×

Black Fungus: KGMU में पिछले 24 घंटों में 6 रोगी हुए भर्ती, शनिवार को नहीं मिले एक भी मरीज

लखनऊ के अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मामलों में कमी देखी गई। पिछले 24 घण्टों में KGMU में कोई मरीज़ नहीं भर्ती हुआ है।

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By Ashiki
Published on: 17 July 2021 3:00 PM GMT
Black Fungus
X

ब्लैक फंगस के मरीज की सांकेतिक तस्वीर (फोटो-सोशल मीडिया)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के अस्पतालों में म्यूकोरमोसिस (Mucormycosis) यानि ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामलों में शनिवार को कमी देखी गई। पिछले 24 घण्टों में लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) में कोई मरीज़ नहीं भर्ती हुआ है। वहीं, लोहिया अस्पताल (Lohia Hospital) से कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

अब तक 543 रोगी आए सामने

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक, अभी तक म्योकोरमोसिस अर्थात ब्लैक फंगस के 543 रोगी भर्ती अथवा परामर्श हेतु आए हैं। यह वर्तमान में भर्ती रोगियों की संख्या नहीं है, अभी तक KGMU में आये रोगियों की संख्या है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घण्टों में कोई रोगी भर्ती नहीं हुआ है। वहीं, पिछले 24 घंटों में चार मरीज़ों की शल्य चिकित्सा यानि सर्जरी की गई है। डॉ. सुधीर ने बताया कि केजीएमयू में पिछले 24 घंटों में किसी रोगी की मृत्यु नहीं हुई है। तो, पिछले 24 घंटों में छः रोगियों को डिस्चार्ज किया गया है।

लोहिया अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह के मुताबिक- पिछले एक माह से ब्लैक फंगस के एक भी मरीज़ नहीं भर्ती हुए हैं।

Ashiki

Ashiki

Next Story