×

Barabanki News Today: बाराबंकी शराबी सर्जन नशे में करता है पेशेंट का इलाज, महिला मरीजों को अंदर बुलाकर कसता है फब्तियां

Barabanki News Today: बाराबंकी जिले के जिला अस्पताल के ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में सर्जन डॉक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो भयंकर नशे में धुत्त नजर आ रहा है।

Sarfaraz Warsi
Report Sarfaraz WarsiPublished By Chitra Singh
Published on: 3 Dec 2021 11:48 AM IST
Doctor viral video
X

नशेड़ी डॉक्टर (फोटो- न्यूज ट्रैक)

Barabanki News Today: बाराबंकी का स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बार यह जिला अस्पताल के ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट (Orthopedic Department, District Hospital) में तैनात एक डॉक्टर की करतूतों की वजह से सुर्खियों में है। दरअसल यहां के एक ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर (orthopedic surgeon doctor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो भयंकर नशे में धुत्त नजर आ रहा है। वहीं ओपीडी में इनको दिखाने आये मरीजों आरोप है कि डॉक्टर साहब रोजाना नशे में धुत्त होकर देखते हैं। साथ ही महिला मरीजों ने भी डॉक्टर साहब पर फब्तियां कसने जैसे कई गंभीर आरोप लगाये हैं।

मरीजों का कहना है कि डॉक्टर साहब वैसे तो सभी को खिड़की के अंदर से ही देखते हैं, लेकिन जब कोई लड़की आती है, तो उसे बाकायदा अंदर बुलाकर देखते हैं और उससे आपत्तिजनक बातें भी करते हैं। आरोप है कि नशेड़ी डॉक्टर ने अपने साथ अनाधिकृत रूप से एक शख्स को भी अंदर बैठा रखा है, जो बिना किसी डिग्री के बाकायदा एक डॉक्टर की तरह मरीजों को देख रहा है और पर्जे पर दवा भी लिख रहा है। अस्पताल में नशेड़ी डॉक्टर की बेफिक्री का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों का कहना है कि पहले भी इन डॉक्टर के खिलाफ ऐसी शिकायतें आ चुकी हैं। अब वह डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं।

पूरा मामला बाराबंकी जिले के जिला अस्पताल से जुड़ा है। जहां रोजाना दूर-दूर से लाखों मरीज डॉक्टरों को दिखाने आते हैं। ऐसे में मरीजों को देखने वाला डॉक्टर ही नशे में धुत्त हो तो उसका इलाज कैसा होगा, इसका भगवान ही मालिक है। ऐसा हम इसलिये कह रहे हैं, क्योंकि जिला अस्पताल के ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में तैनात सर्जन डॉक्टर वीके चौधरी रोजाना नशे में मदमस्त होकर ओपीडी में मरीजों को देखते हैं। यहां तक कि डॉक्टर साहब नशे में ही मरीजों का ऑपरेशन भी कर देते हैं।

डॉक्टर (फोटो- न्यूज ट्रैक)

वायरल वीडियो में डॉक्टर साहब साफ नशे में धुत्त नजर आ रहे हैं। डॉक्टर साहब नशे में इतना धुत्त हैं कि वे सही से चल भी नहीं पा रहे। वह नशे में मरीजों से बात भी नहीं कर पा रहे। ओपीडी में बाहर मरीज डॉक्टर साहब का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन डॉक्टर साहब नशे की हालत में मदमस्त होकर झूम रहे हैं। ऐसे में वहां मौजूद किसी शख्स ने डॉक्टर साहब का वीडियो बना लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आरोप है कि नशेड़ी डॉक्टर ने अपने साथ अनाधिकृत रूप से एक शख्स को भी अंदर बैठा रखा है, जो बिना किसी डिग्री के बाकायदा एक डाक्टर की तरह मरीजों को देख रहा है और पर्चे पर दवा भी लिख रहा है। वहीं जब नशेड़ी डॉक्टर से बात करने की कोशिश की गई तो वह वहां से भागने लगा और कुछ देर बाद गायब हो गया। वहीं अस्पताल के साथी डॉक्टर भी नशेड़ी डॉक्टर की इस हरकत से परेशान हैं। उनका कहना है कि डॉक्टर रोज नशे में रहते हैं, जिसके चलते उन्हें परेशानी होती है। यानी कुल मिलाकर नीचे से लेकर ऊपर तक सभी को डॉक्टर के इस रवैये की जानकारी है, लेकिन वह कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।

वहीं वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिये जब जिला अस्पताल में ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट की ओपीडी में आये मरीजों से बात की गई तो उनका कहना है कि डाक्टर साहब आये दिन नशे में धुत्त होकर देखते हैं। मरीजों ने आरोप लगाया कि चाहे जितना गंभीर मरीज हो, डॉक्टर साहब खिड़की के अंदर से ही देखते हैं। लेकिन अगर कोई लड़की उनको दिखाने आ जाये, तो नशे की हालत में भी डॉक्टर उसे अंदर बुलाकर देखते हैं।

वहीं महिला मरीजों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर अंदर बुलाकर जब उन्हें देखते हैं, तो उन पर फब्तियां कसते हैं और आपत्तिजनक बातें भी करते हैं। एक महिला मरीज ने तो यहां तक आरोप लगाया कि डॉक्टर साहब नशे की हालत में ही उसका ऑपरेशन कर रहे थे। जब उसे पता चला तो वह घबराई और किसी तरह से उसने ऑपरेशन करवाया।

नशेड़ी डॉक्टर की इस करतूत पर जब हमने बाराबंकी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मिलने के लिये समय नहीं दिया। फिर जब हमने उनकी अनुपस्थिति में जिला अस्पताल का कामकाज देख रहे डॉक्टर राजेश कुशवाहा से बात की तो उन्होंने भी कहा कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के संज्ञान में मामला लाया जायेगा। वहीं बाराबंकी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामजी वर्मा ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। ओपीडी में शराब पीकर बैठना बहुत ही आपत्तिजनक है। जांच के बाद डाक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story