×

Barabanki News: शाहनवाज हुसैन ने विरोधियों पर किया तंज, कही ऐसी बात

शाहनवाज हुसैन ने विरोधी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा व बसपा का समय चला गया है। यूपी में कमल को ही खिलने रहने दीजिए।

Sarfaraz Warsi
Report Sarfaraz WarsiPublished By Deepak Raj
Published on: 3 Aug 2021 9:45 PM IST
Shahanwaj hussain criticise cong, sp, and BSP
X

भाजपा नेता व बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन

Barabanki News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता , बिहार सरकार के मन्त्री और भाजपा के सबसे बड़े मुस्लिम चेहरे के रूप में विख्यात सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने आज विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। सदन की कार्यवाही नही चलने देने का मन बना चुके विपक्ष द्वारा साइकिल मार्च पर चुटकी लेते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि साइकिल की हवा निकल चुकी है, रिम टेढ़ा हो चुका है, हाथी घर बैठ चुका है और कटे हुए पंजे से खून रिसने लगा है इस लिए उत्तर प्रदेश कमल के फूल की तरह खिला है इसे खिला रहने दीजिए।


प्रसिद्ध सूफी सन्त हाजी वारिश अली शाह की दरगाह पर शाहनवाज हुसैन


प्रसिद्ध सूफी सन्त हाजी वारिश अली शाह की दरगाह पर आज बिहार सरकार के मन्त्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन चादर चढ़ाने पहुँचे। शाहनवाज हुसैन बिहार सरकार में उद्योग मन्त्री है और उत्तर प्रदेश के उद्योगों का बारीकी से अध्ययन कर रहे है। इसी क्रम में वह आज बाराबंकी में बन रहे फ़ूड पार्क का अवलोकन करने पहुँचे थे। दरगाह से बाहर निकलते ही शाहनवाज हुसैन विपक्ष पर हमलावर हो गए और सपा, बसपा और काँग्रेस को नींद से जागने वाली पार्टी करार दिया। सपा, बसपा को झूँठ और फरेब वाली पार्टी करार देते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर सपा ने काफी भ्रम फैलाया और अब उन्हें वैक्सीन चाहिए।

शाहनावाज ने विरोधियों पर जमकर बोला हमला

वैक्सीन समाजवादियों, बसपाईयों और कांग्रेसियों को भी लगेगी क्यों कि यह विकास की वैक्सीन है। विपक्ष द्वारा सदन न चलने देने और लगातार उसमें बाधा बन कर आज साइकिल मार्च निकालने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि साइकिल की हवा निकल चुकी है, रिम टेढ़ा हो चुका है, हाथी घर बैठ चुका है और कटे हुए पंजे से खून रिसने लगा है इस लिए उत्तर प्रदेश की जनता कमल के फूल की तरह खिल रही है इसे खिलने दीजिए। योगी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी समाप्त हुई है तो निवेशक भी यहाँ आने लगे है अबकी बार फिर योगी जी बहुमत की सरकार बनाएंगे।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story