×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Block Pramukh Election 2021: आज की ताजा खबर, पढ़ें ब्लॉक प्रमुख चुनाव से जुड़ी सभी खबरें

Block Pramukh Election 2021: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख (UP Block Pramukh Elections) के चुनावों को लेकर हंगामा मचा हुआ है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 9 July 2021 9:10 PM IST (Updated on: 10 July 2021 2:04 AM IST)
Block Pramukh Election 2021
X

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती पुलिस (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Block Pramukh Election: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख (UP Block Pramukh Elections) के चुनावों को लेकर हंगामा मचा हुआ है। गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रदेश के कई जिलों में जमकर बवाल हुआ।

झांसी, सीतापुर, बुलंदशहर, सोनभद्र, अंबेडकरनगर समेत कई जिलों में नामांकन के दौरान हाथापाई और फायरिंग तक हुई है। इस दौरान हुई अलग-अलग में कई लोग घायल हो गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कई बीडीसी सदस्यों का अपहरण तक लिया गया। Newstrack पर एक साथ पढ़िए कहां-कहां पर हुई ऐसी घटनाएं...

अमेठी में सात ब्लाकों में ही होगा चुनाव

ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव हेतु छ ब्लाक प्रमुखों के निर्विरोध चुने जाने से अब सात ब्लाकों में ही चुनाव होगा। इसके साथ ही सत्ता के दुरुपयोग और प्रशासन की निष्पक्षता पर भी सवाल उठने लगे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्यों को धमकाने और प्रत्याशियों को पर्चा ना भरने देने की चर्चा जिले में खूब चल रही है। मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है।अमेठी जनपद में कुल 13 ब्लाक के लिए प्रमुखों का चुनाव दस जुलाई को होना हैं जिसमें छः विकास खण्ड क्षेत्रों में एक ही प्रत्याशी का नामांकन होने से सीटे निर्विरोध हो गई हैं। वहीं शेष सात ब्लाक प्रमुखों के लिए दस जुलाई को मतदान होगा। निर्विरोध निर्वाचित होने वालों में जगदीशपुर से अंजली सिंह लगातार चौथी बार निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनी हैं। यह बाहुबली राजेश विक्रम सिंह की पत्नी है। वहीं गौरीगंज से रूमा सिंह व मुसाफिरखाना से नीतू सिंह ने दूसरी बार निर्विरोध जीत दर्ज की है। इनकी जीत का श्रेय सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को जाता है। इनके चुनाव की कमान राकेश सिंह के हाथ में थी।
अमेठी से ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा उम्मीदवार मंजू मौर्य ने निर्विरोध जीत दर्ज की। इनका चुनावी मैनेजमेंट पूर्व प्रमुख घनश्याम चौरसिया देख रहे थे। वहीं जामो में सियासत पर रियासत भारी पड़ गई पूर्व एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह समर्थित प्रत्याशी पूनम कुमारी निर्विरोध निर्वाचित हो गईं। यहां भाजपा ने अपना उम्मीदवार ही नहीं उतारा था। वहीं सिंह पुर से अंकित पासी निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सात विकास खण्ड क्षेत्रों में शनिवार को मतदान होगा जिसमे संग्रामपुर, भेटुआ,भादर,शाहगढ़, बाजार शुकुल,बहादुरपुर और तिलोई है।

बुलंदशहर के गुलावठी में सपा समर्थित नेहा यादव का ब्लॉक प्रमुख बनना तय

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा की गुटबाजी मुखर होने लगी है और गुटबाजी के चलते अपने ही भाजपा प्रत्याशियों की नैय्या डुबोने में लगे हैं। गुलावठी ब्लाक प्रमुख पद के भाजपा प्रत्याशी किरन पाल ने कार्यकर्ताओं की गुटबाजी के चलते अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे अब सपा समर्थित नेहा यादव का निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनना तय हो गया है।
यूपी में ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में भगवा लहराने के लिए सत्तारूढ़ सरकार का खेला काम नहीं कर रहा। विरोधी दल के प्रत्याशियों को रोकने के लिये अनेक रोड़े अटकाकर खेला शुरूकर दिया गया, यही नहीं बुलंदशहर के गुलावठी ब्लाक प्रमुख पद के 2 प्रत्याशियों के खिलाफ तो एक बीडीसी सदस्य को अगवा कर बंधक बनाने का मामला भी दर्ज कराया गया जिसके बाद अगवा बीडीसी सदस्य का वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव में हो रहे खेले का खुलासा हुआ। मगर चुनाव में भाजपा के खेल भाजपा के ही कार्यकर्ता बिगड़ने पर जुट गए हैं। भाजपा प्रत्याशी किरनपाल सिंह तेवतिया ने बताया कि पार्टी ने टिकट तो दिया और नामांकन भी किया, लेकिन पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता साथ नहीं दे रहे। इन्हीं कारणों से उन्होंन अपना नामांकन वापस ले लिया।


कुशीनगर में कहीं बीजेपी सांसद की, तो कहीं पूर्व मंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर
कुशीनगर में क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए जिले में अब सिर्फ छः ब्लाकों में निर्वाचन का काम होगा। शुक्रवार को हुए नामांकन वापसी की प्रक्रिया के दौरान नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र पंचायत कार्यालय में तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया । इससे वहां भाजपा प्रत्याशी के निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बन गयी। वैसे तो छः सीटों पर चुनाव कल होगा, लेकिन अब खड्डा, रामकोला और दुदही में हो रहे चुनाव की चर्चा ही जिले में होती दिख रही है।

अम्बेडकर नगर में मुकाबला हुआ दिलचस्प

अम्बेडकर नगर में प्रमुख क्षेत्र पंचायत के चुनाव में सबसे दिलचस्प मुकाबला जलालपुर व टांडा विकासखंड में देखने को मिल रहा है। जलालपुर में भारतीय जनता पार्टी जहां त्रिकोणीय संघर्ष में फंस गई है, तो वहीं टांडा में उसका मुकाबला एक निर्दलीय प्रत्याशी से हो रहा है। हालांकि इस निर्दलीय प्रत्याशी को अब समाजवादी पार्टी ने भी समर्थन दे दिया है। जलालपुर से भारतीय जनता पार्टी की अमरावती देवी, समाजवादी पार्टी के राजेश कुमार गौतम तथा बहुजन समाज पार्टी से त्रिभुवन नाथ मैदान में हैं। यहां पर समाजवादी पार्टी से विधायक सुभाष राय के साथ-साथ सांसद रितेश पांडे व पूर्व विधायक राकेश पांडे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इन सबके बीच जलालपुर से लगातार हार का सामना कर रही भारतीय जनता पार्टी भी अपनी खोई हुई साख को वापस लाने के लिए संघर्ष कर रही है। बहुजन समाज पार्टी ने केवल जलालपुर से ही अपना प्रत्याशी उतारा है। माना जा रहा है कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव 2022 के विधानसभा चुनाव का एक रिहर्सल है।
चर्चा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सांसद रितेश पांडे के परिवार का ही कोई व्यक्ति बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी हो सकता है। ऐसे में जलालपुर में प्रमुख के पद को हासिल करना बसपा के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। भारतीय जनता पार्टी लगातार यहां चुनाव में शिकस्त खाती रही है। इस स्थिति में यहां के प्रमुख पद पर भाजपा का परचम फहराना भाजपा नेताओं के लिए नाक का सवाल बन गया है। विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने बसपा को हराकर जीत दर्ज की थी इसलिए समाजवादी पार्टी भी अपने अस्तित्व के लिए यहां संघर्ष कर रही है। साथ ही विकास खंड टांडा में पूर्व मंत्री लाल जी वर्मा ने प्रमुख पद के लिए निर्दलीय सुरजीत वर्मा पर दांव लगाया है । सुरजीत वर्मा को अब समाजवादी पार्टी ने भी समर्थन प्रदान कर दिया है। सुरजीत वर्मा का सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तेजस्वी जायसवाल से है। यह वही तेजस्वी जायसवाल हैं जिन्होंने नामांकन के दिन पूर्व मंत्री के हाथ से नामांकन पत्र छीनकर फाड़ दिया था।
एक तरफ जहां पूर्व मंत्री लालजी वर्मा बसपा से निष्कासित के बाद यहां अपनी प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ रहे हैं तो वही टांडा में विधायक संजू देवी अपने वजूद को बचाये रखने की जंग लड़ रही हैं। कमोबेश यही हाल आलापुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले रामनगर व जँहागीरगंज क्षेत्र पंचायत का भी है । यहां पर स्थानीय विधायक अनीता कमल के साथ साथ भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी की साख भी दांव पर लगी हुई है। देखना यह है कि टांडा व जलालपुर विकास खण्ड के साथ आलापुर विधानसभा क्षेत्र में ऊंट किस करवट बैठता है।

