×

Corona Vaccination: वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लेने वाले को CM हेल्पलाइन से जाएगा फोन, जानिए क्या है वजह

Corona Vaccination: जिन्होंने कोरोना का पहला वैक्सीनेशन तो करा लिया पर अब तक दूसरा वैक्सीनेशन नहीं कराया है। ऐसे लोगों को फोन कर टीकाकरण केंद्र बुलाया जाएगा।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Dharmendra Singh
Published on: 30 July 2021 10:25 PM IST
Corona Vaccination
X
कोरोना वैक्सीन लगवाता व्यक्ति (फाइल फोटो: न्यूजट्रैक)

Corona Vaccination: कोरोना संक्रमण को खत्म करने के प्रयास में जुटी राज्य सरकार अब उन लोगों के लिए चिंतित है जिन्होंने कोरोना का पहला वैक्सीनेशन तो करा लिया पर अब तक दूसरा वैक्सीनेशन नहीं कराया है। ऐसे लोगों को फोन कर टीकाकरण केंद्र बुलाया जाएगा। यह फोन कोविद कमांड सेंटर अथवा सीएम हेल्पलाइन से जाएगा।

वहीं प्रदेश के 9 जिलों में आज कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं है। इस समय प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 729 रह गई है। ऐसी स्थिति कोरोना के शुरुआती दिनों में थी। यह संतोषप्रद है कि हर दिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट होने के बाद भी, नए केस की संख्या में हर दिन गिरावट हो रही है। पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी तक आ गई है।
अलीगढ़, अमरोहा, बस्ती, एटा, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा और श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।
उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग करने वाला राज्य है। अब तक यहां 6 करोड़ 52 लाख से अधिक कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। विगत 24 घंटे में 2 लाख 44 हजार 2 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 42 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 91 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए केस की पुष्टि नहीं हुई। 55 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 20 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। इस अवधि में पॉजिटिविटी दर 0.01% रही। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। अब तक 16 लाख 84 हजार 925 से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कानपुर में विगत दिवस संक्रमित पाए गए 22 लोगों की गहन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराई गई। इनके परिजनों सहित संपर्क में आए लगभग 1,400 लोगों की कोविड टेस्टिंग कराई गई और एक भी पॉजिटिव मरीज की पुष्टि नहीं हुई। यह स्थिति बताती है कि हमारा प्रदेश कोरोना संक्रमण से सुरक्षित है। संक्रमित पाए गए सभी मरीजों के बेहतर उपचार के लिए सभी इंतजाम किए जाएं।


अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। अब तक उत्तर प्रदेश में 4 करोड़ 67 लाख 83 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन लगाए जा चुकी है। प्रदेश के 3 करोड़ 91 लाख से अधिक लोगों ने कम से कम कोविड की एक खुराक ले ली है। यह किसी एक राज्य द्वारा किया गया सर्वाधिक वैक्सीनेशन है। कोविड वैक्सीनेशन को और तेज करने की आवश्यकता है। टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया जाए।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,44,002 सैम्पल की जांच की गयी है, 1,29,324 सैम्पल आरटीपीसीआर टेस्टिंग के लिए भेजे गये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 6,52,51,336 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42 नये मामले आये हैं।
प्रदेश में विगत 24 घंटे में 91 लोग तथा अब तक कुल 16,84,925 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 729 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 440 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की संक्रमण दर 0.02 प्रतिशत से कम है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,66,292 घरों के 17,24,10,707 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया
प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में विगत 24 घंटों में 4,33,110 वैक्सीन की डोज दी गयी है। पहली डोज 3,91,85,216 तथा दूसरी डोज 75,95,764 तथा अब तक कुल 4,67,80,980 डोजें लगायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि जिन प्रदेशों में 3 प्रतिशत संक्रमण दर वाले प्रदेशों से उत्तर प्रदेश में आने वाले नागरिकों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट या कोविड टीकाकरण जरूरी है, ऐसा न होने पर उन्हें वापस किया जायेगा या आइसोलेशन में रखा जायेगा।




Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story