×

Lucknow News: यूपी में कोरोना व्यवस्था के चर्चे विदेशों में, ऑस्ट्रेलियाई सांसद बोले- हमें दे दो CM योगी

उत्तर प्रदेश में कोरोना मैनेजमेंट को लेकर ऑस्ट्रेलिया के सांसद सीएम योगी के इतने मुरीद हो गए कि वह मुख्यमंत्री को अपने देश की मदद के लिए उधार मांग बैठे हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 12 July 2021 12:32 PM IST (Updated on: 12 July 2021 12:38 PM IST)
The MP of Australia became so fond of CM Yogi regarding the Corona management in Uttar Pradesh
X

यूपी में कोरोना मैनेजमेंट: ऑस्ट्रेलिया के सांसद ने सीएम योगी की तारीफ़ की: डिजाईन फोटो- सोशल मीडिया

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ी जाने वाली लड़ाई के तरीकों और फैसलों की आज दुनियाभर में तारीफ हो रही है। सीएम योगी का कोविड प्रबंधन 'ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट' फॉर्मूले की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सांसद कोरोना मैनेजमेंट को लेकर योगी आदित्यनाथ के इतने मुरीद हो गए कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने देश की मदद के लिए उधार मांग बैठे हैं। ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रेग केली ने कोरोना मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए योगी को उधार ही मांग लिया है।

बता दें कि बीते 10 जुलाई को सांसद क्रैग केली ने अपने ऑफिशियल ट्वविटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि भारत का राज्य उत्तर प्रदेश क्या किसी तरीके से अपने सीएम योगी आदित्यनाथ को हमें उधार दे सकता है, जिससे वो हमें आइवरमेक्टिन की कमी की समस्या से निकाल सकें। इसकी वजह से हमारे देश में निराशाजनक हालात पैदा हो गए हैं।

यूपी में कोरोना अस्पताल: फोटो- सोशल मीडिया

यूपी आइवरमेक्टिन के इस्तेमाल में चैम्पियन- ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग

ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग ने एक ट्वीट पर यह जवाब दिया था, जिसमें उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों के बारे में कुछ आंकड़े बताए गए। डाटा एनालिटिक्स जे चाइमी ने बीते दिनों एक डाटा साझा करते हुए ट्वीट पर लिखा था, 'पिछले 30 दिनों में भारत का 17 प्रतिशत आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 2।5 प्रतिशत मौत के मामले रहे। कोरोना के मामले भी एक प्रतिशत से कम रहे। महाराष्ट्र में भारत की 9 प्रतिशत आबादी है। यहां 18 प्रतिशत कोरोना के मामले रहे और कुल मौतों का 50 फीसदी आंकड़ा भी यहीं से रहा है। महाराष्ट्र भारत का फार्मा हब है और यूपी आइवरमेक्टिन के इस्तेमाल में चैम्पियन।'

यूपी में कोरोना टेस्ट: फोटो- सोशल मीडिया

ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली ने मुख्यमंत्री योगी को मांगा उधार

ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली इस डाटा के बाद योगी आदित्यनाथ के इतने प्रशंसक हो गए कि उन्होंने मुख्यमंत्री को उधार देने की मांग कर डाली। हालांकि क्रैग केली की इस मांग पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी उन्हें निराश नहीं किया है। क्रैग केली के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जवाब दिया गया है।

यूपी के सीएम ऑफिस की ओर से ट्वीट में लिखा गया, 'हमें आपकी मेजबानी करने और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में खुशी होगी, जिसने उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महामारी से लड़ने में मदद की। आइए हम कोविड के खिलाफ इस वैश्विक लड़ाई में मिलकर एक दूसरे का सहयोग करें।'

यूपी में कोरोना वैक्सीनेसन: फोटो- सोशल मीडिया

हम अनिश्चितकाल के लिए बंद हैं-क्रैग केली

योगी सरकार के इस जवाब पर ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने भी जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'यूपी ने कैसे आइवरमेक्टिन (दवा) को लागू किया और कोविड को हराने में इतनी बड़ी सफलता हासिल की, यह जानना एक सम्मान की बात होगी।' क्रैग केली ने ट्वीट में आगे लिखा, 'हालांकि, हमारी ऑस्ट्रेलियाई सरकार यूपी के नेतृत्व का पालन करने में असफल है। यही कारण है कि हम अनिश्चितकाल के लिए बंद हैं और मैं सिडनी छोड़ने में असमर्थ हूं।'

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story