TRENDING TAGS :
लखनऊ में मिले 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज: चारबाग रेलवे स्टेशन पर जांच में हुआ खुलासा, मुंबई से लौटी ट्रेन में थे यात्री
Coronavirus In Lucknow : चारबाग रेलवे स्टेशन पर 11 नए कोरोना मामलों (11 New Corona Cases) की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि यह लोग मुंबई से आई ट्रेन में थे।
Coronavirus In Lucknow: राजधानी में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In Lucknow) का ग्राफ धीरे-धीरे ही सही, मगर बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में दहाई अंकों में संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं। वहीं, शुक्रवार को आई खबर ने शहरवासियों को हिला कर रख दिया। चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh Railway Station) पर 11 नए कोरोना मामलों (11 New Corona Cases) की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि यह लोग मुंबई से आई ट्रेन में थे। जिनका रेलवे स्टेशन पर बैठी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंटीजन टेस्ट किया, तो उसमें ये यात्री संक्रमित निकले।
संक्रमित मिले ग्यारह लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) भी किया गया है, जिसके नमूने केजीएमयू (KGMU) भेज दिए गए हैं। वहीं, ऐसे मामलों के मिलने से प्रशासन पर भी सवाल खड़े होते हैं कि वह बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट क्यों नहीं दिखवाता है या फिर सभी लोगों के टेस्ट क्यों नहीं कर सकते। जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन पर बैठी स्वास्थ्य विभाग की टीम को केवल 100 एंटीजन व 50 आरटीपीसीआर करने का ही अधिकार है। उन्हें ऐसे निर्देश विभाग द्वारा ही दिए गए हैं।
'करेंगे औचक निरीक्षण'
'न्यूजट्रैक' ने जब इस मुद्दे पर ACMO एमके सिंह (MK Singh) से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि 'वहां पर तीन टीमें लगाई गई हैं। सुबह 8:00-3:00 बजे, दोपहर 3:00-11:00 बजे और रात 11:00-8:00 बजे टीमें कार्य करती हैं।' उन्होंने कहा कि 'मैं आप द्वारा संज्ञान में लाए गए प्रकरण पर औचक निरीक्षण करके जांच करूंगा।'