TRENDING TAGS :
Modi Government 8 Years: केंद्र की योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ उत्तर प्रदेश को मिला- योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने कहा, 'मोदी सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल में सेवा, सुरक्षा, सुशासन और कल्याण एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। युवाओं के रोजगार से लेकर स्वावलंबन तक के प्रयास किए गए हैं।'
CM Yogi On Modi Government 8 Years : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि, मोदी सरकार ने देश की जनता के लिए सेवा, सुशासन और कल्याण के क्षेत्र में बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा, 2014 के पहले अराजकता और भ्रष्टाचार चरम पर था। गरीबी उन्मूलन के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए।' उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने जो निर्देश दिए प्रदेश उस पर आगे बढ़ रहा है। उनके मार्गदर्शन में आज देश के 135 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव आया है।'
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लखनऊ कार्यालय में बुधवार, 1 जून को पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बातें कही। उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल में सेवा, सुरक्षा, सुशासन और कल्याण एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। युवाओं के रोजगार से लेकर स्वावलंबन तक के प्रयास किए गए हैं। जिससे देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम हुए हैं।'
गरीबों को योजनाओं का लाभ मिला
योगी ने कहा, 'केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश सरकार ने पूरे कराने का काम किया है। उन्होंने योजनाओं के डाटा पेश करते हुए कहा कि केंद्र की योजनाओं का सर्वाधिक काम किया है। गरीबों को सर्वाधिक योजनाओं का लाभ मिला है।' उन्होंने कहा, कि 'महिलाओं को सशक्त बनाने का काम हुआ है। केंद्र सरकार की नीतियों से लोगों के जीवन में बदलाव आया है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, कि कोरोना काल खंड में तकनीक के सदुपयोग से डीबीटी के माध्यम से जरूरतमंदों तक सीधी मदद पहुंचाई गई।'
आवास के बहाने पिछली सरकारों को घेरा
उन्होंने कहा, 'पिछ्ली सरकारों ने कभी गरीबों को अपना सिर ढकने के लिए आवास देने के बारे में नहीं सोचा। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 01 करोड़ 22 लाख 70 हजार आवास स्वीकृत कर दिए, तो प्रदेश में 17.54 लाख आवास स्वीकृत किये गए। मुख्यमंत्री ने कहा, कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में देश में 2.55 करोड़ घरों का निर्माण हुआ तो इस दौरान प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 26.16 लाख आवास मिले।'
वंचित समाज को भी मिला घर
योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि 'कोल, मुसहर, वनटांगिया आदि वंचित समाज के लिए हमने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) शुरू की और अब तक एक लाख 08 हजार 652 परिवारों को आवास देने में सफलता पाई है।'
केवल स्वच्छता नहीं, 'नारी गरिमा' का भी प्रतीक
योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि 'स्वच्छ भारत मिशन' न केवल स्वच्छता बल्कि 'नारी गरिमा' का भी प्रतीक बना। शहरी क्षेत्रों में जहां 66.9 लाख व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों का निर्माण हुआ तो वहीं, 6.42 लाख सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण हुआ। उत्तर प्रदेश में इसी दौरान नगरीय क्षेत्र में लगभग 9 लाख व्यक्तिगत शौचालय तथा 69 हजार सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ। उन्होंने ये भी बताया, कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत देश में 11 करोड़ से अधिक व्यक्तिगत घरेलू शौचालय बने तथा 02 लाख 3 हजार 970 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण हुआ।'
'अमृत योजना', सौभाग्य योजना' से लोगों को जोड़ा
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, कि 'अमृत योजना' के अन्तर्गत पूरे देश में 60 नगरीय निकायों में लागू की गई है। हमने अब तक पेयजल की 121, सीवरेज व सेप्टेज की 59 तथा हरित क्षेत्र की 260 परियोजनाएं पूर्ण की हैं। उन्होंने कहा, वर्ष 2024 तक 'हर घर में नल' से जल उपलब्ध कराने के लिए अगस्त, 2019 में जल जीवन मिशन का शुभारम्भ किया। विन्ध्य और बुन्देलखंड क्षेत्र के 9 जिलों के सभी राजस्व ग्रामों में पेयजल दिसम्बर, 2022 तक उपलब्ध करा दिए जाएंगे। द्वितीय चरण के 66 जिलों के 33 हजार से अधिक राजस्व ग्रामों में लागू कर रहे हैं। सीएम योगी आगे कहते हैं, '3 करोड़ लोगों के पास बिजली कनेक्शन नहीं था। हमने प्रदेश में 'सौभाग्य योजना' के माध्यम से 1.41 करोड़ निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए।