×

Block Pramukh Election 2021: अम्बेडकरनगर में मतदान के दौरान विवाद की स्थिति, सपा नेता ने कहा- BJP अपनी हार से बौखला गई है

Block Pramukh Election 2021:अम्बेडकरनगर जिले के जलालपुर विकास खंड में ब्लॉक प्रमुख क्षेत्र पंचायत के लिए हो रहे मतदान के दौरान उस समय विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई

Manish Mishra
Report Manish MishraPublished By Divyanshu Rao
Published on: 10 July 2021 1:15 PM IST
Block Pramukh Election 2021
X

मतदान पेटी की प्रतीकात्मक फोटो-सोशल मीडिया

Block Pramukh Election 2021: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अम्बेडकरनगर (Ambedkar Nagar) जिले के जलालपुर विकास खंड में ब्लॉक प्रमुख क्षेत्र पंचायत के लिए हो रहे मतदान के दौरान उस समय विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई जब सपा विधायक सुभाष राय क्षेत्र पंचायत सदस्यों को साथ लेकर मतदान केंद्र पर जाने का प्रयास करने लगे। सुभाष राय को जब वहां मौजूद पुलिस बल ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा कि जब भाजपा के लोग क्षेत्र पंचायत सदस्यों को लेकर मतदान केंद्र के अंदर जा सकते हैं तो वे क्यों नहीं जा सकते।

अम्बेडकर नगर मतदान के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न-फोटो सोशल मीडिया

उनके इस तर्क के बावजूद जब पुलिस ने उन्हें जबरन अंदर जाने से रोक दिया तो सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गई। देखते ही देखते सपा नेता व कार्यकर्ता स्थानीय प्रशासन व सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे । उनका कहना था कि जिला प्रशासन, सरकार के इशारे पर बेईमानी करने में लगा हुआ है तथा भाजपा नेता मतदान केंद्र के अंदर जाकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों से जबरन मतदान करवा रहे हैं।

सुभाष राय ने कहा बीजेपी अपनी हार से बौखला गई है

विधायक सुभाष राय ने आगे आरोप लगाया कि भाजपा एक बार फिर अपनी हार को सामने देख बौखला गई है और उसके नेता सत्ता के सहारे अनियमितता करने में लग गए हैं। समाचार प्रेषण तक सपा नेता नारेबाजी कर रहे थे। मौके पर उप जिलाधिकारी आलोक पांडे, क्षेत्राधिकारी के के शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे। जबकि वहीं उप जिला अधिकारी का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story