×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Block Pramukh Election 2021: ब्लॉक प्रमुख चुनाव रिजल्ट, जानिए कहां कौन जीता, कौन हारा

Block Pramukh Election 2021: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में 334 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 10 July 2021 3:44 PM IST (Updated on: 11 July 2021 1:04 AM IST)
Block Pramukh Election 2021:  ब्लॉक प्रमुख चुनाव रिजल्ट, जानिए कहां कौन जीता, कौन हारा
X

Block Pramukh Election 2021: उत्तर प्रदेश में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block Pramukh Chunav 2021) के लिए मतदान के बाद अब परिणाम आ गए हैं। यूपी (UP) के 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद (Presidency) के लिए मतदान हुआ। बीजेपी ने 825 में से 735 ब्लाॅक प्रमुखों में चुनाव लड़ा था 648 सीटों पर जीत हासिल की है। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में 334 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए।

सपा ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में 100 सीटें जीतने का दावा किया है। बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) और निर्दलियों ने करीब 70 सीटों पर जीत हासिल की है। 14 जिलों में सपा खाता भी नहीं खोल पाई।

इन जिलों में सपा का नहीं खुला खाता

गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा, बदायूं, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, गौतमबुद्ध नगर, पीलीभीत, कन्नौज, बांदा, महोबा, ललितपुर, सोनभद्र जिलों की सभी ब्लाॅक प्रमुखों में बीजेपी ने जीत हासिल की है।

कन्नौज में सभी सीटें जीती भाजपा

कभी सपा का गढ़ कहा जाने वाले कन्नौज जिले में आज पूरी तरह से सपा का किला ध्वस्त हो चुका है। समाजवादी पार्टी इस बार यहां तो जिला पंचायत जीत सकी और न ही ब्लाक प्रमुख‚ इससे सपा को यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। जिले के सभी 8 ब्लाक में इस बार बीजेपी ने जीत हासित की है। जिसमें से छह ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख के पद पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। इसके बाद सभी 6 ब्लाक में निर्विरोध निर्वाचन के प्रमाण पत्र भी सौंप दिए गए। शेष दो ब्लाकों में भी आज स्थिति साफ हो गयी है जिसमें भाजपा ने जीत हासिल कर ली। सभी 8 ब्लाकों में भाजपा ने ब्लाक प्रमुख चुनाव पर पूरी तरह से जीत हासिल कर ली है।
झांसी 6 सीटों पर भाजपा का कब्जा
झांसी में बीजेपी 6 सीटों पर जीत हासिल की है। बड़ागांव, चिरगांव, मऊरानीपुर व बामौर में चुनाव में बीजेपी जीती है जबिक गुरसराय व बंगरा में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। बबीना व मोंठ में सपा ने जीत हासिल की है। जिले के 6 ब्लॉक प्रमुखों के पदों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया। मतदान के तुरंत बाद मतगणना हुई और चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए।
अयोध्या में सपा का खुला खाता
अयोध्या में 11 ब्लॉक प्रमुख के पद पर हुए चुनाव में 9 पर भाजपा की जीत हुई है। भाजपा के रुदौली, मसौदा और मवई में उम्मीदवार पहले निर्वरोध चुने गए थे। तो वहीं एक सटी पर सपा की जीत है, तो एक पर निर्दलीय प्रत्याशी की।
-हैरिंग्टनगंज ब्लॉक प्रमुख पद पर सपा के अंकुर सेन यादव की जीत।
-पूरा ब्लॉक पर भाजपा समर्थित ऊषा सिंह विजयी। बनी ब्लाक प्रमुख। 23 वोट से भाजपा के ही बागी प्रत्याशी ज्योति सिंह को हराया।*
-अमानीगंज ब्लाक पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीदेवी बनी ब्लाक प्रमुख।
-मया ब्लॉक से भाजपा समर्थित उमेश प्रताप सिंह बने ब्लॉक प्रमुख।
-तारुन ब्लॉक से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सुशीला वर्मा बनी ब्लाक प्रमुख।
-बीकापुर विकासखंड में भाजपा समर्थित उम्मीदवार दिनेश कुमार वर्मा की जीत।
- भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार प्रियदर्शी सोहावल के ब्लाक प्रमुख से जीते।
ये चुने गए निर्विरोध
-रुदौली से भाजपा की शिल्पी सिंह
-मवई से भाजपा के राजीव तिवारी
-मसौधा से भाजपा अभिषेक सिंह
-मिल्कीपुर ब्लॉक से निर्दलीय विनीता सिंह
संतकबीरनगर में भी बीजेपी का जलवा
प्रदेश के संतकबीर नगर में 9 ब्लाकों में 6 भाजपा के ब्लाक प्रमुख जीते हैं जबकि पर 1 सपा का और दो पर निर्दल प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। सेमरियावा ब्लाक में सपा की महिला प्रत्याशी मजहरूननिशा ने बीजेपी प्रत्याशी बिनु त्रिपाठी को हराया।

सीतापुर में सिर्फ तीन सीट पर सपा की जीत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में ब्लाक प्रमुख के चुनाव में बीजेपी को जबरदस्त सफलता मिली है। सीतापुर के 19 ब्लॉकों में से बीजेपी ने 15 ब्लॉकों पर जीत दर्ज की है। वहीं समाजवादी पार्टी को महज 3 सीटों से ही संतोष करना पड़ा जबकि जिले की कसमंडा सीट पर नामांकन के दिन हिंसक घटना होने के बाद यह सीट संवेदनशील बनी हुई थी। इस कसमंडा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बीजेपी समर्थित प्रत्याशी को करारी शिकस्त दी है।
वहीं मछरेहटा ब्लाक की सीट पर 2 पूर्व मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर थी। इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है जबकि मछरेहटा ब्लॉक में कांटे की टक्कर होने पर बीजेपी प्रत्याशी को 1 वोट से जीत मिली। इस सीट पर सपा प्रत्याशी की 1 वोट से हार हुई। यहां धौरहरा सांसद रेखा वर्मा की प्रतिष्ठा दांव पर थी जबकि पहला ब्लाक में बीजेपी और समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर हुई। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की 1 वोट से हार हुई और सपा प्रत्याशी की 1 वोट से जीत हुई।
लखनऊ
-चिनहट ब्लॉक ब्लाक प्रमुख चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी उषा यादव की जीत, यहां सपा दूसरे नंबर पर रही जबकि भाजपा तीसरे नंबर पर।
-मोहनलालगंज में भाजपा प्रत्याशी विन्धेश्वरी शुक्ल ब्लाक प्रमुख पद पर जीता हासिल की है।
-लखनऊ में 7 सीटें भाजपा ने जीती
सीतापुर
-यहां पर 15 सीटों पर भाजपा की जीत हुई, तो वहीं सपा ने तीन सीटें जीती हैं। एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया है

गाजीपुर

गाजीपुर में भाजपा ने 16 सीटों में से 11 पर जीत हासिल की है जबकि सपा को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत हो रहे ब्लाॅक प्रमुख का चुनाव गाजीपुर जनपद में शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। इस दौरान चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन के तरफ.से पुख्ता इंतजाम किया गया था। गाजीपुर जनपद के पुरे 13 ब्लाकों पर वोटिंग सुबह ग्यारह बजे से शुरू हुई जो शाम तीन बजे तक चली। गाजीपुर जनपद में 16 ब्लाक हैं जिसमें तीन ब्लाकों पर पहले ही प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चूके थे।

सदर ब्लाक से भाजपा की ममता यादव

जखनियां से बीजेपी की इंदु देवी

मरदह ब्लाक से बीजेपी की सीता सिंह

मनिहारी ब्लॉक से बीजेपी की मुन्नीलाल

सादात ब्लाक से केवली देवी भाजपा

मोहम्मदाबाद ब्लाक से अवधेश राय भाजपा

करंडा ब्लॉक से सपा के आशीष यादव

जमानिया से निर्धन व सपा समर्थित मनीषा

भदौरा से नरगिस खातून निर्दल सपा समर्थित,

सैदपुर ब्लॉक से हीरा यादव भाजपा

भावर कोल ब्लॉक से निर्विरोध श्रद्धा राय भाजपा, देवकली ब्लॉक से सपा की माधुरी, बाराचवर ब्लॉक से बृजेंद्र सिंह भाजपा, कासिमाबाद ब्लाक से मनोज गुप्ता भाजपा, बिरनो ब्लॉक से भाजपा के राजन सिंह ने चुनाव जीता।

