×

Bahraich News: अब रात 10 बजे तक मिलेगी कोरोना वैक्सीन की खुराक, जिला चिकित्सालय में बना टीकाकरण केन्द्र

Bahraich News: कोरोना की वैक्सीन (vaccination) की डोज अब रात दस बजे तक लगाई जाएगी

Anurag Pathak
Published on: 30 Oct 2021 11:19 PM IST
District hospital
X

जिला चिकित्सालय के आपातकाल की फाइल तस्वीर (फोटो-न्यूजट्रैक)

Bahraich News: यदि आपको कोविड टीकाकरण (covid vaccination) करवाने के लिए समय नहीं मिल रहा है तो अब आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी टीकाकरण करवा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सुविधा देते हुए रात 10 बजे तक टीकाकरण करने के लिए एक बूथ (vaccination center) बनाया है जहां पर जिले के लोग अब अपनी सुविधा के अनुसार रविवार छोड़कर कभी भी पहुंचकर टीकाकरण करवा सकते हैं। केंद्र पर कोवाक्सिन और कोविशील्ड दोनों का टीका लगवा सकते हैं।

कोरोना संक्रमण पर अंकुश के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन चलाया जा रहा है। अब तक जिले के 23.5 लाख लोगों को टीका से आच्छादित किया गया है। इनमें 18 लाख लोगों को पहली डोज का टीका लगा है। जबकि 5.5 लाख लोगों को पहली और दूसरी डोज का टीका लगा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया कि जिलेवासी अब रात को 10 बजे तक अपनी सुविधा के अनुसार कोविड का टीकाकरण करवा सकते हैं। इसके लिए जिला चिकित्सालय में कोविड टीकाकरण बूथ बनाया गया है। इस बूथ पर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक 18 वर्ष से ऊपर उम्र के महिला पुरुष पहुंचकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं।

सीएमओ ने बताया का यह बूथ सोमवार से शनिवार तक रात दस बजे तक एक्टिव रहेगा। यहां पर कोवीशील्ड (Cowishield) व कोवैक्सीन दोनों वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। चाहे पहली खुराक हो या दूसरी। सभी प्रकार के लोग कभी भी यहां पहुंचकर खुराक ले सकते हैं। उन्होने कहा कि प्रायः यह देखा गया है कि नौकरी पेशा लोग काम के चक्कर में कोरोना का टीका लगवाने के लिए समय नहीं निकाल पाते। ऐसे लोगों को यह कहना है कि कोरोना का टीका बेहद जरूरी है और ऐसे लोगों के लिए ही यह सुविधा शुरू की गई है। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने जिले के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कोरोना वैक्सीन लगवाने की बात कही है।

यहां लगवा सकते हैं टीका

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर जयंत कुमार ने बताया कि मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज (Medical college), ट्रामा सेन्टर, महिला अस्पताल के अलावा 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर संचालित होता है। प्रतिदिन स्वास्थ्य केंद्र जाकर लोग निःशुल्क टीका लगवा सकते हैं।

25 लाख लोगों को लगना है टीका

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कुल 25 लाख लोगों को टीका लगाया जाना है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए रविवार को छोड़कर सभी दिन टीकाकरण किया जा रहा है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story