TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Election 2022: प्रभु श्रीराम की नगरी में मतदान के लिए तैयारियां पूरी, पांचवें चरण में अयोध्या की सभी सीटों पर होगा मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। श्रीराम की नगरी अयोध्या में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होगा। इस दिन अयोध्या समेत प्रदेश के 10 जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

Bishwajeet Kumar
Published By Bishwajeet KumarWritten By NathBux Singh / Krishna
Published on: 22 Feb 2022 9:35 PM IST
UP Assembly Election 2022
X

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

UP Election 2022 : प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) का सनातम धर्म में काफी महत्व है। लेकिन 1990 के उत्तरार्ध के बाद इसकी महता सियासत में भी काफी बढ़ गई। विशेषकर देश के सबसे सूबे उत्तर प्रदेश की सियासत एक वक्त इसके इर्द गिर्द घुमने लगी। वर्तमान में बीजेपी के ताकतवर होने के बाद अय़ोध्या एक बार सियासी रूप से काफी महत्वपूर्ण हो चला है। यही वजह है कि यहां पर होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Assembly elections) पर सबकी नजर है। वहीं निर्वाचन आयोग भी इसे भली भांति समझ रहा है। लिहाजा पांचवे चरण (fifth phase voting) यानि 27 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुका है।

अयोध्या के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटें

अयोध्या जिले में कुल 1850774 मतदाता है, जिसमें 982745 पुरूष मतदाता, 867896 महिला मतदाता तथा 133 तृतीय श्रेणी मतदाता है। जिले में कुल 2168 मतदान स्थल है, जिसमें 10 महिला बूथ, 79 मॉडल बूथ व 429 संवेदनशील बूथ है। अयोध्या जिले के अंतर्गत पांच विधानसभा सीटें आती हैं। आइए पांचों विधानसभा सीटों में प्रशासन द्वारा मतदान को लेकर तैयारियों को क्रमवार समझते हैं-

1- रूदौली - 271 विधानसभा रूदौली क्षेत्र (Rudauli Assembly constituency) में कुल 337729 मतदाता है, जिसमें 179278 पुरूष, 158413 महिला, 38 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। यहां कुल 404 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जिनमें 2 महिला बूथ, 20 मॉडल बूथ भी शामिल हैं।

2. मिल्कीपुर - 273 मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र (Milkipur Assembly Constituency) में कुल 357659 मतदाता है, जिसमें 189901 पुरूष, 167757 महिला, 01 ट्रांसजेंडर मतदाता है। यहां 460 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जिनमें 2 महिला बूथ, 20 मॉडल बूथ भी शामिल हैं।

3. बीकापुर - 274 बीकापुर विधानसभा क्षेत्र (Bikapur Assembly Constituency) में कुल 379634 मतदाता है, जिसमें 200849 पुरूष, 178775 महिला, 10 ट्रांसजेंडर मतदाता है तथा 427 मतदान स्थल में 2 महिला बूथ, 06 माॅडल बूथ बनाये गये है।

4. गोसाईगंज - 276 गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र (Gosaiganj Assembly Constituency) में 394220 मतदाता है, जिसमें 210030 पुरूष, 184159 महिला, 31 ट्रांसजेंडर मतदाता है तथा 463 मतदान स्थल में 2 महिला बूथ, 20 माॅडल बूथ बनाये गये है।

5. अयोध्या - 275 अयोध्या विधानसभा क्षेत्र (Ayodhya Assembly Constituency) में कुल 381532 मतदाता है, जिसमें 202687 पुरूष, 178792 महिला, 53 ट्रांसजेंडर मतदाता है तथा 414 मतदान स्थल में 2 महिला बूथ, 13 माॅडल बूथ बनाये गये है।

मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी, नीतीश कुमार ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा समुचित व्यवस्था करने के निर्देश बूथ व्यवस्थापक को दिये गये है। उन्होंने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा नियुक्त किये गये प्रेक्षकों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मेरे तथा सम्बंधित रिर्टनिंग आफिसर्स द्वारा समय-समय पर संवेदनशील व सामान्य बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने जिले के मतदाताओं से मतदान के दिन यानि 27 फरवरी को भारी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।

भारी मतदान के लिए उठाया गया ये कदम

जिला प्रशासन द्वारा मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को मतदान स्थल तक लाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। मतदान के दिन रिकार्ड मतदान कराने के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से मतदान दिवस के दिन मतदाताओं को बूथों तक लाने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, ए0एन0एम0, रोजगार सेवक, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित समाजसेवी जो किसी राजनैतिक पार्टी से जुड़े नही है को दी गई है। 27 फरवरी को उक्त सभी कार्मिकों/सेवकों के अतिरिक्त आम नागरिकों की जिम्मेदारी है कि अपना व अपने परिवार के मतदाताओं का निर्धारित बूथों पर जाकर मताधिकार का प्रयोग करवायें और अपने क्षेत्र में जिन व्यक्तियों को मतदान केन्द्रों तक जाने में कोई भी परेशानी हो तो उनकी सहायता कर उनका भी मतदान करवायें।

गड़बड़ी होने पर यहां करें शिकायत

जिला निर्वाचन अधिकारी, नीतीश कुमार ने कहा कि यदि जिले के किसी भी मतदान बूथों पर किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन व चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाता है तो उसकी शिकायत तत्काल बूथ पर उपस्थित पीठासीन अधिकारी से, या फिर सम्बंधित विधानसभा के रिर्टनिंग आफिसर व जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम में कर सकते है। इसके लिए कण्ट्रोल रूम नम्बर- 05278-221820, 221830, 221840, 221850 एवं 221860 स्थापित किया गया है।

जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जो बीते 07 फरवरी से ही जिले में योगदान दे रहे हैं औऱ चुनाव कार्यो को अपने देखरेख में संपन्न करवा रहे हैं। चुनाव आय़ोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक इस प्रकार हैं- प्रेक्षक- शैलेंद्र शर्मा, आईआरएस, बैच-2003, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-271-रूदौली, 273-मिल्कीपुर (अजा) एवं 274-बीकापुर, प्रभाकर पी0 रंजन, आईआरएस, बैच-2012, प्रेक्षक कृपा नन्द त्रिपाठी, उजेला, आईपीएस, प्रेक्षक-271-रूदौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राजेन्द्र विजय, आईएएस, बैच-2010, मिल्कीपुर (अजा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चौथी राम मीना, आईएएस, बैच-2007, 274-बीकापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- मृत्युंजय कुमार बरनवाल, आईएएस, बैच-2013, , 275-अयोध्या विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- जगदीश के0जी0, आईएएस, बैच-2005, एवं 276-गोसाईगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- प्रवीण कुंण्डलिक पुरी, आईएएस, बैच-2011।

बता दें कि 2017 में बीजेपी अयोध्या की सभी पांचों सीटों पर जीतने में सफल रही थी। इससे पहले उसने ये कारनामा राम लहर के दौरान किया था। ऐसे में बीजेपी क्या अपने गढ़ में उस प्रदर्शऩ को दोहरा पाती है, ये फिलहाल तो भविष्य के गर्भ में है।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story