गोंडा में 14 सीटों पर खिला कमल

गोंडा जिले के 16 विकास खंडों में मुजेहना विकासखंड को छोड़कर प्रमुख पद के लिए 15 सीटों पर शनिवार को संपन्न हुए चुनाव में 14 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना कब्जा जमाया है, जबकि एक सीट पर सपा ने जीत हासिल की है। ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर 15 सीटों में सिर्फ 4 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे थे। अन्य 11 सीटों पर प्रमुख विपक्षी दल सपा द्वारा कोई प्रत्याशी न उतारे जाने से इन सीटों पर सिर्फ भाजपा उम्मीदवार का नामांकन होने के कारण 11 प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए।

गाजियाबाद

मुरादनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी की जीत
अम्बेडकर नगर
ब्लाॅल प्रमुख चुनाव में भाजपा की करारी हार, छह में से एक पर ही मिली जीत
सिद्धार्थनगर
-इटवा ब्लॉक से पूर्व विधानसभा अध्य्क्ष माता प्रसाद पांडेय की पत्नी सूर्यमती पांडेय 34 वोट से चुनाव जीतीं।
बस्ती
-बहादुरपुर से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार निर्विरोध ।
-कुदरहां से भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार निर्विरोध
-कप्तानगंज ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश देवी निर्विरोध
-हर्रैया से भाजपा प्रत्याशी विकास कुमार निर्विरोध।
-सल्टौआ गोपालपुर ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी गीता देवी निर्विरोध
-बनकटी ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी मेवाती निर्विरोध
-परसरामुपर ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी शान्तिदेवी निर्विरोध
-रामनगर ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी यशकान्त सिंह निर्विरोध।
-विक्रमजोत ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार सिंह निर्विरोध।
-गौर ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कान्ती शुक्ला निर्विरोध।
-बस्ती सदर विकासखंड से भाजपा प्रत्याशी राकेश कुमार निर्विरोध।
-साऊंघाट ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी अभिषेक कुमार निर्विरोध।
-रुधौली ब्लॉक से निर्दल प्रत्याशी अनूप चैधरी जीते।
-दुबौलिया ब्लॉक में सपा प्रत्याशी गीता यादव जीते।
फतेहपुर

-मौली ब्लॉक- बीजेपी सुशीला सिंह 69 पाकर जीती व सपा से पूनम 5 वोट मिले कुल वोट 79।

-देवमई ब्लॉक- बीजेपी समर्पित अपनादल सोनम पटेल 49 से जीती व सपा से रमाकांत 6 वोट पाकर हारे।

-खजुहा ब्लॉक-बीजेपी से सुनीता 52 से जीती व सपा आरती 35 वोट पाकर हारी 3 वोट इनवैलिड कुल 90 वोट।

--असोथर ब्लॉक- बीजेपी शत्रुघ्न निषाद 63 वोट पाकर जीती व निर्दलीय सुमनपाल 8 वोट पाकर हारी 5 इनवैलिड कुल 76 वोट।

-धाता ब्लॉक-सपा प्रदीपिका सिंह 44 वोट से जीती व बीजेपी से सोहनलाल 43 वोट पाकर हरे दो निर्दलीय शिव चंद्र व हादिका बेगम को कोई वोट नही मिला 2 वोट इनवैलिड कुल 89 मत।

-विजयीपुर ब्लॉक- बीजेपी से नेहा द्विवेदी 64 वोट पाकर जीती व सपा से शिया देवी 30 वोट पाकर हारी कुल 94 मत।

-मलवां ब्लॉक - बीजेपी शीशी सिंह 95 वोट से जीती व सपा सुनीला सिंह 3 वोट पाकर हारी 1 वोट 1 वोट इनवैलिड।

-तेलियानी ब्लॉक-बीजेपी पुष्प देवी 46 वोट से जीती व सपा से आशा देवी 24 वोट पाकर हारी व निर्दलीय से मंजू देवी को 1 वोट कुल 71 मत।

