TRENDING TAGS :
Barabanki Bus Accident: बाराबंकी सड़क हादसे में घायलों की कैसी है स्थिति? परिजन इस नंबर पर कॉल कर ले सकते हैं जानकारी
KGMU के ट्रामा सेंटर हेड डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि एक्सीडेंट में घायल हुए 11 मरीज़ों को ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है।
लखनऊ: बाराबंकी जिले के रामसनेही घाट थानांतर्गत मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसे (Barabanki Road Accident) में 19 लोगों की जान चली गई। जबकि बीस व्यक्ति घायल हैं। घायलों में ग्यारह लोगों को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर (KGMU Trauma Center) में भर्ती किया गया है। जिनका हाल जानने के लिए प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह, आशुतोष टंडन व महेंद्र नाथ सिंह पहुंचे।
केजीएमयू के ट्रामा सेंटर हेड डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि 'बाराबंकी बस एक्सीडेंट में घायल हुए ग्यारह मरीज़ों को ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। जिसमें से एक को हेड इंजरी, दो को ऑर्थो इंजरी और एक मरीज़ को स्पाइन इंजरी की समस्या हुई है।'
डॉ. संदीप तिवारी ने भर्ती हुए मरीज़ों के परिजनों हेतु मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जिस पर कॉल कर वह पेशेंट की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।
ये है मोबाइल नंबर:- 8887019133, 9453004209
आपको बता दें कि यह सड़क दुर्घटना अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर कल्याणी नदी के पुल के पास हुआ। जहां एक यात्रियों से खचाखच भरी वोल्वो बस बिगड़ी खड़ी हुई थी, जो कि हरियाणा-बिहार जा रही थी। इसे पीछे से ट्रक ने टक्कर मारा और हादसा हो गया।
बता दें कि इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। बाराबंकी प्रशासन (Barabanki Administration) ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों का इलाज, मृतकों के पोस्मार्टम करवाकर सभी को उनके गृह जनपद भेजने की व्यवस्था कर दी है। जिला प्रशासन के इस सेवाभाव से पीड़ित अभिभूत दिखे और जमकर प्रशंशा की।
घर जा रहे यात्रियों (Passengers) ने बताया कि जिस समय से हादसा हुआ है उसी समय से पुलिस और प्रशासन ने उनका ध्यान रखना शुरू कर दिया और खाने पीने से लेकर इलाज तक उन्हें बिना मांगे मिल रहा था और अब वापस घर जाने के लिए बस की व्यवस्था भी अपने खर्च पर करके दी है।