×

UP Assembly में योगी बोले: ये नए भारत का नया यूपी है, विपक्ष के सहयोग से प्रदेश का बढ़ेगा मान

CM Yogi In UP Assembly: नेता सदन ने कहा, कि 'हम ढिंढोरा पीटकर अपनी उपलब्धियों को नहीं गिनाते है। जनता सब देखती है इसलिए उसने 37 सालों के बाद लगातार दूसरी बार हमें सरकार बनाने का मौका दिया है।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 27 May 2022 5:31 PM IST
cm yogi adityanath says in assembly says new india is the new uttar pradesh
X

योगी आदित्यनाथ (फोटो-सोशल मीडिया)

CM Yogi In UP Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) में आज नेता सदन और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)) ने कहा, कि 'यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। जनता से मिला जनादेश भाजपा के प्रति एक सम्मान है। राजनीतिक दलों में मतभेद हो सकते हैं, पर उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष को मिलकर काम करना होगा।' उन्होंने आगे कहा, 'अगर विपक्ष सत्ता पक्ष का सहयोग करेगा तो देश में उत्तर प्रदेश के लिए एक बेहतर संदेश जाएगा।'

नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ये बातें राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद कही। उन्होंने कहा, कि 'सत्ता पक्ष और विपक्ष की चर्चा के बाद से ही जनता के विकास के लिए रास्ता निकलता है। उन्होंने कहा, सदन की अपनी गरिमा होती है। लेकिन नेता प्रतिपक्ष की बातों से ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी चौराहे पर जनसभा हो रही हो।'

'जनता सब देखती है'

नेता सदन ने कहा, कि 'हम ढिंढोरा पीटकर अपनी उपलब्धियों को नहीं गिनाते है। जनता सब देखती है इसलिए उसने 37 सालों के बाद लगातार दूसरी बार हमें सरकार बनाने का मौका दिया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा, देश हित में हमे दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर प्रदेश को आगे ले जाना होगा।'

पुलिस विभाग में 1 लाख 54 हजार रिक्तियां भरीं

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, कि 'हमारी सरकार ने एक लाख 54 हजार पुलिस विभाग में रिक्तियों को भरने का काम किया। इसके अलावा एसएसएफ का गठन, चार पुलिस कमिश्नरेट के अलावा पुलिस थानों को बढाने का काम किया है। इसके अलावा पीएसी की 54 कंपनियों को बहाल भी किया है। अभी पीएसी की तीन महिला कंपनियों की शुरुआत हो रही है। हमारी सरकार ने लोगों में उत्तर प्रदेश के प्रति अपनी धारणा बदलने का काम किया है।

जल्द हर परिवार से एक नौकरी का कार्ड बनेगा

अपने संबोधन में सीएम ने कहा, कि 'हमारी सरकार युवाओं को मुफ्त टैबलेट बांटने का काम कर रही है। अब तक 12.5 लाख टैबलेट बांटे जा चुके हैं। हमारी सरकार में नौकरियों में भाई- भतीजावाद नहीं चलता है। अब तक पांच लाख सरकारी नौकरियों को दिया जा चुका है।' नेता सदन ने कहा, कि केन्द्र सरकार के सहयोग से स्वरोजगार केन्द्र खोले जा रहे हैं। नेता सदन ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में नौकरियों में घोटाले होते थें। लेकिन, हमारी सरकार में पारदर्शी व्यवस्था के तहत नौकरियां दी जा रही है। जल्द ही हर परिवार के एक नौजवान को नौकरी देने के लिए एक कार्ड जारी किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता न तो भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है और न ही ट्रांसफर पोस्टिंग में पड़ता है।'

119 गन्ना मिलों को कोरोना काल में भी चलाया

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2004 से 2016 तक सर्वाधिक किसानों ने आत्महत्या की है। लेकिन, हमारी सरकार ने एक लाख 73 हजार करोड़ का गन्ना भुगतान किया है। 119 गन्ना मिलों को कोरोना काल के दौरान भी चलाया गया। यही कारण है कि पश्चिमी यूपी में 58 में 46 विधानसभा सीटों को हमने जीतने का काम किया। किसान जानता है कि उसका हितैषी राजनीतिक दल कौन है। 20 से अधिक सिंचाई परियोजनाओं को पूरा कर किसानों को अतिरिक्त सिंचाई क्षमता प्रदान करने का काम किया गया है।

विपक्ष सत्य स्वीकारे

अपने एक घंटे 50 मिनट के भाषण में नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष के रवैये की आलोचना की। उन्होंने कहा, कि 'विपक्ष सत्य को स्वीकार करने की आदत डालना सीखे। क्योंकि प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास हुआ है। कोरोना काल में भी विपक्ष राजनीति करता रहा। जबकि, भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर घर जाकर जरूरतमंदों की मदद करने और भोजन आदि उपलब्ध कराने का काम किया।'

भ्रम फ़ैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी के सदस्य रविदास मेहरोत्रा ने जानना चाहा, कि 'क्या प्रदेश में पात्र गरीबों को राशन वितरण किया जा रहा है?' इस पर कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण ने सत्ता पक्ष की तरफ से जवाब देते हुए कहा, '564 करोड़ 23 लाख मीट्रिक टन राशन का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने अनुपूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि किसी का न तो राशन कार्ड निरस्त किया जा रहा है और न ही राशन कार्ड धारकों से राज्य सरकार की वसूली की कोई योजना है।' कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा, 'इस तरह का केवल भ्रम फैलाया गया है। अगर इस तरह की भ्रम फैलाने का कोई प्रमाण मिलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।'

बेरोजगार युवाओं के पलायन पर ये बोली सरकार

इसी तरह मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के संग्राम यादव तथा माता प्रसाद पाण्डेय ने संयुक्त रूप से सत्ता पक्ष से सवाल किया, कि 'प्रदेश में बेरोजगार युवाओं का पलायन रोकने के लिए सरकार ने कोई नीति बनाई है? इस पर श्रम मंत्री अनिल राजभर ने डाटा पेश करते हुए कहा, कि 'राज्य सरकार ने अब तक साढ़े चार लाख सरकारी नौकरियां को देने काम किया है। साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेलों का लगातार आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि, 2017-18 में 633, 2018-19 में 685,2019-20 में 733, 2020-21 में 869 तथा 2021-22 में 822 यानी कुल 3,742 रोजगार मेलों में पांच लाख चौहत्तर हजार 587 बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा गया है।' सत्ता पक्ष के इस जवाब से असंतुष्ट होकर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन का वाकआउट किया।

अधिकारी प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते

इसके बाद कार्यस्थगन के दौरान समाजवादी पार्टी के लाल जी वर्मा ने विधानसभा सदस्यों को अधिकारियों की तरफ से प्रोटोकॉल न दिए जाने का मामला उठाते हुए कहा, कि 'अधिकारी निरंकुश हो चुके हैं। वो एक प्रतिशत भी प्रोटोकॉल का अनुपालन नहीं करते हैं।' इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, 'इसे लेकर शासनादेश पहले ही जारी किया जा चुका है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि वह जल्द ही इसका कड़ाई से अनुपालन करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश देंगे।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story