लोकतंत्र की हत्या कर रही बीजेपी: सपा

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उन्होंने कहा कि वक्त आने पर देश, प्रदेश की जनता इसका करारा जबाब देगी। पत्रकारों के सवालों का उत्तर देते हुए सपा जिला अध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बस्ती में पुलिस के संरक्षण में भाजपा के गुंडों ने मनमानी किया और ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से रोका गया। अनावश्यक रूप से स्वयं उनके ऊपर एवं पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओें पर मनगढन्त फर्जी मुकदमें दर्ज कराये गये। कहा कि समाजवादी सिपाही उत्पीड़न से नहीं डरते किन्तु भाजपा तो लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है। यह पूंछे जाने पर कि इन स्थितियों में पार्टी की अगली रणनीति क्या होगी महेन्द्रनाथ ने कहा कि सड़क से लेकर विधानसभा तक प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर संघर्ष की धार को तेज कर भाजपा द्वारा फैलायी जा रही अराजकता को समाजवादी कार्यकर्ता मुंहतोड़ जबाब देंगे।



डीएम-एसपी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

फतेहपुर जनपद के सभी ब्लाको में प्रमुख क्षेत्र पंचायत की मतदान प्रक्रिया का लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने पुलिस बल के साथ प्रमुख क्षेत्र पंचायत के कल होने वाले मतदान को लेकर को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को क्षेत्र के ब्लाक विजयीपुर, धाता, तेलियानी, मलवां एवं खजुहा का जायजा लिया। डीएम अपूर्वा दुबे ने बताया कि एआरओ को निर्देशित किया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए मतदान सम्पन्न कराया जाए। जनपद में नामांकन प्रक्रिया 11:00 बजे से अपराह्न 3 बजे होगी।




अमेठी में बीजेपी प्रत्याशी का विपक्ष के उम्मीदवार पर गंभीर आरोप

अमेठी के ब्लाक प्रमुख भेटुआ पद के प्रत्याशी भाजपा युवा नेता आकर्ष शुक्ल वा पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला के पुत्र ने प्रशासन के साथ निर्वाचन आयोग से शिकायत किया है कि भेटुआ में निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए बीडीसी सदस्यों को सुरक्षा मुहैया करायी जाय, क्योंकि विपक्ष के प्रत्याशी ने प्रशासन का उपयोग कर बीडीसी मदताओं को मुकदमों में फसाने का डर दिखा कर भयभीत कर रहे हैं। साथ साथ खरीदने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री और जिले के कदावर नेता आशीष शुक्ला भाजपा के सीनियर लीडर हैं। अमेठी सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रबल समर्थक हैं। उनके बेटे आकर्ष शुक्ला भी अमेठी के वरिष्ठ समाजसेवी हैं।

घर से बाहर न निकले लोग, वरना जाएंगे जेल: एसएसपी

झांसी में मतदान/मतगणना हेतु पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना पर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए पुलिस ने देहात सर्किल में अपने मुखबिर तैयार कर लिए हैं। यही नहीं, घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई। इन सीमाओं पर हरगतिविधियों पर खाकी नजर रखे हुए हैं। साथ ही नामांकन के समय बवाल करने वाले लोगों पर पुलिस नजर रखे हुए हैं। इनके लिए अस्थाई जेल भी बनाई गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, एसपी देहात नैपाल सिंह, समस्त सीओ, थाना प्रभारियों व उनके हमराहियों के साथ प्रमुख क्षेत्र पंचायत के पद हेतु होने वाले मतदान एवं मतगणना में लगे पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग की गई। बताया गया कि आज रात्रि से ही सम्पूर्ण लाक डाउन का पालन कराया जायेगा। यदि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से अपने घर से बाहर घूमता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध महामारी अधिनियम एवं अन्य भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेजा जायेगा । प्रमुख क्षेत्र पंचायत के पद हेतु नामांकन के दौरान हुयी अव्यवस्था के सम्बन्ध में कल दो अभियोग पंजीकृत हुये है। एक मुकदमा थाना चिरगांव लिखा गया है, जिसमें 10 व्यक्ति नामजद है तथा सैकड़ो व्यक्ति अज्ञात है तथा दूसरा मुकदमा थाना बड़ागांव में संगीन धाराओं में दर्ज किया गया है। इन अभियोग में वीडियो के आधार पर पहचान करके उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

बलिया में ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित

बलिया जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अदिति सिंह ने शुक्रवार को जिले के 8 निर्विरोध हुए ब्लॉक प्रमुखों को अपने कार्यालय में प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपने विकासखंड में विकास कार्यों को गति प्रदान करने का संदेश दिया। जिन 8 ब्लॉक के प्रमुख को प्रमाण पत्र दिया गया, उनमें भाजपा के 5 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध हुए।






Live Updates



\
Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story