×

Barabanki News: वरिष्ठ अधिवक्ता के पुत्र की 50 लाख फिरौती के लिए हत्या

Barabanki News: 50 लाख की फिरौती के अपहृत किये गए बाराबंकी के सीनियर अधिवक्ता के बेटे की हत्या कर दी गई।

Sarfaraz Warsi
Report Sarfaraz WarsiPublished By Monika
Published on: 15 Oct 2021 2:17 PM IST
Crime News
X

50 लाख फिरौती के लिए हत्या

Barabanki News: बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) एक बार फिर मात खा गई। 50 लाख की फिरौती (50 lakh firoti) के अपहृत किये गए बाराबंकी के सीनियर अधिवक्ता के बेटे की हत्या (Barabanki Senior Advocate son murder) कर दी गई। अधिवक्ता का पुत्र संदिग्ध हालत में कॉलेज से लौटते वक्त लापता (lapata) हुआ था। अपहरणकर्ताओं ने युवक के बड़े भाई को फोन कर मांगी थी 50 लाख की फिरौती। इसी दौरान अपहरणकर्ताओं ने युवक की हत्या कर दी। इस बीच पिता की तहरीर पर हरकत में आई पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (aaropi giraftar) । इन्हें शहर के लखपेड़ाबाग स्थित एक कमरे से पकड़ा गया है। ये मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के फतेहाबाद में रहने वाले वकील बीएल गौतम का है जिनके बेटे आशुतोष गौतम की हत्या की गई है। इस घटना से अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story