-हस्वा ब्लॉक- बीजेपी से विकास पासवान 70 वोट से जीती व सपा से संगीता देवी 28 वोट पाकर हारी 1 इनवैलिड।

-बहुआ ब्लॉक-बीजेपी से संतोष पासवान 72 वोट पाकर जीती सपा से गंगा देवी 8 वोट से हारी 2 इनवैलिड 3 वोट नही पड़े ।

-भिटौरा ब्लॉक- बीजेपी से अमित तिवारी 90 वोट से जीती व सपा से रेनू सिंह 12 वोट पाकर हारी 1 इनवैलिड।

-हथगांव ब्लॉक-बीजेपी से मन भावन शास्त्री 67 वोट से जीती व सपा से कृष्ण कुमार यादव 27 पाकर हरे

रायबरेली
-ऊचाहार ब्लाक से निर्दलीय सत्यभामा मौर्य की हुई जीती
-छतोह ब्लाक से निर्दलीय संगीता देवी 7 वोट से जीती।
-सताव ब्लाक से बीजेपी के आशुवेंद्र सिंह की जीत
-लालगंज ब्लाक से सपा की शिवानी सिंह जीती
-सरेनी ब्लाक से निर्दलीय जयप्रकाश सिंह जीते
-खीरो ब्लाक से बीजेपी के अनिल कुमार जीते।
-रोहनिया से सपा प्रत्याशी राकेश कुमार जीते।
-अमवां से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की मां वैशाली सिंह जीती
- राही ब्लाक से निर्दलीय धर्मेंद्र बहादुर यादव निर्दलीय जीते।
- हरचंदपुर ब्लाक से एमएलसी के बेटे बीजेपी प्रत्याशी पीयूष सिंह जीते।
-सलोन ब्लाक से बीजेपी की अंजू कुशवाहा जीती।
- डलमऊ से बीजेपी के शिवराम रावत जीते।
-शिवगढ़ ब्लाक में बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच टाइ हुवा चुनाव।
-बछरावां से अमन वर्मा बीजेपी से निर्विरोध
-महराजगंज से राम कुमार बीजेपी प्रत्यासी निर्विरोध
-डीह से मिथलेश बिजेपी प्रत्याशी निर्विरोध
-दीन शाह गौरा सविता मौर्या बीजेपी से निर्विरोध स्वामी प्रसाद मौर्या की बहू।
-जगतपुर से दल बहादुर सिंह बीजेपी प्रत्यासी निर्विरोध।
इटावा
-बढ़पुरा ब्लाक से भाजपा प्रत्याशी गणेश राजपूत जीते
-बरसेहर ब्लॉक से शिवपाल समर्थक दिलीप यादव बब्लू जीते
-जसवंतनगर से शिवपाल सर्मथक अंजली यादव निर्विरोध निर्वाचित
-ताखा से शिवपाल समर्थक प्रीति यादव निर्विरोध निर्वाचित
-चकरनगर से सपा प्रत्याशी सुनीता यादव की जीत,
-सैफई से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की भाभी मृदुला यादव निर्विरोध निर्वाचित
-महेवा से सपा प्रत्याशी बबिता दोहरे जीती
-भर्थना से सपा प्रत्याशी विनोद दोहरे की जीत
आगरा में भाजपा की क्लीन स्वीप, सभी सीटों हुई जीत
-एत्मादपुर से इति सिंह
-खंदौली से आशीष कुमार
-अकोला से रविन्द्र सिंह
-बिचपुरी से ममता दिवाकर
-फतेहपुर सीकरी से मंजू चाहर
-अछनेरा से गायत्री देवी
-खेरागढ़ से अनिल कुमार
-सैयां से मंजू देवी त्यागी
-जगनेर से वीरेंद्र सिंह
-शमशाबाद से गिरजा देवी
-फतेहाबाद से प्रियंका गुर्जर
-बाह से लाल सिंह
-पिनाहट से सत्यवीर सिंह
-जैतपुर कला से राधा देवी
-बरौली अहीर से उत्तम सिंह
मीरजापुर में 12 ब्लाक प्रमुख पद में 9 पर बीजेपी, 1 पर अपना दल और 2 ब्लाक पर निर्दलीय की जीत
मीरजापुर में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिह के द्वारा विभिन्न विकास खण्डों में प्रमुख क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के लिये मतदान एवं मतगणना कार्य का निरीक्षण किया गया। इसके साथ जहां पर कमी पाई वहां के जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने विजयी प्रत्याशियो को बधाई देते हुये प्रमाण पत्र प्रदान किया।
-लालगंज ब्लाक- जयंत कुमार-बीजेपी
-पटेहरा ब्लाक-गरिमा सिंह-अपना दल
-राजगढ़ ब्लाक -गजेंद्र प्रताप सिंह-बीजेपी
-कोन ब्लाक-मीनाक्षी सिंह-बीजेपी
-मझवा-दिलीप सिंह-बीजेपी
-हलिया- देवी-बीजेपी
-जमालपुर-मंजू सिह-बीजेपी
-पहाड़ी ब्लाक-इंद्र बहादुर पांडेय-बीजेपी
-नारायणपुर ब्लाक-चंद्र प्रकाश सिह-बीजेपी
-सीखड़ ब्लाक-छत्रपति सतेंद्र कुमार सिंह-बीजेपी
-छानबे-सुमन सिह-निर्दल
-सिटी ब्लाक-मनोरमा देवी-निर्दल
शाहजहांपुर में सभी 15 सीटों पर बीजेपी की जीत
5 ब्लॉक में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की जीत हुई। 10 ब्लॉक में बीजेपी के प्रत्याशी निर्विरोध जीते हैं।
पीलीभीत
पीलीभीत में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को मतदान और मतगणना संपन्न हुई। यहां पर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में अपहरण जैसी खबरें सामने आईं। यहां पर मरौरी ब्लाॅक भाजपा की बागी निर्दलीय प्रत्याशी सभ्यता वर्मा ने जीत हासिल की। इसके साथ ही पूरनपुर ब्लॉक पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई। बाकी सीटों पर भाजपा की जीत हुई है।
-मरौरी ब्लॉक - सभ्यता वर्मा -निर्दलीय
-पूरनपुर ब्लॉक - कमलेश्वरी देवी -निर्दलीय
-बीसलपुर - अशोक शर्मा -भाजपा
-बरखेड़ा - राम देवी -भाजपा
-ललौरीखेड़ा- अजय सिंह गंगवार-भाजपा
-बिलसंडा - गीता देवी -भाजपा
-अमरिया ब्लॉक से भाजपा प्रत्याशी सर्वजीत सिंह छब्बा ने जीत हासिल की

