×

Bahraich Bus Accident: तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर टूरिस्ट बस पलटी, आठ यात्री घायल

Bahraich Bus Accident News: बहराइच जनपद के भिनगा से यात्रियों को ले जा रही टूरिस्ट बस लखनऊ-बहराइच मार्ग (Lucknow-Bahraich Road) पर हरचन्दा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई (Bus Accident News)। आठ यात्री घायल हो गए।

Anurag Pathak
Published on: 13 Dec 2021 4:37 PM IST
Bahraich Bus Accident News: High speed havoc, tourist bus overturned uncontrollably, eight passengers injured
X

बहराइच: टूरिस्ट बस दुर्घटना  

Bahraich Bus Accident News: जनपद बहराइच (Bahraich News) के भिनगा से यात्रियों को ले जा रही टूरिस्ट बस लखनऊ-बहराइच मार्ग (Lucknow-Bahraich Road) पर हरचन्दा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई (Bus Accident News)। जिससे बस में सवार आठ यात्री घायल हो गए। पुलिस (UP Police) ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया है। इनमें दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक बस में 48 यात्री सवार थे। सामने से आ रहे बोलेरो को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होने पर हादसा हुआ है।

बता दें कि श्रावस्ती जिला (Shravasti District) के भिनगा से प्राइवेट और सरकारी बसों का संचालन होता है। यहां पर विभिन्न प्रदेश और देश के लोग बौद्ध स्थली का भ्रमण करने आते हैं। सोमवार को टूरिस्ट बस यात्रियों (tourist bus passengers) को लेकर लखनऊ जा रही थी। बस में 48 यात्री सवार थे। जरवल रोड थाना अंतर्गत बहराइच लखनऊ मार्ग हरचन्दा मोड़ के पास बस पहुंची। तभी लखनऊ की ओर से बोलेरो आती दिखी।

बोलेरो को बचाने के प्रयास में स अनियंत्रित होकर पलट गई

बस चालक ने बोलेरो को बचाने का प्रयास किया। तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार आठ यात्री घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद (Community Health Center Mustafabad) पहुंचाकर भर्ती कराया।

दुर्घटना में आठ लोग घायल हो गए- सीओ कमलेश सिंह

सीओ कमलेश सिंह (CO Kamlesh Singh) ने बताया कि बस हादसे में कैसरगंज थाना क्षेत्र के बढ़ौली गांव निवासी अल्हाज अहमद (35) पुत्र अलमुद्दीन, श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली अंतर्गत बनकटवा गांव निवासी कमरुद्दीन (40) पुत्र अल्लामा हुसैन, लौकीपुरवा गांव निवासी वसीम (25) अख्तर हुसैन और फखरुद्दीन (37) अल्लामा, लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र के खरगापुर गांव निवासी गुलाब (45) पत्नी श्री राम, लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र के अफजल (57) पुत्र मोहम्मद शरीफ समेत आठ लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती गया है। सीओ के मुताबिक वसीम और अफजल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

बस में सवार थे 48 यात्री

एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया कि भिनगा से लखनऊ जा रही टूरिस्ट बस में 45 यात्री सवार थे। बस के परमिट और अन्य कागजातों की जांच की जा रही है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story