी राजेश कुमार को गैस सिलेंडर को चिन्ह आवंटित किये गये हैं।

276-गोसाईगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रिटर्निंग आफिसर्स संदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा भाजपा आरती तिवारी को कमल, सपा अभय सिंह को साइकिल, आम आदमी पार्टी आलोक द्विवेदी को झाडू, बसपा राम सागर को हाथी, लोक तांत्रिक किसान मोर्चा सविता पटेल को कांच का गिलास, विकासशील इंसान पार्टी वेद प्रकाश निषाद को आदमी व पाल युक्त नौका, कांग्रेस शारदा देवी पंजा, निर्दल सर्वेश कुमार को बल्ला चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये हैं।

27 फरवरी को अयोध्या में होगा मतदान

आगामी 27 फरवरी को जनपद अयोध्या में ओपन होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी चहल कदमी शुरू कर दी है जिस कड़ी में-जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने संयुक्त रुप से विधानसभा अयोध्या के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

अधिकारीद्वय ने विधानसभा अयोध्या के प्राथमिक विद्यालय तिहुरा, मतदेय स्थल चन्द्रबली इंटर कालेज सिरसिंडा, मतदेय स्थल प्रा0वि0 राजेपुर, मतदान केन्द्र बच्चूलाल इंटर कालेज पूरा बाजार तथा मतदान केन्द्र प्रा0वि0 देवगढ़ का निरीक्षण कर उक्त मतदान केन्द्रों के समस्त बूथों पर मतदान को सकुशल निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु तैयारियों का जायजा लिया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story