मेरठ

-सरूरपुर से भाजपा के बागी मनोज चौहान की जीत, भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह को एक भी मत नहीं मिला
-जानी ब्लॉक में भाजपा के प्रत्याशी गौरव की जीत
-माछरा क्षेत्र पंचायत में अशोक त्यागी की जीत हुई
-हस्तिनापुर से भाजपा प्रत्याशी नितिन पोसवाल जीते
-मवाना पंचायत क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी गीता पायल की जीत
फिरोजाबाद
फिरोजबाद- लक्ष्मी नारायण यादव बीजेपी विजयी
शिकोहाबाद- प्रिया यादव बीजेपी विजयी
जसराना- संध्या लोधी-विधायक की पत्नी बीजेपी विजयी
अरांव- कमलेश राजपूत बीजेपी विजयी
मदनपुर- पुष्पा देवी निर्दलीय बीजेपी समर्थित विजयी
हाथवंत- सुरेश कुमार यादव-निर्दलीय विजयी
ये निर्वेरोध
एका ब्लाक- ज्योति किरण राजपूत- बीजेपी
टूण्डला ब्लाक- सतेन्द्र कुमार- बीजेपी
नारखी ब्लाक- रविता चक- बीजेपी
संतकबीरनगर
खलीलाबाद- प्रमिला देवी -बीजेपी
मेंहदावल- पुष्पा देवी - बीजेपी
बेलहर-भूपेंद्र सिंह -बीजेपी
बघौली- सरिता देवी- बीजेपी
नाथनगर- रामबृक्ष - बीजेपी
सेमरियावां- महजरुन्निशा- सपा
सांथा- अरविंद जायसवाल- बीजेपी
पौली- राम मिलन यादव- निर्दलीय
हैंसर- जयंत्रा देवी - निर्दलीय
बुलंदशहर: 16 सीटों में से 11 सीटों पर भाजपा जीती है जबकि 5 पर निर्दलीय प्रत्याशियों का कब्जा
बुलंदशहर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। निर्वाचित हुए ब्लॉक प्रमुखों को डीएम रविन्द्र कुमार ने शनिवार को प्रमाण पत्र दिए। प्रमाण पत्र लेने के बाद पुलिस सुरक्षा में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों को उनके घरों तक पहुंचाया गया। उधर नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों की जीत की खुशी प्रमाण पत्र मिलने के बाद और अधिक बढ़ गई।
-सदर ब्लॉक से निर्दलीय प्रत्याशी शमा परवीन की जीती
-दानपुर ब्लॉक से निर्दलीय प्रत्याशी आनंद कुमार जीते हैं।
-चना ब्लॉक से निर्दलीय प्रत्याशी ललिता चौहान जीती है।
-सिकंदराबाद ब्लॉक से निर्दलीय प्रत्याशी आशा भाटी जीती हैं।
-शिकारपुर ब्लॉक से भाजपा के पंकज सिंह जीते हैं।
-बीबी नगर ब्लॉक से भाजपा की रजनी सिरोही जीतीं।
-अगौता ब्लॉक से भाजपा की रेनू चौधरी जीती हैं।
-गुलावठी ब्लॉक से निर्दलीय प्रत्याशी नेहा यादव निर्विरोध निर्वाचित हुईं।
-अनूपशहर ब्लॉक से भाजपा के अतुल कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए।
-अरनिया ब्लॉक से भाजपा के सुरेंद्र निर्विरोध निर्वाचित हुए।
-ऊंचा गांव ब्लॉक से भाजपा की माया शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुई।
