TRENDING TAGS :
Barabanki: भाजपा विधायक की चुनाव से पहले आई शामत, विरोध में लगाए पोस्टर, लिखा- मोदी-योगी से बैर नहीं, शरद अवस्थी की खैर नहीं
ताजा मामला बाराबंकी जिले की रामनगर विधानसभा सीट के माधवपुरवा गांव से जुड़ा है, जहां भाजपा विधायक शरद कुमार अवस्थी के खिलाफ ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए ना सिर्फ गांव में भाजपा विधायक के खिलाफ पोस्टर चस्पा कर दिए बल्कि विधायक को चुनाव में वोट ना देने की बात कही है।
Barabanki: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एक तरफ जहां सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है, सभी अपनी-अपनी सरकार बनाने के दावे ठांक रहे हैं। वहीं इस बीच भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक इन दिनों अपनी ही पार्टी की फजीहत करा रहे हैं। दरअसल चुनाव से पहले बाराबंकी जिले में एक भाजपा विधायक के बहिष्कार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
जहां ग्रामीणों ने गांव की कई दीवारों पर मोदी-योगी से बैर नहीं, शरद अवस्थी की खैर नहीं और भाजपा को जिताना है तो वर्तमान विधायक को हटाना है, के पोस्टर चस्पा कर भाजपा विधायक का विरोध कर रहे हैं। वहीं बीजेपी विधायक के खिलाफ गांव में लगे पोस्टरों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
भाजपा विधायक के खिलाफ पोस्टर चस्पा
ताजा मामला बाराबंकी जिले की रामनगर विधानसभा सीट के माधवपुरवा गांव से जुड़ा है, जहां भाजपा विधायक शरद कुमार अवस्थी के खिलाफ ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए ना सिर्फ गांव में भाजपा विधायक के खिलाफ पोस्टर चस्पा कर दिए बल्कि विधायक को चुनाव में वोट ना देने की बात कही है।
ग्रामीणों ने गांव की सभी दीवारों पर मोदी-योगी से बैर नहीं, शरद अवस्थी की खैर नहीं और भाजपा को जिताना है तो वर्तमान विधायक को हटाना है, के पोस्टर चस्पा कर भाजपा विधायक शरद कुमार अवस्थी के बहिष्कार की घोषणा की है।
वहीं बीजेपी विधायक शरद कुमार अवस्थी के खिलाफ गांव में लगे पोस्टरों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीण वर्तमान विधायक का विरोध करते नजर आ रहे हैं।
विधायक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन
रामनगर विधानसभा क्षेत्र के माधवपुरवा गांव में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाजपा विधायक शरद कुमार अवस्थी के खिलाफ गांव की गली और दीवारों पर पोस्टर चस्पा करते बहिष्कार की घोषणा कर दी है। ग्रामीण विधायक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान विधायक शरद अवस्थी चुनाव से पहले वोट मांगने आया करते थे लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह कभी भी इस क्षेत्र में नहीं आये।
इनका कहना है कि भाजपा विधायक ने पिछले 5 साल में यहां कोई विकास कार्य नहीं कराया जिससे ग्रामीण काफी गुस्से में हैं इसलिए हमने भाजपा विधायक शरद अवस्थी के खिलाफ आवाज बुलंद की है। उनका कहना है कि मोदी-योगी से बैर नहीं, शरद अवस्थी की खैर नहीं और भाजपा को जिताना है तो वर्तमान विधायक को हटाना है। इनका कहना है कि यह हमारा नारा है और हम इस नारे पर अटल रहेंगे।