×

Corona Vaccination: लखनऊ के इस अस्पताल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में लोहिया व केजीएमयू को छोड़ा पीछे

Corona Vaccination: श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल ने कोरोना टीकाकरण के मामले में सभी अस्पतालों व केन्द्रों को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।

Shashwat Mishra
Published on: 10 July 2021 6:18 PM IST
Corona Vaccination in Lucknow
X

कोरोना वैक्सीन लगवाती महिला (फाइल फोटो: न्यूजट्रैक)

Corona Vaccination: पूरे देश में उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस टीकाकरण के मामले में पहले स्थान पर है। रोजाना प्रदेश में लाखों लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। पिछले 24 घण्टों में 7 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है।

शनिवार को राजधानी लखनऊ के पार्क रोड स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल ने कोरोना टीकाकरण के मामले में सभी अस्पतालों व केन्द्रों को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। सिविल अस्पताल ने पूरे प्रदेश में एक केंद्र के रूप में सबसे ज़्यादा वैक्सीन की डोज लगाकर नया कीर्तिमान बनाया।

बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

इस संबंध में अस्पताल के नोडल अधिकारी कोविड-19 वैक्सिनेशन डॉ. एन. बी. सिंह ने कहा कि 'आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल, लखनऊ के लिए बड़े हर्ष की बात है कि हमने एक केंद्र के रूप में पूरे प्रदेश में सबसे ज़्यादा वैक्सीन लगाई हैं।'

डॉ. एनबी सिंह (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

लोहिया और केजीएमयू को छोड़ा पीछे
डॉ. एन. बी. सिंह ने बताया कि 'श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल की तरफ़ से शुक्रवार (9 जुलाई) शाम तक 66305 कोवैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है। जो राजधानी के लोहिया अस्पताल 61490 और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी 58317 से अधिक है। मैं इसके लिए अपने सभी डॉक्टरों व कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। जिन्होंने इस पूरे कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में लगे रहे। उसके बाद जब टीकाकरण का मौका आया, तब भी वह बिना रुके, बिना थमे, बढ़-चढ़कर अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वाहन करते रहे।'

पिछले 24 घण्टों में 7 लाख से अधिक लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

लोकभवन में हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया गया कि विगत 24 घंटे में 7,23,405 वैक्सीन की डोज लोगों को लगाई गई हैं। अब तक 3.68 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। इस मुद्दे पर सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैक्सीन की उपलब्धता के लिए केन्द्र सरकार से सतत संवाद बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि 'गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से लोग टीकाकरण के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। इस निःशुल्क व्यवस्था के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए।'


Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story