-खुर्जा ब्लॉक से भाजपा की मोनिका सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुईं।
-जहांगीराबाद ब्लॉक से भाजपा की संगीता सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुईं।
-डिबाई ब्लॉक से भाजपा की रेखा देवी निर्विरोध निर्वाचित हुईं।
-पहासू ब्लाक से भाजपा की दिवा रानी निर्विरोध निर्वाचित हुईं।
-लखावटी ब्लॉक से भाजपा के ईश्वर मावी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
गोंडा
ब्लाॅक प्रमुख चुनाव में14 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है जबकि एक सीट पर सपा की जीत हुई है।
फर्रुखाबाद
नवाबगंज से निर्दलीय अनीता रंजन
मोहम्मदाबाद से भाजपा समर्थित अमित दुबे
शमशाबाद से भाजपा की सुषमा वर्मा,
कमालगंज से भाजपा की शकुंतला देवी,
राजेपुर से भाजपा के डॉ. पल्लव सोमवंशी
कायमगंज से भाजपा की अनुराधा दुबे
बढ़पुर से भाजपा की सावित्री देवी कठेरिया
झांसी
बड़ागांव ब्लॉक से बीजेपी की रचना राजपूत जीती।
चिरगांव ब्लॉक से भाजपा के राज कान्तेश ने जीत हासिल की।
मऊरानीपुर ब्लॉक में भाजपा के आनंद सिंह परिहार जीते।
बबीना ब्लॉक से सपा समर्थित बबिता यादव जीती।
मोंठ ब्लॉक से सपा की प्रभा देवी जीतीं।
बंगरा ब्लॉक से भाजपा की भारती आर्या।
गुरसराय ब्लॉक से भाजपा की पदमा टीकाराम पटेल निर्विरोध निर्वाचित।
कानपुर देहात
अकबरपुर-बीजेपी प्रत्यासी आशीष मिश्र विजयी घोषित
मैथा -सपा प्रत्याशी अनुपम सिंह विजयी घोषित।
राजपुर-निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कटियार विजयी घोषित।
मलासा -निर्दलीय प्रत्याशी स्वतंत्र पासवान विजयी घोषित।
रसूलाबाद-बीजेपी प्रत्यासी राधा दुबे विजयी घोषित।
सरवनखेड़ा -निर्दलीय प्रत्यासी उर्वशी चंदेल विजयी घोषित।
डेरापुर -बीजेपी प्रत्याशी रूबी दुबे विजयी घोषित।
झींझक-बीजेपी प्रत्याशी रानी देवी विजयी घोषित।
अमरौधा - बीजेपी प्रत्यशी प्रमिला कटियार विजयी घोषित।
संदलपुर-बीजेपी प्रत्याशी राहुल तिवारी विजयी घोषित।
सहारनपुर में भी भाजपा की विजय
सहारनपुर में जनपद में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा ने 11 में से 8 सीटों पर अपना परचम फहराया जबकि 2 सीटों पर भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई जबकि केवल एक सीट बसपा के खाते में गई। देवबंद ब्लॉक सीट पर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई। सपाइयों ने धरना प्रदर्शन कर प्रशासन पर सत्ता के दबाव में भाजपा उम्मीदवार को विजयी बनाने का भी आरोप लगाया।

