×

Barabanki News: कार और ई रिक्शा में जोरदार भिड़ंत, तीन छात्राएं हुईं गंभीर रूप से घायल

Barabanki News: छुट्टी के दिन भी स्कूल खोल कर छात्र छात्राओं को बुलाकर परेशान करने का काम किया जा रहा था । इसी दौरान तीन छात्राएं सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

Sarfaraz Warsi
Report Sarfaraz WarsiPublished By Monika
Published on: 17 Jan 2022 1:36 PM IST
road accident news
X

कार और ई रिक्शा में जोरदार भिड़ंत (photo : social media )

Barabanki News: शासन के निर्देश द्वारा बाराबंकी (Barabanki) के जिलाधिकारी ने इस कड़ाके की ठंड से छात्र छात्राओं को बचने के लिए स्कूलों की छुट्टी (school ki chutti ) घोषित की है। वही बाराबंकी के शिक्षा क्षेत्र सिद्धौर के कोठी कस्बे में मौजूद बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (Bal Vikas Vidya Mandir Inter College) में खुलेआम आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए आए दिन देखा जा रहा है। जहां छुट्टी के दिन भी स्कूल खोल कर छात्र छात्राओं को बुलाकर परेशान करने का काम किया जा रहा था ।

आपको बता दें, की स्कूलों में तो छुट्टी बोल दी गई है लेकिन कोविड-19 वैक्सीनेशन (covid-19 vaccination) का काम चल रहा है । छात्र छात्राओं को स्कूल प्रबंधक वैक्सीन के लिए बुला सकते हैं, लेकिन पढ़ाई ऑनलाइन (Online class ) ही होगी। साफ निर्देश दिए जा चुके हैं इसके बावजूद भी कुछ स्कूल वाले अपनी मनमानी कर रहे हैं। वैक्सीन के बहाने छात्र छात्राओं को बस्ता लेकर बुलाते हैं। इसी दौरान उनकी पढ़ाई भी करवाते हैं।

आज सुबह जब कुछ बच्चे घर से स्कूल के लिए ई रिक्शा में बैठकर निकले, इसी दौरान कार सवार ने ई रिक्शा वाले को जोरदार टक्कर मार दी। ई रिक्शा से विद्यालय आ रही तीन छात्रा सड़क दुर्घटना (Road accident ) में गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिन का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी में चल रहा है । एक की हालत नाजुक बताई जा रही है ।

होगी कार्यवाही

बता दें कि तीनों छात्राएं मंझियावा गांव की रहने वाली है । जो बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने आ रही थी। जब इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शासन के द्वारा छुट्टी घोषित की गई है, लेकिन उसके बाद भी नियमों की धज्जियां उड़ाने का काम बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोठी करता है। इसके ऊपर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल है कि बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक शासन के आदेशों का पालन क्यों नहीं करते है। इससे पहले भी निर्धारित छुट्टी घोषित होने के बाद भी बच्चों को छुट्टियां नहीं दी जाती है। जो कई बार इस संबंध में खबर भी प्रकाशित हुई है। अब देखना यह है कि इस पर जिला प्रशासन क्या संज्ञान लेता है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story