×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Barabanki News: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, बस- ट्रक की टक्‍कर में 14 की मौत, 30 से ज्यादा घायल, देखें घायलों की पूरी सूची

बाराबंकी में डबल डेकर बस और ट्रक की टक्कर हुई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। वहीं, हादसे के घायलों की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम का नंबर 9454417464 जारी किया गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 7 Oct 2021 10:06 AM IST (Updated on: 7 Oct 2021 10:59 AM IST)
Barabanki Road Accident Kisan Path Barabanki Bus and truck collision nine people died barabanki police rushed to the spot
X

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा। 

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दिल्ली से बहराइच जा रही बस और दूसरी ओर से आ रहे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना (Barabanki Road Accident) में 14 बस यात्रियों की मौत हो गयी है। घटना में करीब 30 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से कई यात्रियों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। हादसे के घायलों की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम का नंबर 9454417464 जारी किया गया है। इस नंबर पर हादसे से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


बस और ट्रक को काटकर निकाले घायल

गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे दिल्ली से बहराइच जा रही टूरिस्ट बस देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर बबुरी गांव के पास पहुंची। सामने से आ रहा एक ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और बस को टक्कर मार दी। टक्‍कर के दौरान रफ्तार इतनी तेज थी कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना की सूचना पाते ही भारी संख्या में पुलिस बल और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा।

बस और ट्रक को काटकर घायलों को निकाला गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्‍टरों ने 14 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में रहमान (42) पुत्र निजामुद्दीन निवासी आलापुर बाराबंकी के अलावा किसी अन्‍य यात्री की अभी तक शिनाख्‍त नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंचे डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों को 2- 2 लाख और घायलों को 50 हजार सहायता की घोषणा की है। डीएम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभी तक नौ लोगों मरे हैं लेकिन 14 लोगों के शव अब तक मिल चुके हैं।

सीएम योगी ने जताया शोक (CM Yogi Tweet Barabanki Accident)

वहीं, मुख्‍यमंंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक जताते हुए मृतकों के परिवारीजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। साथ में योगी ने कहा कि इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं। वहीं, उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

कंट्रोल रूम ने जारी किया हैल्पलाइन नंबर

वहीं, हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बाराबंकी के जिलाधिकारी डीएम डॉक्टर आदर्श सिंह और पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 के लगभग लोग घायल हैं। जबकि गंभीर घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि हादसे के घायलों की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम का नंबर 9454417464 जारी किया गया है। इस नंबर पर हादसे से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

घायलों की सूची

1- यासमीन (28) पुत्री इब्बन निवासी नंदीपुर थाना कैसरगंज बहराइच

2- शादाब 5 वर्ष पुत्र मेराज नंदीपुर थाना कैसरगंज बहराइच

3- सिराज अहमद 45 पुत्र मोहम्मद मोहसिन ग्राम पट्टी थाना कैसरगंज बहराइच

4- सदील (28) पुत्र रफी अहमद निवासी एहतशाम पुर थाना कैसरगंज बहराइच

5- रहमत पुत्र अली उद्दीन निवासी कंडेला थाना कैसरगंज बहराइच

6- चंदू (55) पुत्र रमजान हजूर पुर बहराइच

7- लक्ष्मण चौहान 24 पुत्र राधेश्याम निवासी लोनयन पुरवा नकटा थाना कटरा बाजार गोंडा

8- इतर (35) पत्नी अनिसुर रहमान निवासी पट्टी कैसरगंज बहराइच

9- प्रवेश (18) पुत्र समयदीन निवासी लाला पुरवा थाना कैसरगंज बहराइच

10- अदनान (20) पुत्र रईस अहमद निवासी बहराइच थाना हुजूरपुर बहराइच

11- जगत राम (21) पुत्र बाबादीन निवासी फत्तापुर कला टिकैतनगर बाराबंकी

12- हामिद (21) पुत्र शहीदुर रहमान निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच

13 -जरीन (5) पुत्री अनिसुर रहमान निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच

14 - शाहिदा (5) पुत्री जावेद निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच

15- आसिम पुत्र मोहम्मद सलीम नागेश्वर नाथ मंदिर बाराबंकी

16- विशाल पांडे (21) पुत्र बुधराम निवासी कटका थाना हुजूरपुर बहराइच

17- अब्दुल हसन (35) पुत्र निजामुद्दीन पुरैनी कैसरगंज बहराइच

18- तालुकदार (32) पुत्र रामफल निवासी हरवा टांडा थाना हुजूरपुर बहराइच

19- अलख राम 28 पुत्र गंगाराम निवासी बरगदी कोट थाना करनैलगंज गोंडा

20- अनंतराम (58) पुत्र भैरव दिन निवासी निंदूरा थाना कटरा बाजार गोंडा

21- पवन कुमार (28) पुत्र स्वर्गीय नन्हे निवासी कुर्मिन परवलिया थाना करनैलगंज गोंडा

22- शारदा (33) पत्नी राजेश खरगूपुर गोंडा

23- तरुण कनौजिया पुत्र राजेश खरगूपुर गोंडा

24- मनीष कुमार (20) पुत्र अरुण निवासी जगतपुर कटरा बाजार गोंडा

25- राजेश कुमार कनौजिया (35) पुत्र शाहिद राम निवासी खरगूपुर गोंडा

26- राहुल (19) पुत्र पट्टे लाल निवासी धनराजपुर जरवल रोड बहराइच



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story