कुशीनगर में भाजपा ने जीती 8 सीटें

कुशीनगर में शांतिपूर्ण माहौल में आज छः स्थानों पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए हुए मतदान और फिर मतगणना के बाद भाजपा ने चार सीटों पर अपनी जीत दर्ज की, अपनी प्रतिष्ठा से जुड़ी दो सीटों पर सपा भी कब्जा जमाने में सफल रही। कसया और रामकोला में सपा समर्थित प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। कसया में रीना यादव और रामकोला में दिग्विजय सिंह को जीत मिली।
मंत्री स्वामी प्रसाद के दोनो प्रत्याशी जीते
भाजपा के चार प्रत्याशियों में विशुनपुरा में भाजपा के विंध्यवासिनी श्रीवास्तव को 66 मत और सपा के वीरेंद्र यादव को 56 मत मिले। चार मत अवैध पाए गए। मुख्यालय पडरौना की सीट पर भाजपा ने ही कब्जा जमाया। जीत दर्ज करने वाले भाजपा समर्थित आशुतोष सिंह बहुगुणा ने 147 वोट पाया जबकि सपा समर्थित दुलारी देवी को महज 16 मत ही मिल सके।
भाजपा सांसद के पुत्र भी जीते
भाजपा सांसद के पुत्र शशांक दुबे के मैदान में होने के कारण सबसे चर्चित सीट खड्डा में लड़ाई एकतरफा दिखी। भाजपा प्रत्याशी शशांक दुबे ने कुल मत 84 में से 78 मत प्राप्त किया। सपा प्रत्याशी भगवान दयाल को सिर्फ छः मत पाकर संतोष करना पड़ा।

औरैया में कौन जीता

औरैया में चार सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है, तो वहीं एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीता है। बिधूना ब्लाक खंड के क्षेत्र के अंतर्गत समाजवादी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली जिसमें मतगणना के दौरान दोनों ही प्रत्याशियों को 41-41 वोट मिले। एक वोट पर दोनों पार्टी के प्रत्याशियों में कहासुनी भी हुई। वहीं जिला प्रशासन द्वारा मामले की जानकारी पर पहुंचे जिला अधकारी सुनील कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने मामले का निस्तारण

करते हुए भाजपा प्रत्याशी गीता सिंह के पक्ष में एक वोट को कर दिया। समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी रचना सिंह सेंगर ने आरोप लगाया कि चुनाव भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि सत्ता जीती है और उन्हीं के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा यह कार्य किया गया है।

-एरवाकटरा में निर्दलीय प्रत्याशी जीता।

-अजीतमल में भाजपा समर्थित प्रत्याशी रजनीश पांडेय उर्फ अवनीश पांडे की हुई जीत।

-अछल्दा में भाजपा के शरद राणा जीते।

-सहार ब्लॉक में भाजपा के आकाश की हुई जीत।

-बिधूना ब्लाक में भाजपा की गीता की हुई जीत।

चन्दौली में सपा जीती एक सीट

जिले के सदर, नियामताबाद, सकलडीहा, चहनियां और बरहनी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ब्लाॅक प्रमुख पद के लिए चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। मतदान के दौरान ब्लाक परिसर में बीडीसी सदस्यों के अलावा किसी अन्य को जाने नहीं दिया गया, फिर भी ब्लाक आस पास दिनभर गहमा गहमी का माहौल रहा। मतदान के बाद आये परिणाम में 4 ब्लॉक पर भाजपा के समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। वहीं सपा को मात्र एक सीट से संतोष करना पड़ा है। जबकि 4 सीटों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए थे। भाजपा ने 8 और सपा ने एक सीट पर जीत हासिल की है।

