×

Bahraich News: प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरण किया प्रमाण पत्र

Bahraich News: बहराइच पहुंचे मंत्री अनिल राजभर ने योगी और मोदी सरकार की उबपलब्धियों का जमकर बखान किया।

Anurag Pathak
Report Anurag PathakPublished By Dharmendra Singh
Published on: 23 May 2021 8:45 PM IST
Bahraich News: प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरण किया प्रमाण पत्र
X

Bahraich News: जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बहराइच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कैसरगंज एवं जरवल में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा सामुदायिक शौचालयों एवं पंचायत भवनों का लोकार्पण करने के बाद वृक्षारोपण भी किया।

राजभर द्वारा कैसरगंज में 28 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र, सामुदायिक शौचालय के संचालन हेतु 6 स्वयं सहायता समूहों को चाभी एवं प्रमाण पत्र, 06 वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन एवं 4 निराश्रित महिला पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र वितरण किया। इसके अलावा उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यो के लिए 5 बैंक सखी एवं समूह सखी तथा निर्माण कार्य में 5 स्वयं सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संचालित केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान व जरूरतमंदों, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को बिना भेद-भाव के मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि आज मेरे द्वारा विकास खंड कैसरगंज व जरवल में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा विकास योजनाओं का लोकार्पण किया गया है। महिलाओं के सशक्तिकरण व आत्म निर्भर के लिए उज्जवला, जन-धन योजना, आवासीय योजनाएं, खाद्यान्न वितरण, महिला स्वयं सहायता समूह जैसी अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। आज आधी आबादी इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर आत्मनिर्भर की दिशा में आगे बढ़ रही है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबका साथ, सबका विकास के सिद्धान्त पर बिना भेदभाव के पात्र लोगों व जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहा है।
राजभर ने कहा कि जहां किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष 6000 रूपये उनके खातों में भेजा जा रहा है वहीं गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान भी समय से किया जा रहा है।


Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story