×

Corona Vaccination: गुरुवार को 17641 लोगों को लगी वैक्सीन, प्रदेश में 4.63 करोड़ से अधिक को लगा कोरोना टीका

Corona Vaccination: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कुल 17641 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

Shashwat Mishra
Published on: 29 July 2021 7:04 PM GMT
Corona Vaccination
X
कोरोना वैक्सीन लगवाता व्यक्ति (फाइल फोटो: न्यूजट्रैक)

Corona Vaccination: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कुल 17641 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 9643 पुरुष व 7998 महिलाओं का नाम शामिल है। वहीं, ACS सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि 'प्रदेश में कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया युद्धस्तर पर संचालित है। अब तक वैक्सीन की कुल 4.63 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं।'

18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 9344 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसमें 5198 युवक व 4146 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 1273 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिसमें 723 युवक व 550 युवतियां हैं। साथ ही 115 स्वास्थ्य कर्मियों (52 पुरुष व 63 महिला) ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। तो, 54 हेल्थ केयर वर्कर्स (25 युवक और 29 युवतियां) ने दूसरी डोज़ ली।

लखनऊ वैक्सीनेशन रिपोर्ट (29 जुलाई)

• कुल 17641 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 9643 पुरुषों को व 7998 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।
• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 9344
• 18+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1273
• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़) - 115
• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 54
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़) - 58
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 182
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 2925
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1941
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 949
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 800
पिछले 24 घण्टों में 60 नए मामले

ACS सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि 'प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग तेज गति से संचालित है। विगत 24 घंटों में 2,51,287 सैंपल की जांच की गई। इसी अवधि में कोविड संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए हैं।' उन्होंने कहा कि 'प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 के बाद से कोरोना संक्रमण लगातार कमजोर हुआ है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 787 रह गई है। कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण का श्रेय मुख्यमंत्री जी की विशेष '3T' रणनीति को जाता है।'



Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story