TRENDING TAGS :
Coronavirus: UP के लिए गुड न्यूज, 71 प्रतिशत लोगों में पाई गई एंटीबॉडी
Coronavirus: उत्तर प्रदेश में 71 प्रतिशत लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई है।
Coronavirus: कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच उत्तर प्रदेश के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं। उत्तर प्रदेश में 71 प्रतिशत लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई है। मध्य प्रदेश में सबसे अधिक 79 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी मिली है, तो वहीं दूसरे नंबर पर राजस्थान है जहां 75 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) बीते महीने देश के 11 राज्यों में सीरो सर्वे करवाया था जिसमें यह जानकारी सामने आई है। सीरो सर्वे में कहा गया है कि केरल में सबसे कम 44 प्रतिशत लोगों में ही एंटीबॉडी पाई गई है। वर्तमान में भारत के कुल नए केसों में से आधा मामला केरल से ही आ रहा है। 14 जून से 16 जुलाई के बीच सीरो सर्वे किया गया था जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार जारी किया था।
मिला जानकारी के मुताबिक, इस सीरो सर्वे में 6 से 17 साल के बच्चों को भी शामिल किया था। सर्वे में कहा गया है कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली उनमें से सिर्फ 62.3 प्रतिशत में ही एंटीबॉडी मिली है। एक डोज लेने वालों में से 81 फीसदी और वैक्सीन की दो डोज लेने वालों में से 89.90 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी मिली हैं।
यूपी में मिले 42 नए मरीज
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 02 लाख 44 हजार 02 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 42 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 91 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए केस की पुष्टि नहीं हुई। 55 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 20 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। 16 लाख 84 हजार 925 से अधिक प्रदेशवासी संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
Next Story