ब्लाकवार परिणाम

सदर

कुल मत - 98
कुल पड़े वैध मत - 91
अवैध मत- 07
सपा की छाया देवी को प्राप्त मत- 21
निर्दल रामप्रताप सिंह को प्राप्त मत- 04
भाजपा के संजय सिंह को प्राप्त मत -66 (निर्वाचित)
चहनियां
कुल मत - 104
कुल पड़े वैध मत - 103
अवैध मत- 01
श्री अक्षय यादव को प्राप्त मत- 23
श्री अरुण जायसवाल को प्राप्त मत- 80(निर्वाचित)
सकलडीहा में
कुल मत - 126
कुल पड़े वैध मत -122
अवैध मत- 02
भाजपा के अवधेश सिंह को प्राप्त मत- 117 (निर्वाचित)
सपा के संतोष यादव को प्राप्त मत- 05
बरहनी
कुल मत - 91
कुल पड़े वैध मत -89
अवैध मत- 02
सपा की चिंता देवी को प्राप्त मत- 02
निर्दल विन्दा देवी को प्राप्त मत- 02
भाजपा की सुनीता देवी- 85 (निर्वाचित)
नियामताबाद
कुल मत - 141
कुल पड़े वैध मत -134
अवैध मत- 07
सपा की कमला देवी को प्राप्त मत- 100 (निर्वाचित)
अपना दल भाजपा गठबंधन की नीलम देवी को प्राप्त मत- 34
बाराबंकी ब्लॉक प्रमुख चुनाव रिजल्ट
कुल 15 सीटे
बीजेपी
पूरेढ़लाई
दरियाबाद
सिद्धौर
हैदरगढ़
रामनगर
हरख
देवा
बनीकोडर
सपा
त्रिवेदीगंज
सिरौली गौसपुर
बंकी
मसौली
निंदुरा
सूरतगंज
निर्दलीय
फतेहपुर
प्रतापगढ़ ब्लाक प्रमुख रिजल्ट
कुल ब्लाक- 17
बीजेपी- 07
जनसत्ता दल- 04
कांग्रेस- 03
सपा- 00
अन्य- 03
निर्विरोध- 06 ब्लाक
मतदान- 11 ब्लाक
सिद्धार्थनगर
सपा
-बांसी ब्लॉक से सपा प्रत्याशी नीलम यादव की जीत।
-इटवा ब्लॉक से सपा प्रत्याशी सूर्यमती पांडेय जीती।
बीजेपी
-जोगिया से बीजेपी प्रत्याशी सावित्री देवी जीतीं।
-शोहरतगढ़ ब्लॉक से बीजेपी प्रत्याशी प्रीति यादव जीतीं।
-डुमरियागंज से बीजेपी प्रत्याशी मानती त्रिपाठी जीतीं।
-भनवापुर ब्लॉक से बीजेपी प्रत्याशी शशिकला ओझा जीतीं।
-खेसरहा ब्लॉक से बीजेपी प्रत्याशी पुष्पा जीतीं।
-बढ़नी ब्लॉक से बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी चौधरी जीतीं।
-नौगढ़ ब्लॉक से बीजेपी की रेनू मिश्रा जीतीं।
निर्दलीय
लोटन से आशीष सिंह निर्दलीय जीते।
निर्विरोध
उस्का ब्लॉक, मिठवल ब्लॉक, खुनियांव ब्लॉक से निर्विरोध बीजेपी से 3 प्रत्याशी जीते।
बर्डपुर से अपना दल प्रत्याशी नीलम चौधरी निर्विरोध जीतीं।
कुल ब्लॉक -14
बीजेपी 10 ब्लॉक में जीते
सपा 2 ब्लॉक जीते
अपना दल 01 ब्लॉक जीते
निर्दलीय 01 ब्लॉक जीते ।











\
Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story